अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सेक्स के महाकुम्भ की ठेकेदार 14 वर्षीया रेशमा प्रयागराज के कुम्भ से गिरफ्तार 

Share

        शिफ़ा खान 

   आप चार गर्ल्स को भी फंसा लें तो महा बेरोजगारी के इस दौर के करोड़ों में खेलते रह सकते हैं. हवस के भेड़िये इतने ज्यादा हैं कि आपको मालामाल करते रहेंगे. रेशमा खान ने तो वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने जैसा काम कर दिया. मात्र 14 साल की उम्र के ज़िस्म की मंडी की महा ठेकेदार बन गई.

    इसने 300 लड़कियों को देह व्यापार के दलदल में धकेल दिया. ये सरकारी रिकॉर्ड कहता है. संख्या और भी बड़ी हो सकती है.  

     देह व्यापार नेटवर्क मार्केटिंग की महारानी रेशमा खान केवल गोरखपुर में ही नहीं कई जिले से लेकर नेपाल तक लड़कियों की सप्लाई करती थी। 

*ऐसे फांसती थी लड़कियों को :*

   फेक वेकेंसी ओपन करके ये नौकरी के इंटरव्यू के लिए लड़कियों को होटल में लेकर जाती थी. वहां उनका रेफ-गैंगरेप करवा कर वीडिओ बना लेती थी. उसके बाद वीडियो वायरल करने की धमकी देकर उन्हें देह की व्यापार मंडी में धकेल देती थी. 

गोरखपुर, देवरिया, कुशीनगर, महराजगंज, मऊ, बलिया, आजमगढ़, बस्ती, सिद्धानगर के ज्यादातर होटल रेशमा के नेटवर्क में शामिल थे। एक बार लड़की रेशमा के चक्रव्यूह में फंस जाती, तब अल्लाहवादी कौम की यह सैतान उसको और लड़कियाँ लाते रहने का काम सौंप देती। इसके लिए कमीशन फिक्स कर दिया जाता। 

     इसी तरह लड़कियों को कस्टमर फंसाकर लाने का काम भी दे दिया जाता.  कस्टमर जिसके रिफरेंस से आता है, उसके लिए 30%कमीशन पक्का। मसलन,अगर 5000 रुपए मिले, तो कमीशन के 1500 कस्टमर पटाने वाली लड़की को मिलता।

*कैसे फंसी रेशमा खान पुलिस के जाल में?*

     तीन FIR हुईं, 12 लोग अरेस्ट हुए. 4 होटल मालिकों से पूछताछ की गई. उसकी गिरफ्तारी की यह कहानी 2 जनवरी, 2025 को शुरू हुई।

    वीडियो वायारल करने की धमकी से नहीं डरकर एक नाबालिग लड़की ने रामगढ़ताल थाने में FIR कराई। उसने ने कहा- मेरा गैंगरेप करवाया गया है। उसके ज़रिये रेशमा का नाम सामने आया।

     पुलिस रेशमा का पीछा करते हुए महाकुंभ तक पहुंची। घेराबंदी के बाद उसको पकड़ लिया गया। इसके बाद एक-एक करके 12 लोग अरेस्ट हुए। पुलिस अब इस मामले को जांच कर रही है। रेशमा के ऊपर अभी तक 03 FIR दर्ज़ हो चुकी है। अन्य पीड़ित लड़कियां भी मुखर होने लगी हैं.

यह आर्टिकल लिखे जाने तक इस मामले में 14 लोगों को जेल भेजा जा चुका है। तमाम होटलों के संचालक और कर्मचारियों के खिलाफ सबूत जुटाए जा रहे हैं।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें