प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शिक्षक भर्ती घोटाले के मामले में पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी के करीबी अर्पिता मुखर्जी के घर पर छापेमारी की। शुक्रवार को रेड के दौरान ED ने 20 करोड़ रुपए कैश जब्त हैं। ED को शक है कि ये पैसे SSC घोटाले में कमाए गए हैं। ED अधिकारियों ने 500 और 2000 के नोटों को गिनने के लिए काउंटिंग मशीन की मदद ली।
अर्पिता के घर से 20 से अधिक मोबाइल फोन भी बरामद किए गए। ED ने पश्चिम बंगाल स्कूल सेवा आयोग और पश्चिम बंगाल प्राथमिक शिक्षा बोर्ड में भर्ती घोटाले से जुड़े मामलों में कई जगहों पर छापेमारी की है। मंत्री चटर्जी सहित, शिक्षा राज्य मंत्री परेश सी अधिकारी, MLA माणिक भट्टाचार्य के घर पर भी छापे मारे गए।
ईडी ने एक बयान में कहा, ईडी ने तलाशी के दौरान पार्थ चटर्जी (पश्चिम बंगाल के पूर्व शिक्षा मंत्री) की करीबी सहयोगी अर्पिता मुखर्जी के आवासीय परिसर से करीब 20 करोड़ रुपए की भारी नकदी बरामद की है. इस धन के एसएससी घोटाले से जुड़े होने का संदेह है. नोट गिनने वाली मशीन के माध्यम से नकदी की गिनती के लिए जांच टीम बैंक अधिकारियों की मदद ले रही है.
ED ने नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपए की संपत्ति अटैच की
प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने शुक्रवार को मनी लांड्रिंग केस में जांच के तहत भगोड़े हीरा व्यापारी नीरव मोदी की 253 करोड़ रुपए से अधिक की संपत्ति अटैच की है। इसमें ज्वेलरी और बैंकों में जमा पैसे शामिल है।
एजेंसी ने बताया कि अटैच की गई संपत्तियां हॉन्गकॉन्ग में हैं। नीरव मोदी फिलहाल ब्रिटेन की जेल में बंद है। धोखाधड़ी के मामले में मोदी के खिलाफ CBI भी जांच कर रही है।
येदियुरप्पा ने रिटायरमेंट के संकेत दिए, अपनी सीट पर बेटे के लिए समर्थन मांगा
भाजपा नेता और चार बार कर्नाटक के मुख्यमंत्री रहे बीएस येदियुरप्पा ने शुक्रवार को चुनावी राजनीति से संन्यास का संकेत दिया और कहा कि वह अब चुनाव नहीं लड़ेंगे। उन्होंने बताया कि शिमोगा जिले में अपने परिवार के गढ़ शिकारीपुरा से बेटे बीवाई विजयेंद्र विधानसभा चुनाव लड़ेंगे।
उन्होंने अपने बेटे के लिए जनता का समर्थन मांगा। येदियुरप्पा 1983 से इस सीट से आठ बार जीत चुके हैं। उन्होंने अगामी विधानसभा चुनाव में विजयेंद्र का समर्थन करने की अपील की।
एक्टर सलमान खान मुंबई पुलिस कमिश्नर से मिले, लॉरेंस विश्नोई गैंग से मिली थी धमकी
एक्टर सलमान खान शुक्रवार को मुंबई के नए पुलिस कमिश्नर विवेक फनसालकर से मिलने उनके ऑफिस पहुंचे। वापस जाते समय मीडिया ने सलमान से इस मुलाकात की वजह जाननी चाही, लेकिन वे कार में बैठकर निकल गए।
कहा जा रहा है कि यह एक सौजन्य मुलाकात थी, लेकिन कयास ये भी है कि इस दौरान लॉरेंस विश्नोई से सलमान के पिता सलीम खान को मिली धमकी के मुद्दे पर भी चर्चा हुई है। इस मामले की जांच पूर्व पुलिस कमिश्नर संजय पांडे कर रहे थे। पांडे रिटायर हो चुके हैं और फिलहाल एक मामले में ED की गिरफ्त में हैं।
रक्षा मंत्रालय कि स्थायी समिति की बैठक से विपक्ष के 3 सांसदों ने वॉक आउट किया
अग्निपथ योजना के तहत भर्ती को लेकर रक्षा मंत्रालय की स्थायी समिति ने शुक्रवार को बैठक की। इस बैठक से विपक्ष के 3 सांसदों ने वॉक आउट कर दिया। इनका आरोप था कि उन्हें चर्चा में हिस्सा लेने से रोक दिया गया।
इन सांसदों में कांग्रेस सांसद केसी वेणुगोपाल और उत्तम कुमार रेड्डी के साथ बसपा सांसद दानिश अली शामिल थे। जबकि समित के चेयरमैन जुरल ओरम ने कहा कि मीटिंग के एजेंडे से बाहर के मुद्दों पर कोई भी चर्चा नहीं होगी।
अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में रेलवे को 259.44 करोड़ रुपए का नुकसान
अग्निपथ योजना के खिलाफ आंदोलन में देशभर में हुए आंदोलन की वजह से रेलवे 259.44 करोड़ रुपए का नुकसान हुआ है। ये जानकारी केंद्रीय रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने शुक्रवार को राज्यसभा में दी। आंदोलन के दौरान प्रदर्शनकारियों ने कई जगहों पर रेलवे की संपत्ति को आग लगी दी थी। वहीं कई राज्यों में ट्रेनें भी फूंक दी गई थी।
नए संसद भवन के अशोक स्तंभ को लेकर वकीलों ने सुप्रीम कोर्ट का रुख किया
नए संसद भवन की छत पर लगे राष्ट्रीय प्रतीक अशोक स्तंभ की संरचना को लेकर दो वकीलों ने शुक्रवार को सुप्रीम कोर्ट का रुख किया। वकीलों ने दावा किया है कि इसका डिजाइन भारत के राज्य प्रतीक (अनुचित उपयोग के खिलाफ निषेध) अधिनियम, 2005 का उल्लंघन है।
अधिवक्ता अल्दानिश रीन और रमेश कुमार मिश्रा ने तर्क दिया है कि PM मोदी ने जिस प्रतीक चिन्ह का उद्घाटन किया, उसके शेरों का मुंह सारनाथ म्यूजियम में रखे शेरों से अधिक खुला और आक्रामक है, जबकि सारनाथ म्यूजियम में शेर शांत दिखाई देते हैं।
इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की समय सीमा नहीं बढ़ाई जाएगी
सरकार इनकम टैक्स रिटर्न दाखिल करने की अंतिम तारीख को आगे बढ़ाने पर विचार नहीं कर रही है। राजस्व सचिव तरुण बजाज ने कहा कि हमें उम्मीद है कि अधिकांश रिटर्न 31 जुलाई तक आ जाएंगे। बजाज ने कहा कि वित्त वर्ष 2021-22 के लिए 20 जुलाई तक 2.3 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए गए थे और संख्या बढ़ रही है।
पिछले वित्त वर्ष (2020-21) में 31 दिसंबर, 2021 तक करीब 5.89 करोड़ ITR दाखिल किए गए थे। यह ITR फाइल करने की बढ़ी हुई तारीख थी। बजाज ने कहा कि लोगों सोच रहे हैं कि हर बार तारीखें बढ़ा दी जाएंगी। इसलिए वे शुरू में रिटर्न भरने में थोड़े धीमे थे। लेकिन अब रोजाना हमें 15 लाख से 18 लाख के बीच रिटर्न मिल रहा है।
अमरावती केमिस्ट मर्डर केस के 7 आरोपियों को 14 दिन की जूडिशियल कस्टडी में भेजा गया
अमरावती केमिस्ट मर्डर केस के 7 आरोपियों को NIA ने स्पेशल कोर्ट में पेश किया। अदालत ने सातों आरोपियों को 14 दिन की जूडिशियल कस्टडी में भेजा दिया है। महाराष्ट्र के अमरावती में केमिस्ट उमेश कोल्हे की हत्या की जांच NIA कर रही है।
कोल्हे ने नुपूर शर्मा के समर्थन में फेसबुक पोस्ट की थी। आरोपियों ने पहले 21 जून को योजनाबद्ध तरीके से घात लगाकर उमेश कोल्हे की हत्या कर दी थी।
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सिक्योरिटी जारी रखने की अनुमति दी
सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र को मुंबई में मुकेश अंबानी और उनके परिवार की सुरक्षा जारी रखने की अनुमति दे दी है। चीफ जस्टिस एन वी रमना, जस्टिस कृष्ण मुरारी और जस्टिस हेमा कोहली की बेंच ने त्रिपुरा हाईकोर्ट के निर्देश को चुनौती देने वाली केंद्र सरकार की PIL को स्वीकार कर लिया।
इससे पहले मुकेश अंबानी की Z+ सिक्योरिटी के मामले में केंद्र सरकार को त्रिपुरा हाई कोर्ट से जारी निर्देश पर सुप्रीम कोर्ट ने 29 जून को स्टे लगाया था। विकास साहा नाम के शख्स ने त्रिपुरा हाईकोर्ट में अंबानी की Z+ सिक्योरिटी के खिलाफ एक जनहित याचिका दायर की थी।
इस पर हाई कोर्ट ने केंद्र से जवाब तलब करते हुए उस खतरे के आकलन की डिटेल मांगी थी, जिसके आधार पर अंबानी और उनके परिवार को सुरक्षा दी गई है। इससे नाराज केंद्र सरकार ने सुप्रीम कोर्ट का दरवाजा खटखटाया था।
देश में मंकीपॉक्स का तीसरा मरीज सामने आया, अब तक के तीनों केस केरल में ही मिले
संयुक्त अरब अमीरात से 6 जुलाई को केरल लौटे आए एक 35 साल का शख्स मंकीपॉक्स वायरस से संक्रमित मिला। यह देश के साथ-साथ केरल में भी वायरस का तीसरा मामला है। केरल की स्वास्थ्य मंत्री वीना जॉर्ज ने कहा कि मलप्पुरम का रहने वाला यह शख्स मंजेरी मेडिकल कॉलेज में है, जहां उसका इलाज चल रहा है।
उन्होंने यह भी कहा कि उसकी हालत स्थिर है। मरीज के संपर्क में आए लोगों पर भी नजर रखी जा रही है। दुनिया भर में मंकीपॉक्स के करीब 14 हजार मामले सामने आ चुके हैं। इनमें से अफ्रीका में 5 मरीजों की मौत भी हो चुकी है।
दिनेश गुणवर्धने बने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति के रहे हैं सहपाठी
दिनेश गुणवर्धने श्रीलंका के नए प्रधानमंत्री नियुक्त किए गए हैं। राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे ने उन्हें प्रधानमंत्री नियुक्त किया है। गुणवर्धने एजुकेशन मिनिस्टर रह चुके हैं। उन्हें साल 2020 के संसदीय चुनाव के बाद विदेश संबंध मंत्री के रूप में नियुक्त किया गया था। वे रानिल विक्रमसिंघे के सहपाठी रह चुके हैं।
महाकाल मंदिर में ब्रिज निर्माण के दौरान आग, कोई हताहत नहीं
उज्जैन स्थित विश्व प्रसिद्ध महाकालेश्वर मंदिर परिसर में गुरुवार रात आग लगने से अफरा-तफरी मच गई। वहां खड़े कई श्रद्धालु सहम गए, नागचंद्रेश्वर मंदिर के नीचे चल रहे फोल्डिंग ब्रिज के कार्य के दौरान वेल्डिंग की चिंगारी की वजह से रखे सामान में अचानक आग लग गई। हालांकि, जल्द ही आग पर काबू पा लिया गया और कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ।
इजराइल की सीरिया पर एयरस्ट्राइक; 3 सैनिकों की मौत और 7 घायल
सीरिया की राजधानी दमिश्क में इजराइल ने मिसाइल हमला किया। इसमें 3 सीरियाई सैनिकों की मौत हो गई, जबकि 7 सैनिक घायल हो गए। सीरिया के रक्षा मंत्रालय ने इसकी जानकारी दी। सीरियन ऑब्जर्वेटरी फॉर ह्यूमन राइट्स वॉर मॉनिटर ने बताया कि इस हमले में तीन अन्य लोग मारे गए और कुल 10 लोग घायल हुए।
श्रीलंकाई राष्ट्रपति सचिवालय के परिसर के बाहर भारी सुरक्षा बल तैनात, प्रदर्शनकारियों को रोकने के लिए बैरिकेडिंग की
श्रीलंका में अगले प्रधानमंत्री के ऐलान के पहले एक बार फिर पुलिस और प्रदर्शनकारी आमने-सामने आ गए हैं। नए राष्ट्रपति रानिल विक्रमसिंघे के खिलाफ गाले फेस पर ये प्रदर्शनकारी जमा हुए थे, जिन्हें कंट्रोल करने के लिए सुरक्षाबलों ने राष्ट्रपति सचिवालय के परिसर के बाहर बैरिकेडिंग की। उनके टेंट भी तोड़ दिए। इस दौरान प्रदर्शनकारी और सुरक्षा बलों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो गई।
पटना-दिल्ली इंडिगो फ्लाइट में बम की अफवाह उड़ाने वाला गिरफ्तार, तलाशी के दौरान नहीं मिला कोई बम
पटना से दिल्ली जा रही इंडिगो की फ्लाइट 6E2126 में बम की अफवाह उड़ाने वाले यात्री को गिरफ्तार कर लिया गया है। यात्री का नाम ऋषि चंद सिंह है। उसने दावा किया था कि उसके बैग में बम है। इसके बाद सुरक्षा कर्मी और बम निरोधक दस्ते ने फ्लाइट को रद्द कर पूरे विमान की तलाशी ली। हालांकि, बम बरामद नहीं हुआ। अब फ्लाइट को आज सुबह रवाना किया गया।
पश्चिम बंगाल में TMC के दो गुट आपस में भिड़े, एक दूसरे पर बमबारी की, कई घायल
पश्चिम बंगाल के हुगली जिले के आरामबाग इलाके में ममता बनर्जी की पार्टी TMC के दो गुट आपस में ही भिड़ गए। दोनों गुटों के समर्थकों ने एक दूसरे पर बमबाजी शुरू कर दी। घटना में कई कार्यकर्ताओं के घायल होने की खबर है।दोनों गुट शहीद दिवस की रैली में शामिल हो कर लौटे थे। इसी दौरान दोनों पक्षों के बीच बहस के बाद हिंसक झड़प हो शुरू गई। इसके बाद पुलिस ने मामले को शांत कराया।
NSE की पूर्व MD चित्रा रामाकृष्णन की दिल्ली की अदालत में आज पेशी
नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) की पूर्व MD चित्रा रामाकृष्णन की दिल्ली की अदालत में आज पेशी होगी। कोर्ट के आदेश के बाद ED ने उन्हें पिछले गुरुवार को गिरफ्तार किया था। यह गिरफ्तारी फोन टैपिंग से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग मामले में हुई है। कोर्ट ने अवैध फोन टैपिंग और जासूसी मामले में चित्रा को चार दिन की हिरासत में भेज दिया था।
म्यांमार में भूकंप के झटके, रिक्टर स्केल पर 5.9 तीव्रता दर्ज
म्यांमार के केंग तुंग में गुरुवार रात को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए। रिक्टर स्केल पर भूकंप की तीव्रता 5.9 आंकी गई। US जियोलॉजिकल सर्वे के मुताबिक, भूकंप का केंद्र म्यांमार से 53 किमी दक्षिण में था। अब तक किसी तरह की नुकसान की खबर नहीं मिली है।