अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

राऊ सर्कल पर अगले महीने तैयार हो जाएगा सिक्स लेन फ्लाय ओवर

Share

इंदौर।राऊ जंक्शन पर बनाए जा रहे सिक्स लेन फ्लायओवर  के नीचे रोटरी भी बनाई जाएगी। इसका प्रावधान है। मई में फ्लायओवर का काम पूरा हो जाएगा। पिलर और स्लैब संबंधी सभी काम पूरे हो गए हैं। अब केवल रोटरी और ब्रिज के दोनों तरफ की आरई वॉल का काम बाकी है। माना जा रहा है कि मई में तैयार होने के बाद जून में राऊ जंक्शन फ्लायओवर का औपचारिक उद्घाटन होगा और फिर इसे आम वाहनों के लिए खोल दिया जाएगा।

राऊ फ्लायओवर का निर्माण करीब डेढ़ साल से हो रहा है और इसके निर्माण पर नेशनल हाईवेज अथॉरिटी आफ इंडिया (एनएचएआई) करीब 30 करोड़ रुपए खर्च कर रही है। आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि फ्लायओवर के नीचे जंक्शन के मध्य भाग में वाहनों की आवाजाही के लिए सुगमता के लिए रोटरी बनाना जरूरी है। राऊ जंक्शन काफी बड़ा है, क्योंकि वहां इंदौर बायपास, इंदौर-खलघाट फोर लेन, राऊ-पीथमपुर रोड के अलावा इंदौर की शहरी एबी रोड मिलती है। ब्रिज बनने से इंदौर बायपास से इंदौर-खलघाट की तरफ आने-जाने वाले वाहन राऊ जंक्शन से बिना किसी व्यवधान या ट्रैफिक जाम के गुजर सकेंगे।

महू तरफ की आरई वॉल बाकी
राऊ जंक्शन फ्लायओवर की इंदौर बायपास तरफ की आरई-वॉल का ज्यादातर काम पूरा हो गया है। अब केवल महू तरफ की आरई-वॉल बनना बाकी है। यह काम भी मई की शुरुआत में पूरा हो जाएगा। रोटरी भी मई के दूसरे पखवाड़े में बनकर तैयार होगी। इस फ्लायओवर की फिनिशिंग के भी काफी काम होंगे, क्योंकि एनएचएआई इसे शहर का एंट्री पॉइंट मानकर उसका सौंदर्यीकरण करवा रही है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें