मतदान कर्मियों की समस्याएं सुनकर तत्परतापूर्वक निराकरण के दिए निर्देश
अस्वस्थ लोकसेवक को उपलब्ध कराई स्वास्थ्य सुविधा
कटनी (23 अप्रैल)- लोकसभा निर्वाचन 2024 के अंतर्गत 26 अप्रैल को होने वाले द्वितीय चरण के चुनाव में आप सभी की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण और जिम्मेदारी भरी होगी, इसलिए दिए जा रहे प्रशिक्षण को बेहद गंभीरता के साथ ग्रहण करें। इस आशय के निर्देश जिला पंचायत के सीईओ एवं प्रशिक्षण के नोडल अधिकारी श्री शिशिर गेमावत ने मंगलवार को सेक्रेट हार्ट स्कूल और शासकीय पॉलिटेक्निक महाविद्यालय कटनी में दिए जा रहे निर्वाचन प्रशिक्षण के औचक निरीक्षण के दौरान मतदान कर्मियों से कहीं। सीईओ ने कहा कि निर्वाचन प्रक्रिया की स्टेप बाय स्टेप सूक्ष्म जानकारी को सीखें, समझें और एक दूसरे से साझा करें। प्रशिक्षण के दौरान मन में उत्पन्न हो रहे सवालों से घबराएं नहीं बल्कि पूछ कर समाधान खोजें। उन्होंने आगे कहा कि मतदान दिवस के एक दिन पूर्व प्रारंभिक तैयारी आवश्यक रूप से कर लें ताकि मतदान दिवस के दिन आपको काम करने में आसानी हो।
निर्वाचन प्रक्रिया की जिज्ञासाओं का तुरंत कराया समाधान
मतदान दिवस के दौरान भरे जाने वाले प्रपत्रों और सामग्री जमा और वितरण होने वाली दिक्कतों के संबंध में लोक सेवकों द्वारा उपस्थित प्रश्नों का समाधान सीईओ श्री गेमावत ने तत्काल मास्टर ट्रेनर राजेंद्र असाटी से कराया।
कोई दिक्कत या परेशानी हो तो खुलकर बताएं, अश्वनी हुमने ने बताई समस्या
सीईओ श्री गेमावत ने प्रशिक्षण ले रहे लोक सेवकों से किसी भी प्रकार की समस्या दिक्कत या परेशानी के संबंध में पूछा तो मतदान कर्मी अश्वनी हुमने ने मतदान दल में ड्यूटी लगाए जाने के संबंध में समस्या से अवगत कराया। सीईओ श्री गेमावत ने तत्परता पूर्वक समस्या के निराकरण के निर्देश अधिकारियों को दिए।
प्रशिक्षण और मंडी परिसर की व्यवस्थाओं की हुई सराहना
प्रशिक्षण प्राप्त कर रहे लोक सेवकों ने सीईओ से निर्वाचन प्रशिक्षण और सामग्री जमा वितरण के दौरान की गई व्यवस्थाओ की एकजुट होकर प्रशंसा की।
अस्वस्थ लोक सेवक को उपलब्ध कराई स्वास्थ्य सुविधा, संवेदनशीलता की दिखी नजीर
निरीक्षण के दौरान सीईओ श्री गेमावत ने बेंच पर कोने में बैठे हुए लोक सेवक को परेशान सा देखकर इसका कारण पूछा। मतदान कर्मी अजय मसीह ने बताया कि उन्हें बीपी के कारण घबराहट सी हो रही है। उन्होंने संवेदनशीलता की नजीर पेश करते हुए तत्काल चिकित्सा स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई तथा प्रॉपर निगरानी के निर्देश स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को दिए।
इनकी रही मौजूदगी
निर्वाचन प्रशिक्षण के दौरान सहायक नोडल अधिकारी प्रशिक्षण डी के पासी, राजेंद्र कुमार असाटी और अन्य अधिकारी कर्मचारियों की उपस्थिति रही।