छिंदवाड़ा: पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ बीजेपी में शामिल हो सकते हैं ऐसी अटकलें लगाई जा रही हैं। इन अटकलों को बल तब मिला जब शनिवार को कमलनाथ अपने बेटे नकुलनाथ के साथ अचानक दिल्ली के रवाना हुए। बताया जा रहा है कि दिल्ली रवाना होने से पहले छिंदवाड़ा में कमलनाथ ने एक सीक्रेट मीटिंग की थी। इस बैठक में छिंदवाड़ा कांग्रेस और कमलनाथ के खास नेता शामिल थे। शनिवार को कमलनाथ और नकुलनाथ के छिंदवाड़ा में कई कार्यक्रम थे जिन्हें अचानक रद्द कर दिया गया।
सूत्रों की मानें तो शुक्रवार रात को कमलनाथ ने शिकारपुर स्थिति अपने आवास पर कांग्रेस नेताओं के साथ सीक्रेट मीटिंग की थी। इस मीटिंग में कांग्रेस के गिने-चुने बड़े नेता ही शामिल थे। बैतूल और जबलपुर के अलावा बालाघाट से भी कुछ कांग्रेस नेता यहां पहुंचे थे। पूर्व सीएम कमलनाथ ने सभी नेताओं से चर्चा की और फिर छिंदवाड़ा दौरे को रद्द कर दिल्ली जाने का प्लान बनाया।
बैठक में कौन-कौन से नेता थे शामिल
शुक्रवार को पूर्व सीएम कमलनाथ ने छिंदवाड़ा में गोविंद राय, विश्वनाथ ओकटे, दीपक सक्सेना और सुनील जायसवाल के अलावा अरुणोदय चौबे और रामू टेकाम के साथ चर्चा की थी। इन नेताओं की बैठक के बाद बड़ा फैसला लेने के संकेत मिल रहे हैं। कमलनाथ ने भी बीजेपी में शामिल होने की खबरों से इंकार नहीं किया है।
10-12 विधायक छोड़ सकते हैं कांग्रेस का साथ
मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, कमलनाथ के साथ कांग्रेस के 10 से 12 विधायक भी कांग्रेस छोड़कर बीजेपी में शामिल हो सकते हैं। हालांकि यह अटकलें केवल मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार हैं। कमलनाथ के कई समर्थक नेताओं ने अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल में भी बदलाव किया है। बताया जा रहा है कि कमलनाथ के समर्थन में छिंदवाड़ा जिले के सभी विधायक आ सकते हैं।
लोकसभा चुनाव से हो सकता है बड़ा सियासी खेल
लोकसभा चुनाव के लिए बीजेपी-कांग्रेस ने तैयारियां तेज कर दी हैं। कमलनाथ को लेकर कहा जा रहा है कि वह लोकसभा चुनाव को देखते हुए अपना पाला बदल सकते हैं। हालांकि जीतू पटवारी ने कहा कि कमलनाथ कांग्रेस कभी छोड़ेगे यह सपने में भी नहीं सोचा जा सकता है।
‘हम तो कांग्रेस के सिपाही हैं’,-विधायक सतीश सिकरवार
मध्य प्रदेश की राजनीति में हो रही उथल पुथल का असर ग्वालियर में भी देखने को मिल सकता है। पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ के दिल्ली पहुंचते ही ग्वालियर में कांग्रेसियों ने आनन फानन में महापौर कार्यालय पर बैठक बुलाई। जिसमें जिलाध्यक्ष, महापौर और विधायक सहीत कई पार्षद और कांग्रेसी कार्यकर्ता शामिल हुए।
ग्वालियर में महापौर कार्यालय पर आयोजित बैठक लगभग 2 घंटे से अधिक चली। इस दौरान 25 से अधिक कांग्रेसी आपस में चर्चा करते हुए नजर आए। कमलनाथ और नकुलनाथ के बीजेपी में जाने की खबरों को लेकर ग्वालियर के राजनीतिक गलियारों में भी हलचल है। हालांकि बैठक के बाद कांग्रेस विधायक सतीश सिकरवार ने भाजपा में शामिल होने की सभी बातों को निराधार बताया। वहीं कमलनाथ के भाजपा में शामिल होने की बात पर उन्होंने कहा कि उनकी परिस्थितियों से मैं अवगत नहीं हूं। किसी कारणों से यदि वे बीजेपी में शामिल हो रहे हैं तो यह उनकी इच्छा है। बाकी हम तो कांग्रेस के सिपाही हैं और सदैव कांग्रेस में ही रहेंगे।
महापौर कार्यालय पर गुपचुप तरीके से आयोजित बैठक को लेकर महापौर डॉक्टर शोभा सिकरवार ने कहा कि सभी पार्षद गणों के साथ आगामी राहुल गांधी की यात्रा को लेकर हमने चर्चा की। इसके अलावा निगम में बजट को लेकर भी पार्षदों से चर्चा की गई। हम ने आगामी लोकसभा में किस तरह से चुनाव की तैयारी करनी है, उसको लेकर भी चर्चा की।