तेलंगाना के सूर्यापेट में चल रहे नेशनल जूनियर कबड्डी टूर्नामेंट के दौरान सोमवार को बड़ा हादसा हो गया। एक अस्थाई गैलरी में बैठकर सैकड़ों लोग मैच देख रहे थे। वजन ज्यादा होने की वजह से गैलरी गिर गई। इस घटना में 50 से ज्यादा लोग घायल हो गए। अच्छी बात ये रही कि किसी की जान नहीं गई। स्थानीय लोगों ने घायलों को अस्पताल पहुंचाया। पुलिस के मुताबिक, घायलों में पांच-छह लोगों को गंभीर फ्रैक्चर आए हैं।
घायलों को उठाकर अस्पताल ले जाते स्थानीय लोग और वॉलंटियर्स।
लकड़ी और कमजोर मटेरियल से बनी थी गैलरी
पुलिस ने कहा है कि हादसे की वजहों का साफ तौर पर पता नहीं चल पाया है। हालांकि, लकड़ी और दूसरे कमजोर मटेरियल से बने गैलरी के ढांचे को इसकी वजह माना जा रहा है। ज्यादा लोगों के पहुंचने से कमजोर गैलरी ढह गई और उस पर बैठे लोग नीचे आ गिरे।
सूर्यापेट जिला के पुलिस अधीक्षक आर भास्करन ने फोन पर न्यूज एजेंसी को बताया, ‘हम स्थिति की निगरानी कर रहे हैं। 47वीं जूनियर नेशनल कबड्डी चैंपियनशिप शुरू होने से ठीक पहले यह दुर्घटना हुई। टूर्नामेंट तेलंगाना कबड्डी एसोसिएशन और कबड्डी एसोसिएशन ऑफ सूर्यापेट संयुक्त रूप से आयोजित कर रहे हैं।’