अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

852 करोड़ की ड्रग्स नाशपाती-सेब के कंटेनर में मुंबई आई; कच्छ में पाकिस्तानी बोट में लदी मिली

Share

मुंबई

मुंबई और गुजरात में 852 करोड़ की ड्रग्स जब्त की गई। मुंबई में दक्षिण अफ्रीका से आए जहाज में 50.23 किलो हाई क्वालिटी की कोकीन बरामद हुई। उधर, गुजरात के कच्छ में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पकड़ी गई पाकिस्तानी बोट में 50 किलो हेरोइन जब्त की गई। इसकी कीमत 350 करोड़ रुपए आंकी गई है।

DRI मुंबई ने शनिवार को दी जानकारी

डायरेक्टर ऑफ रेवेन्यू इंटेलिजेंस (DRI) मुंबई को 6 अक्टूबर को खुफिया जानकारी मिली थी कि दक्षिण अफ्रीका से आ रहे शिप के कंटेनर में ड्रग्स है। अफसरों ने न्हावा शेवा पोर्ट पर इसे रुकवा दिया। तलाशी में कोकीन से बनी 50 ईंटें नाशपाती और हरे सेब के बक्से में छुपी मिलीं। DRI ने शनिवार को यह जानकारी दी।

यह हाल के दिनों में कोकीन की सबसे बड़ी बरामदगी है, जिसे समुद्री कंटेनर से तस्करी के लिए लाया गया था। वहीं मामले में शामिल सभी आरोपियों को NDPS अधिनियम, 1985 के तहत गिरफ्तार कर लिया गया है।

गुजरात में कोस्ट गार्ड्स और ATS ने की कार्रवाई

कच्छ में इंडियन कोस्ट गार्ड्स और ATS ने जॉइंट ऑपरेशन चलाकर ड्रग्स से लदी बोट जब्त की। इस बोट का नाम अल साकार है। इस पर सवार 6 तस्करों को गिरफ्तार किया गया है। इंटरनेशनल मार्केट में हेरोइन की कीमत करीब 350 करोड़ रुपए आंकी गई है। आगे की जांच के लिए नाव को कच्छ जिले के जखाऊ पोर्ट ले जाया गया है। इससे पहले 14 सितंबर को भी एक पाकिस्तानी बोट से 200 करोड़ की 40 किलो हेरोइन जब्त की गई थी।

मुंबई में एक दिन पहले ही 120 करोड़ की ड्रग्स जब्त, तस्करी में एयर इंडिया का पूर्व पायलट शामिल था

नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो ने शुक्रवार को मुंबई के एक गोदाम से करीब 120 करोड़ रुपए की 60 किलो मेफेड्रोन ड्रग्स जब्त की थी। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस मामले में अब तक 6 लोगों को गिरफ्तार किया गया था। दो लोग एयर इंडिया के थे, जिसमें एक पूर्व पायलट सोहेल गफ्फार है। सोहेल ने कुछ साल पहले ही स्वास्थ्य कारणों का हवाला देते हुए नौकरी छोड़ दी थी। एजेंसी के अधिकारियों ने बताया कि इसी ड्रग कार्टेल ने बाजार में करीब 225 किलो मेफेड्रोन ड्रग बेची थी। इसमें से 60 किलो ड्रग्स जब्त की गई। 

30 सितंबर को मुंबई में 1476 करोड़ की ड्रग्स बरामद हुई थी

जिस कंटेनर में ड्रग्स मिली है। उसके इंपोर्टर के नाम पर सात दिन पहले ही दक्षिण अफ्रीका से आई संतरे की खेप में 198 किलो मेथ और 9 किलो कोकीन जब्त की गई थी। इसकी कीमत 1476 करोड़ रुपए थी। इंपोर्टर को DRI ने वाशी से गिरफ्तार किया था। राजस्व खुफिया निदेशालय (DRI) के अधिकारियों ने बताया कि मुंबई के वाशी में एक ट्रक जांच के लिए रोका था।ट्रक में इम्पोर्ट किए गए संतरों के डिब्बे लदे थे, लेकिन इसके अंदर मेथामफेटामाइन और कोकीन छिपा रखा था। ट्रक को जब्त कर लिया गया। एजेंसी ने माल इम्पोर्ट्स को भी गिरफ्तार किया है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें