इंदौर
मार्च में एक बार फिर से मंगलवार देर शाम मौसम में बदलाव आया। दिनभर हल्के बादल शाम होते-हाेते अचानक गहरा गए। देर शाम करीब सवा 7 बजे तेज हवाएं चलने लगीं। कुछ देर बाद ही गरज चमक के साथ बूंदाबांदी शुरू हो गई, जो देखते ही देखते झमाझम में बदल गई। कई इलाकों में हलकी तो कई इलाकों में तेज बारिश हुई। तेज हवाओं के कारण बिजली गुल हो गई, जिससे कई इलाके अंधेरे में डूब गए।
मंगलवार को हवा चलने और हलके बादल छाए रहने से दिन के तापमान में 0.8 डिग्री की कमी आई। सोमवार को दिन का अधिकतम तापमान 35.8 डिग्री रिकॉर्ड हुआ था, जो मंगलवार को घटकर 35 डिग्री पर आ गया। यह सामान्य से 1 डिग्री कम है। वहीं, न्यूनतम तापमान स्थिर रहा। रविवार रात न्यूनतम तापमान 20.8 डिग्री रहा था, उतना ही सोमवार रात (20.8) भी रिकाॅर्ड किया गया। दरअसल, एक और पश्चिमी विक्षोभ बना है। इसकी वजह से दक्षिण-पूर्वी दिशा से हवा आ रही हैं, जो बंगाल की खाड़ी की तरफ से नमी ला रही है। इसकी वजह से बारिश के आसार बने हैं।
शुक्रवार को गिरे थे ओले
इसके पहले शुक्रवार को भी शहर समेत आसपास के इलाकों में बारिश हुई थी। राऊ, बिजलपुर, राजबाड़ा तरफ शाम सवा 4 बजे चने के आकार के ओले गिरे थे। ये ओले पैदल और दोपहिया वाहन चालकों पर भी गिरे, जिससे उन्हें चोट लगी थी। काॅलोनी, मोहल्लों में भी टीन शेड पर ओले गिरने से तेज आवाज आने लगी थी। हालांकि ओले 2 से 5 मिनट ही बरसे थे।