इंदौर
पीथमपुर की टेक्सटाइल कंपनी प्रतिभा सिंटेक्स लिमिटेड ने अपने 28 कर्मचारियों का सपना पूरा करते हुए सभी को सागौर कुटी स्थित एक टाउनशिप में वन बीएचके रो हाउस गिफ्ट में दिए हैं। इस घर की पूरी कीमत कंपनी ही देगी। इन 28 कर्मचारियों में 14 महिलाएं शामिल हैं। दरअसल, कंपनी ने अपने कर्मचारियों को प्रोत्साहित करने के लिए कुछ समय पहले योजना बनाई थी, फिर कर्मचारियों का सर्वे कर उनके सपने के बारे में पूछा था।
इसमें लगभग सभी ने कहा था कि उनका सपना खुद का घर होने का है। इसके बाद कंपनी ने सात साल से अधिक समय से उनके यहां काम करने वाले कम वेतन (प्रति माह 25 हजार या इससे कम के) और बिना आपराधिक रिकॉर्ड वाले कर्मचारियों, जिनके पास खुद का घर नहीं है, उन्हें तय मानकों के आधार पर घर देने के लिए चुना।
अपना घर पाने की खुशी जताता कर्मचारी।
अच्छे अंक लाने वाले कर्मचारियों के 65 बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी
यह उपहार कंपनी ने छोगमल चौधरी (कंपनी के अध्यक्ष एसके चौधरी के पिता) की जन्म शताब्दी के अवसर पर दिया है। एसके चौधरी ने बताया कि कर्मचारियों का सपना पूरा करना मेरा नैतिक दायित्व है। विविध परीक्षाओं में अच्छे अंक लाने वाले कर्मचारियों के 65 बच्चों के लिए छात्रवृत्ति भी शुरू की गई है।
सूरत के हीरा कारोबारी ने दी थी 1260 कारें और 400 फ्लैट
सूरत के अरबपति हीरा व्यवसायी सावजी ढोलकिया ने कुछ साल पहले दीपावली बोनस के तौर पर अपने कर्मचारियों को 400 फ्लैट और 1,260 कारें दी थीं। कर्मचारियों को गिफ्ट देने के मामले में वे हमेशा कुछ नया करते हैं।