अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

कंगना थप्पड़ मामले को तूल ना दें 

Share

                        –-सुसंस्कृति परिहार 

राम जाने आगे और क्या होने वाला है।दबा जनाक्रोश उभर कर सामने आने लगा है। पिछले दिनों मंडी की नवागत सांसद भाजपा की मीटिंग में शामिल होने दिल्ली जा रही थीं तभी चंडीगढ़ एयरपोर्ट पर सी एफबीआई की सुरक्षा प्रहरी ने कंगना जी को थप्पड़ जड़ दिया।जिससे विमान तल पर हलचल मच गई। थप्पड़ जड़ने वाली कुलवंत कौर चिल्ला चिल्ला कर कह रही थीं कि किसान आंदोलन में शामिल माताओं बहनों को कंगना ने सौ रुपए में बिकने वाली कहा था । उनमें मेरी मां भी थी।‌ बेशक मातृशक्ति के अपमान पर एक थप्पड़ जड़ देना बड़ा गुनाह नहीं है। किंतु सुरक्षा नौकरी के बीच यह काम अशोभनीय है।नौकरी पर भावना ने ज़ोर मार दिया यह गलती ज़रूर हुईं।

अब इस घटना को जिस तरह नवागत मंडी सांसद आतंकवाद से जोड़ने का उपक्रम करने में एक ट्वीट का सहारा ले रही हैं वह आपत्तिजनक है ट्वीट को शेयर करते हुए कंगना ने लिखा, “यह मैं समझ गई कि उसने रणनीति के तहत मेरे जाने का इंतजार किया और फिर खालिस्तानी स्टाइल में चुपचाप पीछे से आई और बिना कुछ कहे मेरे चेहरे पर मारा.”कंगना ने आगे लिखा, “जब मैंने पूछा कि उसने ऐसा क्यों किया, तो उसने नजरें फेर लीं और उस पर फोकस फोन कैमरों को संबोधित करना शुरू कर दिया. किसान कानून निरस्त कर दिए गए हैं और अब किसी को भी इससे कोई सरोकार नहीं है. शायद यह उसका खालिस्तान में शामिल होने का तरीका था, जो पंजाब में प्रमुख राजनीतिक सीटें जीत रहा है” वे लिखती हैं उसे सबका ध्यान अपनी ओर खींचना था। शायद ये उसका खालिस्तान को समर्थन दिखाने का तरीका था, ताकि उसे अगले चुनाव में सीट मिल जाए।’

कुछ ही देर बाद कंगना ने एक तस्वीर शेयर की, जिसमें 1984 में पूर्व भारतीय प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या को दर्शाया गया. उन्होंने आगे लिखा, ”इमरजेंसी (फिल्म) में जल्द ही दिखाई देगा जिसमें दिखाया जाएगा कि कैसे एक निहत्थी बुजुर्ग महिला को उसके ही घर के अंदर वर्दीधारी लोगों ने मार डाला, जिन पर उसकी सुरक्षा जिम्मेदारी थी. उन्होंने उस महिला को मारने के लिए 35 गोलियां चलाईं, ऐसे खालिस्तानियों की कहानी जल्द ही रिलीज होगी।

इधर सीकर से इंडिया गठबंधन के चुने गए सांसद अमराराम ने चंडीगढ़ हवाईअड्डे पर मंडी से निर्वाचित सांसद कंगना रनौत को थप्पड़ मारने वाली CISF की कॉन्स्टेबल कुलविंदर कौर का समर्थन किया है। अमराराम ने कहा है कि किसान आंदोलन को बदनाम करने वालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा.अमराराम ने कुलविंदर का समर्थन किया और उनकी बहादुरी की सराहना की. उन्होंने यह भी कहा कि जो लोग न्याय के लिए आवाज उठाते हैं, उन्हें हमेशा उनका साथ देना चाहिए.अमराराम ने ‘एक्स’ पर लिखा, ‘किसानों के बारे में उल्टा सीधा बोलने वालों को हम लोग बर्दाश्त नहीं करेंगे’ गौरतलब है, मंडी से चुनाव जीत कर चंडीगढ़ हवाई अड्डे पहुंची कंगना रनौत को वहां सुरक्षा में तैनात एक CISF कांस्टेबल ने थप्पड़ जड़ दिया था. CISF कांस्टेबल कुलविंदर कौर कंगना के किसान आंदोलन में बैठी महिलाओं के खिलाफ की गई टिप्पणी से नाराज थीं. कौर ने बाद में कहा कि, उनकी मां उन महिलाओं में शामिल थीं जो किसान आंदोलन में बैठी थीं. और कंगना ने उन महिलाओं के बारे में कहा था कि वो 100-100 रुपये लेकर बैठी हैं’

.9 जून को किसान ये सुनिश्चित करने के लिए ‘इंसाफ मार्च’ निकालेंगे कि कुलविंदर के खिलाफ कोई भी अनुचित कार्रवाई न की जाए. ये मार्च पंजाब के मोहाली में निकाला जाएगा और मोहाली के एस.एस.पी. को इस संबंध में ज्ञापन भी सौंपा जाएगा।

कुल मिलाकर कुलवंत ने जो कुछ किया उसके पीछे किसान आंदोलन से जुड़ी वे तमाम माताएं और बहनें हैं जिनमें उनकी मां भी शामिल थीं।जिनके लिए घृणित अपशब्द कंगना ने कहें।उसे आतंकवादी गतिविधियों से जोड़कर देखना कतई उचित नहीं है।यह भी यदि किसी आतंकी का बेटा या हमशक्ल चुनाव जीतता है तो वह आतंकी हो यह ज़रूरी नहीं।ये ट्वीट शांत पंजाब में आग लगाने वाले हैं।इसके लिए तथा अपने पूर्व घृणास्पद बयान के लिए सांसद महोदया को माफी मांगनी चाहिए। कुलवंत कौर ने भावना में बहकर जो एक्शन लिया वह ग़लत है किंतु क्षम्य अपराध है क्योंकि कुलवंत कौर और उनके पति दोनों सीआईएसएफ में अपनी सेवाएं दे रहे हैं कभी कोई गफलत नहीं की। कुलवंत को खुद क्षमा मांगने की ज़रूरत है। उम्मीद है उनके अधिकारी कुलवंत को क्षमा करेंगे।

आज के बदतर होते नफ़रत से भरे माहौल में इंसानियत का यह तकाज़ा है कि दोनों पक्ष समस्या को ना बढ़ायें।इंसाफ मार्च में दोनो पक्ष शामिल हों तो बात बने।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें