अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

केजरीवाल की 10 गारंटियाँ:राष्ट्रीय स्तर पर भरोसा देने की कोशिश

Share

सनत जैन

दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने तिहाड़ जेल से बाहर आने के बाद धुआंधार चुनाव प्रचार शुरू कर दिया है। केजरीवाल शैली मे उन्होंने 10 गारंटी राष्ट्रीय स्तर पर मतदाताओं को दी है। आम आदमी पार्टी 22 लोकसभा सीटों पर चुनाव लड़ रही है। दिल्ली, पंजाब और गुजरात में उनके उम्मीदवार खड़े हैं। उन्होंने जिस तरह से राष्ट्रीय स्तर पर अपनी गारंटी दी है। इंडिया गठबंधन से वह जुड़े हुए हैं। ऐसी स्थिति में उन्होंने राष्ट्रीय स्तर पर एक भरोसा देने की कोशिश सभी राज्यों के मतदाताओं के बीच में की है।

दिल्ली और पंजाब में उन्होंने जो काम सफलतापूर्वक करके दिखाए हैं। वही काम अब राष्ट्रीय स्तर पर करने का भरोसा दिलाने का प्रयास अरविंद केजरीवाल ने किया है। इंडिया गठबंधन का अभी तक संयुक्त घोषणा पत्र जारी नहीं हुआ है। जिस तरह से मध्य और निम्न वर्ग के लिए कांग्रेस के घोषणा पत्र और न्याय पत्र मे गारंटी दी गई है। केजरीवाल की 10 गारंटीयों में काफी समानता देखने को मिल रही है। केजरीवाल ने कहा वह इंडिया गठबंधन के सभी सहयोगियों से चर्चा करके इन गारंटीयों को पूरा करने का वीड़ा उठा रहे हैं। केजरीवाल ने राष्ट्रीय स्तर पर 24 घंटे बिजली की उपलब्धता, 200 यूनिट तक फ्री बिजली, सरकारी स्कूलों का कायाकल्प करने, शिक्षा का स्तर प्राइवेट स्कूलों की तुलना में और बेहतर बनाने, निशुल्क शिक्षा, स्वास्थ्य सेवाओं की गारंटी देते हुए कहा, हम दिल्ली में यह सभी काम करके दिखा चुके हैं। जो गारंटी वह दे रहे हैं। उसको निश्चित रूप से पूरा होने की गारंटी है। उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गारंटी के बारे में बोलते हुए कहा, जो-जो गारंटी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पिछले 10 सालों में दी है। किसी एक भी गारंटी को उन्होंने पूरा नहीं किया है। मैं जो गारंटी दे रहा हूं,उसे दिल्ली और पंजाब में पूरा करके दिखा दिया है। उन्होंने कहा कि आम आदमी पार्टी की गारंटी, हवा हवाई गारंटी नहीं है। इसके लिए किस तरह से धन जुटाया जाएगा। इसका प्लान भी तैयार किया जा चुका है। जेल से बाहर आने के बाद केजरीवाल बड़ी आक्रामक मुद्रा में दिख रहे हैं। उन्होंने दिल्ली में अपने प्रत्याशियों के लिए रोड शो भी किया। उन्होंने आम आदमी पार्टी के विधायकों की बैठक ली। इंडिया गठबंधन के नेताओं से चर्चा करके उत्तर प्रदेश, झारखंड और महाराष्ट्र में चुनाव प्रचार के लिए जाने की बात कही। अरविंद केजरीवाल ने अग्नि वीर योजना बंद करने, 2 करोड़ नौकरियां को सृजित करने,फसलों का समर्थन मूल्य पर बिक्री की गारंटी देने, चीन ने भारत की भूमि में जो कब्जा किया है। उसे वापस हासिल करने, दिल्ली को पूर्ण राज्य का दर्जा देना, उनकी 10 गारंटीयों में शामिल है। अरविंद केजरीवाल ने किसानों, महिलाओं, युवाओं और विशेष रूप से व्यापारियों और गरीबों को लुभाने का हर संभव प्रयास किया है। अरविंद केजरीवाल ने 10 गारंटी के तहत राष्ट्रीय स्तर पर एक संदेश देने की कोशिश की है, वह राष्ट्रीय स्तर के नेता हैं। राष्ट्रीय स्तर की उनकी सोच है। इसमें वह कितने सफल होते हैं। यह तो आने वाला समय ही बताएगा। बहरहाल इंडिया गठबंधन में शामिल होने के कारण केजरीवाल की गारंटियों प्रभाव 2024 के लोकसभा चुनाव में सभी राज्यों में पडना तय माना जा रहा है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें