अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

गौतम अडानी का रुतबा…एक दिन में 3.17 अरब डॉलर बढ़ी संपत्ति

Share

नई दिल्ली। दुनिया के अरबपतियों की लिस्टमें गौतम अडानी का रुतबा बढ़ रहा है। मंगलवार को घरेलू शेयर मार्केट के कमजोर होने के बावजूद उनकी कंपनियों के शेयर मजबूती के साथ बंद हुए। इसका फायदा उनकी अरबपतियों की रैंकिंग में हुई। अडानी को एक पायदान का फायदा हुआ और वह अंबानी के बेहद करीब पहुंच गए हैं। ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स के ताजा अपडेट के मुताबिक दुनिया के अरबपतियों की मंगलवार की कमाई में अडानी दूसरे नंबर पर रहे। उनकी संपत्ति में मंगलवार को 3.17 अरब डॉलर का इजाफा हुआ। जबकि, एलन मस्क ने 8.33 अरब डॉलर की कमाई की।

अडानी की संपत्ति में आए उछाल की वजह, उनकी टॉप 10 कंपनियों में 9 के शेयरों में जबरदस्त उछाल। मंगलवार को अडानी पावर ने 7.61 फीसद की छलांग लगाई और यह 683 रुपये पर पहुंच गया। अडानी एंटरप्राइजेज भी 1.64 फीसद उछलकर 3110 रुपये पर बंद हुआ। अडानी पोर्ट्स भी 3.16 फीसद की उछाल के साथ 1382.55 रुपये पर जा पहुंचा। अडानी टोटल गैस में 1.88 और अडानी ग्रीन एनर्जी में 1.53 फीसद की उछाल आई है।

अडानी विल्मर भी 2.10 फीसद की तेजी के साथ 344.70 रुपये पर पहुंच गया। अडानी एनर्जी सॉल्यूशन 1.78 फीसद चढ़ा तो अंबुजा सीमेंट 1.78 फीसद। एनडीटीवी में दो फीसद से अधिक की उछाल रही। हालांकि, एसीसी लाल निशान पर बंद हुआ। अब ब्लूमबर्ग बिलेनियर इंडेक्स में गौतम अडानी 104 अरब डॉलर के नेटवर्थ के साथ 14वें स्थान पर हैं। जबकि, मुकेश अंबानी 110 अरब डॉलर के साथ 12वें स्थान पर हैं।

पहले स्थान पर बर्नार्ड अर्नाल्ट हैं। इनके पास 216 अरब डॉलर का नेटवर्थ है। दूसरे पर काबिज जेफ बेजोस के पास 206 अरब डॉलर की दौलत है। तीसरे पर एलन मस्क हैं, जिनके पास 196 अरब डॉलर की संपत्ति है। चौथे स्थान पर मार्क जुकरबर्ग हैं। इनके पास 165 अरब डॉलर की दौलत है। लैरी पेज 158 अरब डॉलर के साथ पांचवें और बिल गेट्स 154 अरब डॉलर के साथ छठे स्थान पर हैं।

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें