अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

दिग्विजय, कांग्रेस के उम्रदराज निष्ठावान सिपाही…..

Share

दिग्विजय यदि चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुँचते हैं तो आप तय मानिये कि मोदी जी के ऊपर घड़ों पानी पड़ जाएगा

राकेश अचल

मध्यप्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह को कांग्रेस है कमान ने अंततोगत्वा 18 वीं लोकसभा के लिए होने वाले आमचुनाव में राजगढ़ संसदीय सीट से प्रत्याशी घोषित कर ही दिया । मुझे नहीं लगता कि ये फैसला दिग्विजय सिंह के मन का होगा,लेकिन वे कांग्रेस के उम्रदराज निष्ठावान सिपाही हैं इसलिए उन्होंने इस फैसले को विनम्रता से शिरोधार्य कर लिया होगा। चुनावी राजनीति में मुमकिन है कि ये दिग्विजय सिंह का अंतिम अवसर हो। पूरे सत्ततर [77 ] पार कर चुके दिग्विजय सिंह को बहुत से लोग स्नेह से ,,सम्मान से अपनेपन से दिग्गी राजा कहते है । उन्हें ये नाम हमारी बिरादरी के स्वर्गीय बालकवि बैरागी ने दिया था।

आज की पीढ़ी के कांग्रेसियों को और मुमकिन है कि हमारे पाठकों को भी शायद पता नहीं हो कि सार्वजनिक जीवन में दिग्विजय सिंह 53 साल पूरे कर चुके है। एक सामंती परिवार में जन्मे दिग्विजय सिंह ने अपना पहला चुनाव 1971 में राघौगढ़ नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिए लड़ा था वे 1977 में पहली बार चुनाव जीतकर विधानसभा की सीढ़ियां चढ़े थे । इस लिहाज से दिग्विजय आधी सदी का चलता-फिरता इतिहास हैं। दिग्विजय सिंह को जानते हुए मुझे भी कोई 40 साल तो हो ही चुके हैं ,इसलिए उनके बारे में लिखने में न मुझे कोई संकोच होता है और न कोई निराशा । दिग्विजय सिंह के भीतर का का सामंत जिन्दा होकर भी मर चुका है। दिग्विजय सिंह का सीना 56 इंच का हो या न हो लेकिन वे एक जबरदस्त योद्धा है। अपने आधी सदी से ज्यादा के जीवन में दिग्विजय चुनाव भी लड़े और अपने विरोधियों से व्यक्तिगत लड़ाइयां भी । उन्हें अपने आपसे भी लड़ना पड़ा,लेकिन वे पीछे नहीं हटे। यही उनकी विशेषता है। दिग्विजय सिंह ने विधानसभा,लोकसभा और राज्यसभा की यात्रा निर्विघ्न पूरी की । जिद्दी इतने कि 2003 में विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की सत्ता जाते ही एक दशक तक चुनाव न लड़ने का फैसला किया तो उसे भीष्म प्रतिज्ञा की तरह निभाया भी। दिग्विजय सिंह कि सामने कांग्रेस में बहुत कुछ बदला है,घटा है लेकिन दिग्विजय सिंह न बदले और न घटे ।

उनका कद लगातार बढ़ा,असफलताओं और सफलताओं कि बीच बढ़ा । विवादों कि बीच बढ़। फिर चाहे ये विवाद उनके निजी जीवन को लेकर हों या राजनीतिक। वे कभी हासिये पर नहीं गए और आज भी मोर्चे पर खड़े हैं एक खुद्दार सिपाही की तरह। दिग्विजय ने राजनीति में अदावतें भी कम नहीं पाली । उनके जितने दोस्त हैं शायद उससे कहीं ज्यादा दुश्मन भी है। अनेक को तो मै निजी तौर पर जनता हूँ। दिग्विजय ने दोस्ती और दुश्मनी पूरी शिद्द्त से की । वे आधा-अधूरा काम नहीं करते ,किन्तु अब मुझे लगता है कि वे अपना अंतिम चुनाव आधे-अधूरे मन से लड़ रहे हैं।सबसे बड़ी बात ये है कि दिग्विजय जितने सरल हैं उतने ही जटिल भी है। जिद्दी भी हैं। राजहठ उनके गुणसूत्र में शामिल है ,बावजूद इसके उनका अपना वजूद है और उसे कोई चुनौती नहीं दे पाया। उनके ख़ास विरोधी स्वर्गीय माधवराव सिंधिया हों या फिर ज्योतिरादित्य सिंधिया।

दिग्विजय मोदी युग में अपना तीसरा लोकसभा चुनाव जीतेंगे या हारेंगे मै इसकी भविष्यवाणी नहीं करता,क्योंकि ये ज्योतिषियों का काम है। मेरा नहीं। लेकिन मै इतना कह सकता हूँ कि राजगढ़ से कांग्रेस ने आजादी कि बाद से अब तक हुए 17 चुनावों में से 11 चुनाव जीते है। यहाँ से इस समय भाजपा के रोडमल डामोर सांसद हैं। दिग्विजय सिंह इसी सीट से 1984 और 1991 में भी चुनाव जीत चुके है। दिग्विजय के सगे भाई लक्ष्मण सिंह ने भी इसी सीट से चार चुनाव कांग्रेस में रहकर और एक चुनाव भाजपा में रहकर जीता है ,इसलिए कहा जा सकता है कि रोडमल डामोर दिग्विजय सिंह के लिए चुनौती नहीं बन पाएंगे,किन्तु जिस तरीके से भाजपा ने 2019 के चुनाव में गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया को हराया था उसी तरह से आज की भाजपा दिग्विजय सिंह को भी आसानी से चुनाव जीतने नहीं देगी। मध्य्प्रदेश की २९ सीटों में से राघौगढ़ अकेली ऐसी सीट है जो भाजपा और कांग्रेस के लिए सचमुच प्रतिष्ठा का प्रश्न बनेगी। गुना से ज्योतिरादित्य सिंधिया हालाँकि इस बार सत्तारूढ़ भाजपा के प्रत्याशी के रूप में चुनाव लड़ने की वजह से सुरक्षित हैं किन्तु जिस तरह से गुना के मौजूदा सांसद का टिकिट काटा गया है वो भी ज्योतिरादित्य सिंधिया के लिए भारी पड़ सकता है। राजगढ़ से दिग्विजय के चुनाव मैदान में उतरने का लाभ भले ही सिंधिया को मिल जाये क्योंकि दिग्विजय का सारा फ़ौज-फांटा गुना के बजाय राजगढ़ में श्रम करेगा।

दिग्विजय राघौगढ़ की आभासी रियासत के आभासी राजा हैं,ठीक उसी तरह जैसे की आभासी ग्वालियर रियासत के महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया है। दोनों राज परिवारों के बीच बड़ी पुरानी अदावत भी है। तीन पीढ़ियों से चली आ रही ये अदावत निजी भी है और सियासी भी। आम धारणा है कि ज्योतिरादित्य सिंधिया ने 2020 में कांग्रेस की अपनी पांच दशक पुरानी विरासत दिग्विजय और की वजह से ही छोड़कर भाजपा की शरण ली थी । बहरहाल राजगढ़ का चुनाव पहले के मुकाबले ज्यादा दिलचस्प होगा,क्योंकि दिग्विजय यहां की जनता से मुमकिन है अपना अंतिम चुनाव कहकर वोट मांगे। भाजपा के लिए भी ये सीट प्रतिष्ठा की हो गयी है ,क्योंकि इसी सीट से भाजपा के मोदी ब्रांड का भी परीक्षण होना है ।। दिग्विजय यदि चुनाव जीतकर लोकसभा में पहुँचते हैं तो आप तय मानिये कि मोदी जी के ऊपर घड़ों पानी पड़ जाएगा। क्योंकि दिग्विजय ही एकमात्र ऐसा कांग्रेसी चेहरा हैं जो खुलकर भाजपा और आरएसएस को गरियाते रहे हैं। आगे-आगे देखिये होता है क्या ? दिग्विजय से मै लम्बे आरसे से मिला भी नहीं हूँ,लेकिन अब मिलना चाहूंगा।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें