अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

गेर महोत्सव:75 साल की परम्परा में रंगे नजर आए सीएम

Share

गेर महोत्सव के लिए…राजबाड़ा में हुरियारों ने जश्न शुरू कर दिया है… गेर के अमृतकाल में आज रंगों का महासागर उमड़ रहा है, कहीं टेसू की खुशबू बिखरी है तो कहीं रामलला दर्शन दे रहे हैं…रंगपंचमी की इस गेर में सीएम मोहन यादव भी रंगे नजर आए…

राजबाड़ा तैयार है और हुरियारों ने भी कमर कस ली है। शनिवार को रंगों का कारवां ऐसा शुरू हुआ कि क्या आसमां और क्या जमीं, हर कोई स्नेह के रंग में रंगा नजर आ रहा है। गेर की मिसाइलों से निकले रंग का उल्लास दुनियाभर में फैल रहे हैं और शहर की जीवटता को सलाम कर रहे हैं। 75 साल की परंपरा निभाने के लिए रंगों का महासागर इंदौर की सड़कों पर बह रहा है। अमृतकाल मना रही गेर में लाखों लोग उमड़े हैं।

ऐसी है तैयारी

मॉरल क्लब : 50वां वर्ष स्थान: छीपा बाखल, दो मिनट में उड़ा 200 किलो सूखा रंग

अभिमन्यु मिश्रा ने बताया कि चार डीजे के अलावा भजन गायक फाग गीतों की प्रस्तुति देते चल रहे है। दो मिनट में 200 किलो सूखा रंग उड़ाने वाली मशीन गेर में शामिल हुई है। तीन कम्प्रेशर मशीन लगाकर बड़े पाइप से गीला रंग उड़ाया जा रहा है। छीपा बाखल से गेर की शुरुआत हो चुकी है।

रसिया कॉर्नर: 51वां वर्ष स्थान: ओल्ड राज मोहल्ला रसिया कॉर्नर केसरिया हेलमेट से संदेश

राजपाल जोशी ने बताया कि हमारी गेर में हर बार बैंड-बाजे, डीजे और भजन मंडलियां होती हैं। ट्रॉले पर कलाकार प्रस्तुति देते चलते हैं। इस बार भी पांच टैंकर 100 फीट ऊपर रंग उड़ाते चल रहे हैं। 400 युवा यातायात नियमों की सीख देने के लिए केसरिया हेलमेट पहनकर चल पड़े हैं। गेर ओल्ड राज मोहल्ला रसिया कॉर्नर से निकाली जा रही है।

राधा-कृष्ण फाग यात्रा: २८वां वर्ष स्थान: नृसिंह बाजार होंगे रामलला के दर्शन

हिंद रक्षक संगठन राधा-कृष्ण फाग यात्रा निकाल रहा है। गेर में राम मंदिर की प्रतिकृति बनाई है, इसमें रामलला विराजित हैं। यात्रा में टेसू के फूलों का ही उपयोग किया गया है। एक रथ में भगवान कृष्ण के रूप में सवार युवक रंग उड़ाते चल रहे हैं। हनुमान भी दर्शन दे रहे हैं। यात्रा में भगवा ध्वज वाहिनी शामिल हुई हैं।

संगम कॉर्नर: 61वां वर्ष स्थान: लोहारपट्टी मथुरा के कलाकारों की प्रस्तुति

संस्था सृजन के अध्यक्ष कमलेश खंडेलवाल ने बताया कि पिछले साल सतरंगी मिसाइल आकर्षण का केंद्र थी। इस बार भी नया आकर्षण है। मथुरा की टोली ट्रॉले पर प्रस्तुति देती चल रही है। बड़ी संख्या में टैंकर भी शामिल किए गए हैं।

इस बार नहीं निकाली टोरी कॉर्नर गेर

75वें साल में प्रवेश कर रही टोरी कॉर्नर की गेर इस बार नहीं निकाली गई। टोरी कॉर्नर की गेर को बड़े स्तर पर निकालने की तैयारी हो गई थी, लेकिन आयोजक शेखर गिरी के बड़े भाई 74 वर्षीय सतीश गिरी का निधन होने से ऐन वक्त पर गेर निरस्त करनी पड़ी। शेखर गिरी ने बताया कि अगले वर्ष 2025 में धूमधाम से रंगों का पर्व मनाएंगे

आज सीएम मोहन यादव करेंगे फाग यात्रा की शुरुआत

इंदौर के इस 75 साल पुराने परम्परागत उत्सव गेर में शामिल होने आज एमपी के सीएम मोहन यादव भी पहुंचे हैं। वे 11 बजे नृसिंह बाजार चौराहा पहुंचे। यहीं से वे हिंद रक्षक की फाग यात्रा का शुभारंभ किया। यहां से सीएम गोराकुंड पहुंचे और यहां संगम कॉर्नर की गेर में शामिल हुए। एमपी के सीएम के साथ मंत्री कैलाश विजयवर्गीय, तुलसी सिलावट समेत कई जनप्रतिनिधि शामिल हुए हैं। सीएम राजबाड़ा, गोपाल मंदिर तक आए और फिर भोपाल के लिए रवाना हो गए।

UNESCO में हो सकती है शामिल

रंगपंचमी पर मध्य प्रदेश के इंदौर में निकलने वाली पारंपरिक गेर को यूनेस्को में शामिल करवाने के लिए पिछले कुछ वर्षो से लगातार कोशिशें की जा रही हैं। जिला प्रशासन द्वारा विगत वर्ष गेर को यूनेस्को में सांस्कृतिक धरोहर के रुप में दर्ज करवाने के लिए प्रस्ताव भेजा गया था। पिछले साल यूनेस्को ने गुजरात के गरबे को सांस्कृतिक धरोहर केटेगिरी में शामिल कर लिया था। वहीं, यूनेस्को के नियमों पर गौर करें तो किसी भी देश की दो अलग अलग धरोहरों को लगातार दो साल तक धरोहर में शामिल नहीं किया जाता। यानी देश की किसी धरोहर को शामिल करने में कम से कम दो साल का गेप होना चाहिए।

अब 2025 से म्मीद

ऐसे में अब उम्मीद जताई जा रहा ही कि साल 2025 में इंदौर की गेर को यूनेस्को द्वारा सांस्कृतिक धरोहर का दर्जा दे दिया जाएगा। यही वजह है कि पिछली साल की तरह इस बार भी पारंपरिक गेर के दौरान जिला प्रशासन द्वारा यूनेस्को को इस आयोजन की दस्तावेजीकरण की प्रक्रिया के लिए विशेष विडियोग्राफी और फोटोग्राफ्स का एक कलेक्शन तैयार करके भेजा जाएगा।

बता दें कि पिछले साल जिला प्रशासन ने संस्कृति मंत्रालय के जरिए इंदौर की गेर को यूनेस्को में शामिल करवाने का प्रस्ताव भेजा था। अब जिला प्रशासन द्वारा प्रदेश शासन के जरिए इस संबंध में पत्र संस्कृति मंत्रालय को भेजा जाएगा, ताकि अगले साल इंदौर की गेर को यूनेस्कों की धरोहर लिस्ट में शामिल करवाया जा सके।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें