अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मुझे नकारने के पहले कांप जातीं तुम्हारी ऊंगलियां

Share

सुब्रतो चटर्जी

मैं चाहता तो
आवाज़ बदल कर
बातें कर भी सकता था तुम से

चेहरा बदल कर
मिल भी सकता था तुम से

जो जर्जर पुल
मेरे और तुम्हारे दरम्यान थे
अगर वे मेरे भार ढोने के काबिल नहीं थे

तो मैं भी
उन पुलों पर
किसी भारहीन कीड़े की तरह
रेंग कर
उस पार पहुंच भी सकता था

जहां मेरी पहचान
तुम्हारी दया के हवाले होती

मुझे मालूम है कि
मुझे नकारने के पहले
कांप जातीं तुम्हारी ऊंगलियां
जैसे किसी रहस्यमयी कहानी को
अनपेक्षित अंजाम तक अगले पन्ने पर पाने का डर
उंड़ेल देता है अपना सारा बर्फ़
सपाट साईबेरिया

हस्की व्हिस्की का मोहताज नहीं है

मुझे मालूम है
तुम्हें शौक़ है अकेले में
अपने को नग्न देखने का
उस आईने के सामने
जिस में अरसा हुआ है
किसी अक्स को उभरे हुए

जल कुंभी की माया ढंक देती है
एक ज़िंदा नहर को
जिसे मेरी शिराओं से काट कर
बहते हुए रक्त को एक अन्य दिशा देने की
कोशिश की गई थी कभी
किसी वातानुकूलित शल्य चिकित्सक के
मृत्यु तुल्य ठंढे कक्ष में
मेरी मरी हुई आंखों को बींधती हुई
रोशनी के तले

जहां से अंधेरा सिर्फ़ एक सांस की दूरी पर था

उस कालिख़ के चेहरे पर अगर मैं देख पाता
रेगिस्तान में गुम होती गई उस नदी को
तो मैं एक दूसरे चेहरे के लिए
मोल भाव कर भी सकता था
तुम्हें रिझाने के लिए

एक दूसरी ज़ुबान की ईज़ाद कर भी सकता था
तुम्हारी रूह के लिए

लेकिन मुझे
अंधेरे में पड़ी रस्सी सा
सांप सा दिखना कभी मंज़ूर नहीं था

इसलिए जा रहा हूं तुम से बहुत दूर
अपनी आवाज़ को हवाले किये
एक बांझ सहरा के हवाले
जो अब नहीं जनता है कोई सुराब

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें