अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

147 कोल पावर प्लांट्स में 24% कम स्टॉक, सरकार बोली- देश में कोयले की कमी नहीं

Share

नई दिल्ली: देश में बढ़ते पावर कट के लिए जहां कोयले की किल्लत को वजह बताया जा रहा है, वहीं कोयला मंत्रालय का कहना है कि देश में पर्याप्त कोयला है। ऐसे में कोयले की सप्लाई को लेकर चिंता करने की कोई बात नहीं है। वहीं बिजली इंजिनियरों के संगठन ऑल इंडिया पावर इंजीनियर्स फेडरेशन (एआईपीईएफ) ने शुक्रवार को दावा किया कि रेलवे और बिजली मंत्रालयों के बीच तालमेल के अभाव से कोयले की कमी हुई।

देश में कोल की कमी
वहीं एनटीपीसी के मुताबिक, फिलहाल ऊंचाहार और दादरी स्टेशन ग्रिड 100 फीसदी से अधिक क्षमता से काम कर रहे हैं। दादरी प्लांट के पास 1.40 लाख टन कोयला स्टॉक है जबकि ऊंचाहार प्लांट के पास 95 हजार टन कोयला स्टॉक मौजूद है। इसके अलावा आयातित कोयला भी मिलने वाला है। गौरतलब है कि देश में 70 फीसदी बिजली बनाने में कोयले का इस्तेमाल होता है।

रेलवे ने रद्द की गाड़ियां
सूत्रों के अनुसार मौजूदा समय में 106 ऐसे पॉवर प्लांट हैं, जिसमें कोयले की जल्दी और ज्यादा जरूरत है, क्योंकि इनमें कोयले का स्टॉक खत्म होने को है। पहले इन पावर प्लांट्स के लिए सप्लाई को प्राथमिकता दी जा रही है। सूत्रों के अनुसार कई राज्यों में बिजली संकट को देखते हुए रेलवे ने कई पैसेंजर ट्रेनें रद्द कर दी हैं। रेल मंत्रालय ने लगभग 670 यात्री ट्रेनों के फेरों को 24 मई तक रद्द करने की अधिसूचना जारी कर दी है। रेलवे का कहना है कि सितंबर 2021 से लेकर फरवरी 2022 तक हर रोज 305 रैक से कोयले की ढुलाई हो रही थी। कोयला मंत्रालय की मांग के बाद फरवरी के बाद इसको बढ़ाकर 400 से ज्यादा रैक किया गया।

हर मालगाड़ी करीब 3,500 टन कोयला ढोने में सक्षम
सूत्रों के मुताबिक रेलवे ने कोयले की ढुलाई के लिए रोजाना 415 मालगाड़ियां मुहैया कराने का फैसला किया है। इनमें से हर मालगाड़ी करीब 3,500 टन कोयला ढोने में सक्षम है। इससे पावर प्लांट्स में कोयले का भंडार बढ़ाने के लिए कम से कम अगले दो महीने तक यह व्यवस्था जारी रहेगी जिससे जुलाई-अगस्त के बाद ये संकट टल जाएगा। रेल मंत्रालय के अनुसार, कई राज्यों में पैसेंजर ट्रेनों के रद्द होने का विरोध हो रहा है, लेकिन हमारे पास कोई विकल्प नहीं है।

रोजाना कोयले की ढुलाई के लिए चलाई जा रहीं मालगाड़ियां

2016-17 – 269 मालगाड़ियां

2021-22 – 347 मालगाड़ियां

मौजूदा वक्त में – 400 से 405 मालगाड़ियां

प्लांट्स में कोयले की कमी

27 अप्रैल को देश के 147 कोल पावर प्लांट्स के पास सामान्य से 24 फीसदी कम कोयला स्टॉक

57,033 हजार टन कोयले का स्टॉक होना चाहिए लेकिन सिर्फ 13,912 हजार टन ही कोयला मौजूद

देश के इन प्लांट्स की कुल उत्पादन क्षमता 163 गीगावॉट है।

देश में गुरुवार को बिजली की मांग 204.65 गीगावॉट के रेकार्ड स्तर पर पहुंच गई थी।

(स्रोत : केंद्रीय बिजली प्राधिकरण (सीईए) की रिपोर्ट)

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें