अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

2 दिवसीय आवासीय प्राकृतिक चिकित्सा प्रशिक्षण शिविर

Share

हरि ॐ योग केंद्र एवं योग विभाग चोइथराम कॉलेज का आयोजन, चोइथराम नेत्रालय में।

👍122 शिविरार्थीओ के 9 ग्रुप बने,17 थे कार्यकर्ता और 9 ग्रुप लीडर पूरे अनुशासित थे।

👍 24 घंटे की अवधि का था शिविर। सायं 4.30 से अगले दिन 4.30 तक।  ठीक 4.31 बजे कार्यक्रम समाप्ति हुई। 

👍योगाचार्य श्री ओमानंदजी, रंगकर्मी श्री संजय पटेल, हृदय रोग विशेषज्ञ डॉ भारत रावत, न्यूट्रिशनिस्ट डॉ विनीता जायसवाल ने 4 सत्रों में ध्यान, आत्म स्नान, प्राकृतिक आहार और तनाव प्रबंधन विषयो पर बात की।

👍 वायु स्नान, वन भ्रमण, प्रातः ध्यान हुआ।

👍 गीली ठंडी पट्टी, तलवा मालिश, प्रेशर पॉइंट्स क्रियाएं,साफा कम्बल लपेट, घर्षण स्नान, तेल मालिश, घर्षण स्नान,मिट्टी स्नान, सौम्य स्नान का अभ्यास हुआ।

👍 प्राकृतिक आहार पाया- अंकुरित, छांछ, सुप, लापसी,आंवला पेय का भोजन किया।

👍समूह चर्चा हुई, विषय था *केवल योग से इलाज संभव या अन्य पेथी का भी साथ ले*।

👍 संस्कृति कार्यक्रम भी हुए, जमीन पर चले, बिना चप्पल घूमे।

👍 देशभक्ति के गीत भी गाये।

👍 अनुशासित ग्रुप को पुरस्कृत भी किया गया।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें