अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

विवाह का सबसे शुभ लग्न और मुहूर्त कौन से

Share

शुभ विवाह लग्न : हर कोई चाहता है उनका आने वाला वैवाहिक जीवन सुखमय रहने के साथ-साथ पारिवारिक क्लेश से दूर रहे। यदि आप भी शादी के बंधन में बंधने वाले हैं या शादी के लिए शुभ लग्न निकलवा रहे हैं तो चलिए आज ज्योतिषचार्यों से जानते हैं कि विवाह का सबसे शुभ लग्न और मुहूर्त कौन से होते हैं।

   क्या होते हैं शुद्ध मुहूर्त 

ज्योतिषाचार्य के अनुसार वैसे तो विवाह के लिए कई मुहूर्त होते हैं ​लेकिन सफल जीवन के लिए हमेशा लोगों द्वारा शुद्ध मुहूर्तमें विवाह को देखने के लिए कहा जाता है।

   कौन से होते हैं दोष

ज्योतिषाचार्य की मानें तो मृत्यु बाण दोष , सूर्य वेद दोष , भौम युति दो , बौद्ध दोष आदि सहित 10 प्रकार के दोष होते हैं जिनमें विवाह करना सही माना जाता है। इसलिए विवाह के लिए हमेशा इन दोषों से रहित मुहूर्त देखे जाते हैं।

   किसे कहते हैं मुहूर्त

सनातन धर्म में ज्योतिष विद्या का बहुत महत्व है। हम हर शुभ कार्य को एक विशेष समय पर करते हैं। वह विशेष समय हमारे ऋषि मुनियों द्वारा शोधित समय काल होता है, जिसे हम मुहूर्त कहते हैं। इसी तरह विवाह के लिए भी हमारे ऋषियों ने समय की गणना की है। मुहूर्त के बारे में मुहूर्त चिंतामणि, मुहूर्त गणपति , मुहूर्त सागर , मानसागरी आदि ग्रंथों में बताया गया है।

   विवाह के लिए सबसे शुभ लग्न

विवाह के शुभ लग्न की बात करें तो सूर्य देव मेष , वृष, मिथुन, वृश्चिक, मकर एवं कुंभराशि में होना चाहिए। परंतु इस समय काल में भी शुक्र और गुरु अस्त नहीं होने चाहिए।

   इस दौरान विवाह होते हैं वर्जित 

विवाह के न होने वाले समय की बात करें तो कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से शुक्ल पक्ष की परिवा तक इन 5 दिनों में विवाह नहीं किया जाता है।

   कौन से नक्षत्र होते हैं शुभ

अगर हम नक्षत्र पर ध्यान दें तो रोहिणी, मृगशिरा , मघा, उत्तराफाल्गुनी, स्वाति, अनुराधा, मूल, उत्तर, भाद्रपद एवं रेवती तथा कात्यायन पद्धति के अनुसार अश्वनी, हस्त, चित्रा, श्रवण एवं धनिष्ठा नक्षत्र में विवाह किया जा सकता है। इस प्रकार देवशयन की समयावधि में गुरु या शुक्र के अस्त होने पर कृष्ण पक्ष की त्रयोदशी से शुक्ल पक्ष की परिवा तक विवाह संबंध नहीं किए जाते हैं।

   क्या होता है देव शयन

देव शयन का अर्थ है भगवान विष्णु के सोने का समय। इस समय को चौमासा भी कहते हैं। कहा जाता है कि भगवान इन 4 महीनों में पाताल लोक में बलि के द्वार पर विश्राम करते हैं। यह समय अषाढ शुक्ल पक्ष की एकादशी से प्रारंभ होकर कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी तक का है। भगवान विष्णु कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को क्षीरसागर लौटते हैं। आषाढ़ शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी एकादशी और कार्तिक शुक्ल पक्ष की एकादशी को देव उठनी एकादशी भी कहते हैं। इस समय के अंतराल में विवाह आदि शुभ कार्यों के मुहूर्त पूरी तरह से बंद रहते हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें