अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मध्य प्रदेश में15 IPS के ट्रांसफर: साई मनोहर को इंटेलीजेंस की कमान,योगेश देशमुख लोकायुक्त संगठन के डीजी 

Share

मध्य प्रदेश सरकार ने रविवार देर रात 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारने वाले लोकायुक्त संगठन के डीजी जयदीप प्रसाद का ट्रांसफर कर दिया गया है। वहीं, मऊगंज एएसआई की हत्या के मामले में कलेक्टर और एसपी के बाद अब रीवा जोन के डीआईजी और प्रभारी आईजी साकेत पांडे को भी हटा दिया गया है। तेज तर्रार अफसर माने जाने वाले गौरव राजपूत को आईजी बनाकर रीवा भेजा गया है। भोपाल-इंदौर और ग्वालियर जैसे बड़े शहरों में सीएसपी, एएसपी और एसपी रहे फिल्ड के अनुभवी राजेश सिंह चंदेल को रीवा का डीआईजी बनाया गया है।

मध्य प्रदेश सरकार के 15 वरिष्ठ आईपीएस अधिकारियों के ट्रांसफर किए गए है। इनमें अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (ADG), पुलिस महानिरीक्षक (IG) और उप पुलिस महानिरीक्षक (DIG) स्तर के अधिकारी शामिल हैं। परिवहन विभाग के पूर्व आरक्षक सौरभ शर्मा के घर पर छापा मारने वाले लोकायुक्त संगठन के डीजी  का ट्रांसफर कर दिया गया है। आईपीएस जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, लोकायुक्त संगठन से हटाकर SCRB, भोपाल में पदस्थ किया गया है। आईपीएस योगेश देशमुख को अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता से लोकायुक्त संगठन, भोपाल में नियुक्त किया गया है। बता दें सौरभ शर्मा के घर और ठिकाने पर ईडी की टीम को लीड करने वाले ज्वाइंट डायरेक्टर को भी एक माह पूर्व हटा दिया गया था।  

रविवार देररात गृह विभाग ने आदेश जारी किए। 1992 बैच के आईपीएस अधिकारी आदर्श कटियार विशेष पुलिस महानिदेशक, दूरसंचार से प्रशासन, पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजे गए। 1993 बैच की आईपीएस सोनाली मिश्रा  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, प्रशिक्षण से चयन एवं भर्ती विभाग, पुलिस मुख्यालय भोपाल में नियुक्त की गई है। इसी बैच के आईपीएस रवि कुमार गुप्ता को खेल एवं युवक कल्याण विभाग से हटाकर ADG, रेल, पुलिस मुख्यालय भोपाल बनाया गया। वहीं, आईपीएस संजीव शमी अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, चयन एवं भर्ती से दूरसंचार, पुलिस मुख्यालय भोपाल भेजे गए।

योगेश देशमुख को लोकायुक्त संगठन का डीजी बनाया 
1994 बैच के आईपीएस आशुतोष राय अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, अग्निशमन सेवाओं से अजाक, पुलिस मुख्यालय भोपाल, आईपीएस राजाबाबू सिंह अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, मुख्यालय से प्रशिक्षण विभाग, पुलिस मुख्यालय भोपाल में स्थानांतरित किया गया है। वहीं, 1995 बैच के आईपीएस ए साई मनोहर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, सायबर से गुप्तवार्ता (इंटेलीजेंस), भोपाल भेजे गए, साथ ही सायबर का अतिरिक्त प्रभार भी सौंपा गया। आईपीएस चंचल शेखर अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, SCRB से विसबल, भोपाल में स्थानांतरित। आईपीएस जयदीप प्रसाद प्रभारी महानिदेशक/अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, लोकायुक्त संगठन से हटाकर SCRB, भोपाल में पदस्थ किया गया है। आईपीएस योगेश देशमुख को  अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक, गुप्तवार्ता से लोकायुक्त संगठन, भोपाल में नियुक्त किया गया है।

सीएम के ओएसडी राकेश गुप्ता खेल विभाग के डायरेक्टर बने 
1999 बैच के आईपीएस राकेश गुप्ता को विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, मुख्यमंत्री कार्यालय से हटाकर खेल एवं युवक कल्याण विभाग का निदेशक बनाया गया। 2004 बैच के आईपीएस गौरव राजपूत  विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, गृह विभाग से हटाकर पुलिस महानिरीक्षक, रीवा जोन नियुक्त किया गया है। वहीं, 2007 बैच की आईपीएस कृष्णावेनी देसावतु पुलिस महानिरीक्षक, विसबल, मध्य क्षेत्र भोपाल से हटाकर विशेष कर्तव्यस्थ अधिकारी, गृह विभाग में स्थानांतरित कियागया है। 2009 बैच के आईपीएस साकेत प्रकाश पाण्डे डीआईजी, रीवा रेंज से पुलिस मुख्यालय भोपाल और 2010 बैच के आईपीएस राके सिंह  डीआईजी, 25वीं वाहिनी विसबल से रीवा रेंज, रीवा में स्थानांतरित किया गया है। 

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें