एस पी मित्तल, अजमेर
16 अप्रैल को अजमेर में यह पहला अवसर रहा, जब करीब साठ चार्टर्ड अकाउंटेंट ने बॉक्स क्रिकेट खेली। दी इंस्टीट्यूट ऑफ चार्टर्ड अकाउंटेंट ऑफ इंडिया के अजमेर चैप्टर की ओर से खेल का यह आयोजन किया गया। चेप्टर की चेयरपर्सन दिव्या सोमानी ने बताया कि पहले सीए बनने के लिए कड़ी मेहनत करनी होती है। लाखों युवा परीक्षा देते हैं, लेकिन कुछ युवाओं को ही डिग्री मिल पाती है। सीए बनने का एक सपना होता है। डिग्री लेने के बाद युवा अपने करियर बनाने में लग जाता है, इसके बाद काम के बोझ में दब जाता है। ऐसे में उसे अपने स्वास्थ्य की भी चिंता नहीं रहती। सीए के इस काम काज की कार्यशैली को देखते हुए ही अजमेर चेप्टर ने बॉक्स क्रिकेट खेल का आयोजन किया। उन्हें खुशी है कि साठ सीए खिलाडिय़ों ने इस प्रतियोगिात में भाग लिया। सबसे महत्वपूर्ण बात यह रही कि अजमेर के वरिष्ठ चार्टर्ड अकाउंटेंटों ने भी खेल मैदान पर अपनी उपस्थिति दर्ज करवाई। इससे युवा सीए की हौंसला अफजाई भी हुई। दिव्या सोमानी ने बताया कि सीए के उत्साह को देखते हुए खेल की ऐसी प्रतियोगिताएं नियमित करवाई जाएगी। इस आयोजन को सफल बनाने में सीए अंशुल हेड़ा, राहुल जैन, सुरभि काबरा, रसीद कलानी, अरिहंत जैन, सुरेंद्र सोमानी, दीपक अम्वानी, अंकित सोमानी, विपुल खंडेलवाल, चर्चित जैन, सुभाष बडज़ात्या का उल्लेखनीय योगदान रहा। इस अवसर पर भाजपा विधायक वासुदेव देवनानी, एडीए के पूर्व अध्यक्ष शिव शंकर हेड़ा, एसबीआई के एजीएम नरेंद्र गुप्ता, युवा नेता रचित कच्छावा आदि भी उपस्थित रहे। पांच घंटे चली इस प्रतियोगिता में कई टीमों ने भाग लेकर अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। सीनियर चार्टर्ड अकाउंटेंटों ने दिव्या सोमानी की इस पहल का स्वागत किया।