इंदौर: लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election) को लेकर मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में सियासी हलचल तेज है. राज्य में अब तक दो चरणों में 12 सीटों पर मतदान हो चुका है. चुनाव के बीच में इंदौर सीट को लेकर राज्य में सियासी हलचल तेज हो गई है.
इंदौर कलेक्टर (Indore Collector) आशीष सिंह (Aashish Singh) ने मीडिया से चर्चा की उन्होंने बताया कि 23 कैंडिडेट में से 9 कैंडिडेट ने नामांकन फॉर्म वापस लिए हैं. कलेक्ट कार्यालय में कांग्रेस और बीजेपी के कार्यकर्ता आमने-सामने हो गए थे, इस मामले को लेकर कलेक्टर आशीष सिंह ने कहा कि वीडियोग्राफी के माध्यम से चिन्हित कर कार्रवाई की जाएगी.
अक्षय कांति बम के साथ ही 6 अन्य प्रत्याशियों ने भी अपना नाम वापस ले लिया है. इंदौर सीट पर मतदान 13 मई को चौथे चरण में मतदान होने वाला है. चौथे चरण में कुल 8 सीटों पर मतदान होना है. इसमें इंदौर के अलावा 7 अन्य सीटें शामिल हैं. इसमें इंदौर समेत तीन सीटे जनरल हैं, बाकी रिर्जव सीटें शामिल हैं.
चौथे चरण में इंदौर के साथ साथ देवास, उज्जैन, मंदसौर,रतलाम,धार, खरगोन और खंडवा सीट पर चुनाव होने जा रहा है. आठ सीटों में इंदौर, मंदसौर और खंडवा सीट जनरल हैं, बाकी सीटे रिजर्व हैं.
अक्षय कांति बम के घर पुलिस पहुंची
कांग्रेस प्रत्याशी अक्षय बम ने अपना नामांकन फॉर्म वापस ले लिया। इस घटनाक्रम के बाद अक्षय कांति बम के घर के बाहर सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस तैनात कर दी गई है।प्राप्त जानकारी के अनुसार अक्षय कांति बम द्वारा नामांकन फॉर्म वापस लेने के बाद कहीं कांग्रेस समर्थक उनके घर पर कोई हिंसक वारदात न कर दे इस बात को ध्यान में रखते हुए उनके निवास स्थान पर भारी संख्या में पुलिस बल तैनात कर दिया गया है।
अब कांग्रेस के सामने बड़ी विकट स्थिति निर्मित हो गई है। कांग्रेस के डमी प्रत्याशी का नामांकन पहले ही निरस्त हो चुका है। अब कांग्रेस के पास निर्दलीय का समर्थन करने के अलावा कोई विकल्प नहीं बचा है।
दिग्गी ने टिकट नहीं दिया तो पटवारी खेमे में चले गए
अक्षय बम यूं तो पूर्व मुख्यमंत्री दिग्विजय सिंह के करीबियों में जाने जाते हैं। उनके पिता कांति बम दिग्विजय सिंह के सहपाठी भी रहे हैं। अक्षय के इंदौर में कॉलेज भी है विधानसभा चुनाव में जब अक्षय बम को दिग्विजय सिंह ने टिकट का वादा कर दिया था तो उन्होंने इसकी तैयारी अभी शुरू कर दी थी लेकिन ऐन वक्त पर राजा मंधवानी को विधानसभा चार से टिकट दे दिया गया। इसके बाद में नाराज चल रहे थे और पूरे विधानसभा चुनाव से गायब भी रहे इसके बाद में प्रदेश अध्यक्ष जीतू पटवारी के खेमे में आ गए और पटवारी ने उन्हें इंदौर लोकसभा का प्रत्याशी बना दिया।
तीन नामांकन फॉर्म भरे थे बम ने
कांग्रेस के प्रत्याशी रहे अक्षय बने तीन नामांकन फार्म जमा किए थे। उन्होंने मुहूर्त के हिसाब से पहले अपना नामांकन जमा कर दिया था। उसके बाद जीतू पटवारी और कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं के साथ जाकर फिर से नामांकन पत्र जमा किया था। इसके पहले एक बड़ी सभा भी हुई थी। उन्होंने आज अपना नामांकन वापस ले लिया। इस संबंध में कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आशीष सिंह ने कहा कि नामांकन वापस लेने के साथी तीनों फॉर्म स्वत: ही निरस्त हो गए हैं।
कलेक्टर आशीष सिंह के मुताबिक अक्षय बम सहित अभी तक कुल तीन उम्मीदवारों ने आज अपने नामांकन फार्म वापस लिए है। आज दोपहर तीन बजे तक नाम वापसी होना है। फिलहाल इंदौर में 23 उम्मीदवार बचे है। सूत्रों के मुताबिक कई उम्मीदवार अपने नाम वापस ले लेंगे।
कांग्रेस सांसद प्रत्याशी अक्षय बम के नामांकन वापसी पर पूर्व विधायक आकाश कैलाश विजयवर्गीय ने सांसद प्रत्याशी आदरणीय श्री शंकर लालवानी को 10 लाख पार से अधिक मतो से विजय होने की अग्रिम बधाई प्रेषित की। आज जब अक्षय बम ने नामांकन वापिस लिया उस समय विधानसभा 1 में ही सांसद प्रत्याशी शंकर लालवानी का जनसंपर्क चल रहा था।