नई दिल्ली. वित्त वर्ष 2021-22 के लिए इनकम टैक्स रिटर्न (ITR) जमा करने के आखिरी तारीख के दिन रविवार को रात दस बजे तक 63.47 लाख रिटर्न जमा किए जा चुके थे. इससे पहले 30 जुलाई, 2022 तक 5.10 करोड़ से अधिक रिटर्न दाखिल किए जा चुके थे.
अंतिम एक घंटे में 4.6 लाख रिटर्न दाखिल
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने एक ट्वीट में बताया कि रविवार को रात दस बजे तक 63,47,054 आईटीआर जमा किए जा चुके हैं जिनमें से 4,60,496 रिटर्न तो अंतिम एक घंटे में ही दाखिल किए गए.
सोशल मीडिया पर आखिरी तारीख को बढ़ाने की मांग
इनकम टैक्स डिपार्टमेंट ने आईटीआर जमा करने के लिए 31 जुलाई की डेडलाइ तय की हुई है. इनकम टैक्स डिपार्टमेंट टैक्सपेयर्स से लगातार यह अनुरोध करता रहा है कि वे लेट फीस के बोझ से बचने के लिए निर्धारित समय के भीतर आईटीआर जमा कर दें. वहीं, सोशल मीडिया के जरिए लोग आईटीआर भरने की डेडलाइन बढ़ाने की मांग कर रहे हैं. बीते दिनों ट्विटर पर कई हैशटैग ट्रेंड हुए और आज भी हो रहे हैं
कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक भरना होता है रिटर्न
आईटी रिटर्न भरने की तारीख टैक्सपेयर्स की श्रेणी के अनुसार अलग-अलग होती है. नौकरीपेशा लोगों को आईटीआर 31 जुलाई तक भरना होता है जबकि कॉरपोरेट और कारोबारियों को 31 अक्टूबर तक रिटर्न भरना होता है.