पवन कुमार, ज्योतिषाचार्य
किसी को किसी की बुरी नजर लग जाए तो वो व्यक्ति अक्सर बीमार रहता है. नज़रदोष तरक्की में भी रूकावट डालता है.
ज्योतिष शास्त्र में नजरदोष को नकारात्मक ऊर्जा से जोड़कर देखा जाता है. किसी की सोच, स्वभाव और सम्पर्क का अगर हम पर नकारात्मक असर पड़ता है तो उसे हम नजर लगना कहते हैं. नजर लगने की वजह से जीवन में सकारात्मक ऊर्जा ठहर जाती है. मन बिना वजह अशांत रहता है और आसपास सारी चीजें खराब होने लगती हैं.
घर को नजर लग जाए तो सदस्यों के बीच आपसी कलह और क्लेश बढ़ जाता है. सारा धन बीमारियों पर खर्च होने लगता है.
*नजर उतारने के अचूक उपाय :*
1. एक लाल सूखी मिर्च लेकर नज़रग्रस्त के सिर के ऊपर से सात बार घुमाकर आग में जला देना चाहिए. जब तक मिर्च जल न जाए तब तक पीछे मुड़कर न देखें.
2. लहसुन, राई, नमक, प्याज के छिलके और थोड़ी सी सूखी लाल मिर्च लें. जिसको नजर लगी है, ये सारी चीजें उसके सिर से सात बार उतारकर आग में डाल दें. अगर इनके जलने पर दुर्गंध न आए तो समझ लीजिए नजर लगी है. इस उपाय से नजर उतर जाती है.
3. फिटकरी और सरसों के दाने नजरग्रस्त पर से सात बार वारकर चूल्हे में डाल दें, इससे उसपे से बुरी नजर उतर जाएगी.
4. अगर खुद पर किसी की बुरी नजर लगने की आशंका है तो हनुमान चालीसा का पाठ कर लें. बजरंगबली की कृपा से सारी बुरी शक्तियों का नाश होता है.
5. नौकरी में बार-बार समस्या आ रही है तो बाएं हाथ की मध्यमा अंगुली में एक लोहे का छल्ला धारण करें. बुरी नजर से बचने के लिए चन्दन की सुगंध का प्रयोग करें.
6. अगर बिजनेस या अन्य कोई व्यवसाय ठीक ढंग से नहीं चल रहा है या फिर लगातार घाटा हो रहा है, तो ऑफिस या दुकान में नींबू मिर्च टांग दें। ऐसा करने से नजर दोष के साथ वास्तु दोष से छुटकारा मिल जाएगा।
7. बुरी नजर को उतारने के लिए थोड़ा सा सेंधा नमक लेकर सिर के ऊपर से 7 बार उतार कर एक गिलास पानी में डाल दें। इसके बाद इसे फेंक दें।
खाने के समय किसी व्यक्ति पर बुरी नजर लग गई है जिसके कारण उसका भोजन करने का मन नहीं होता है, तो इमली की 3 टहनियां लेकर सिर के ऊपर से सात बार उतार लें। इसके बाद इसमें जला दें।