अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

2024 इंदौर के लिए खास रहा , मिले पांच ब्रिज, नए बस स्टैंड भी बनकर तैयार

Share

वर्ष 2024 इंदौर के लिए खास रहा। बीत रहे साल ने शहरवासियों की राह आसान की। पांच ब्रिजों के कारण शहर के चौराहों पर अब जाम नहीं लगेगा। खजराना मंदिर के लिए जानेे के लिए भी लाल बत्ती पर इंतजार नहीं करना होगा। इस व्यस्त चौराहे पर ब्रिज बनकर तैयार हो गया। इसके अलावा दो नए बस स्टेशन भी बनकर तैयार हो चुके हैै। फिलहाल इंदौर में पांच नए ब्रिज भी बन रहे है, जो अगले साल तक पूरे हो जाएंगे।इंदौर विकास प्राधिकरण ने इंदौर के हर क्षेत्र में एक ब्रिज की सौगात दी। भंवरकुआ चौराहा, खजराना चौराहा, लवकुश चौराहा के अलावा खजराना चौराहा पर भी ब्रिज ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। इसके अलावा राऊ चौराहे का छह लेन ब्रिज भी ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया

डबल डेकर ब्रिज करेगा सांवेर रोड की राह आसान

इंदौर से उज्जैन को जोड़ने वाले मार्ग के सबसे व्यस्त लवकुश चौराहे पर डबल डेकर ब्रिज बनाया जा रहा है। ब्रिज का एक हिस्सा खोला जा चुका है। सांवेर रोड पर जो ब्रिज तैयार हो रहा है। उसका निर्माण जारी है। वह अगले साल तक बन जाएगा। यह ब्रिज जमीन से 70 फीट ऊंचाई पर बन रहा है। दोनो ब्रिजों के निर्माण पर 100 करोड़ रुपये खर्च हो रहे है।

हर क्षेत्र में एक ब्रिज तैयार

इंदौर विकास प्राधिकरण ने इंदौर के हर क्षेत्र में एक ब्रिज की सौगात दी। भंवरकुआ चौराहा, खजराना चौराहा, लवकुश चौराहा के अलावा खजराना चौराहा पर भी ब्रिज ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। इसके अलावा राऊ चौराहे का छह लेन ब्रिज भी ट्रैफिक के लिए खोल दिया गया। अब निरंजनपुर चौराहा, मुसाखेड़ी चौराहा  और आईटी पार्क चौराहे पर ब्रिज बनाया जा रहा हैै। इसके अलावा राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण एमआर-10 जंक्शन पर ट्रिपल लेयर ब्रिज बना रहा है। यह भी अगले साल तैयार हो जाएगा।

दो नए बस स्टैंड तैयार

इंदौर विकास प्राधिकरण ने नायता मुंडला और कुुर्मेडी में नया बस स्टेशन तैयार किया है। एक बस स्टेशन से बसों का संचालन भी शुरू हो चुका हैै, जबकि कुर्मेडी बस स्टेशन नए साल मेें शुरू हो जाएगा। इस स्टेशन पर एक हजार से ज्यादा बसों की आवाजाही की है। सिंहस्थ मेले के समय यह स्टेशन बड़ा मददगार साबित होगा,क्योकि यहां से उज्जैन की बसों का संचालन किया जाएगा।

यह नई सौगातें मिली शहर को

– राजेंद्र नगर में लता मंगेश्कर सभागृह शुरू हुआ। इसकी क्षमता एक हजार दर्शकों की हैै।

-शहर में डबल डेकर बसों के संचालन की शुरुआत हुई। ट्रायल के तौर पर दो बसें चली। 50 नई इलेक्ट्रिक बसें इंदौर को मिली।

– शहर में दूसरे माॅडल रोड का काम शुरू हुआ। यह मार्ग रीगल तिराहा से नेहरु प्रतिमा तक बनेगा।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें