अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

21वीं सदी की पत्रकारिता में सबसे मौलिक आवाज़ थे जूलियन असांजे

Share

डॉ. जॉन जिगेंस

डॉ. सुएलेट ड्रेफस के अनुसार, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांजे 21वीं सदी की पत्रकारिता में सबसे मौलिक आवाज़ थे. उन्होंने इस दावे को उचित ठहराते हुए विकीलीक्स और असांजे द्वारा शुरू किए गए गुमनाम डिजिटल ड्रॉप बॉक्स के आविष्कार का हवाला दिया, जिसने मुखबिरों को अपनी गुमनामी को बनाए रखते हुए जनता को जानकारी हस्तांतरित करने की अनुमति दी.

इस आविष्कार का न्यूयॉर्क टाइम्स और एबीसी जैसे नकलची  अखबारों द्वारा व्यापक रूप से अनुकरण किया गया, जिन्होंने कभी भी असांजे या उनकी पत्रकारिता का बचाव नहीं किया, तथा उनके अपमानजनक उत्पीड़न को न्याय प्रणाली का सामान्य परिणाम मान लिया.

2011 में ‘पत्रकारिता में उत्कृष्ट योगदान’ के लिए विकीलीक्स को दिए गए वॉकली पुरस्कार में डिजिटल ड्रॉप बॉक्स के आविष्कार को आधार बनाया गया था. न्यायाधीशों ने कहा  –

इस नवाचार को विश्व के किसी भी प्रमुख प्रकाशक द्वारा आसानी से विकसित और पोषित किया जा सकता था – लेकिन ऐसा नहीं हुआ. फिर भी, कई लोगों ने गुप्त केबलों का लाभ उठाकर एक वर्ष में इतनी खबरें बना दीं, जितनी कि अधिकांश पत्रकार अपने जीवन में भी नहीं सोच सकते.

डिजिटल ड्रॉप बॉक्स के साथ-साथ, विकीलीक्स ने विशाल केबलगेट फाइलों के साथ सहयोगात्मक तरीके से बड़े डेटा सेटों का विश्लेषण करने में अग्रणी भूमिका निभाई, जिसमें एक वैश्विक गठबंधन के साथ काम किया गया जिसमें ‘द न्यूयॉर्क टाइम्स’, ‘द गार्जियन’, ‘ले मोंडे’ और ‘ला रिपब्लिका’ सहित 89 प्रमुख प्रकाशन शामिल थे.

फिर भी, जबकि इस प्रसिद्ध ऑस्ट्रेलियाई पत्रकार को यू. के. और यू. एस. की सरकारों द्वारा धीरे-धीरे मौत के घाट उतारा जा रहा है, उसे यू. एस. को प्रत्यर्पित किए जाने पर 175 साल की जेल की हास्यास्पद प्रतिशोधी सजा का सामना करना पड़ रहा है, हमारे मीडिया की ओर से समर्थन के लिए कोई आवाज़ नहीं उठ रही है. एक दशक से भी ज़्यादा समय से – शून्य समर्थन. इसके बजाय, उन्हें हास्यास्पद अपमान का सामना करना पड़ता है, जैसे यह हास्यास्पद दावा कि वह वास्तव में पत्रकार नहीं हैं.

जूलियन असांजे ने पत्रकारिता और सामाजिक सक्रियता के लिए 24 प्रमुख पुरस्कार जीते हैं, तथा विश्व के सर्वाधिक प्रतिष्ठित पत्रकारों से उन्हें प्रशंसात्मक समर्थन प्राप्त हुआ है. असांजे ने पत्रकारिता में उसका सबसे उत्कृष्ट आदर्श पुनः स्थापित किया, एक ऐसा आदर्श जिसे कॉर्पोरेट मीडिया द्वारा सत्ता की चाह में तेजी से विकृत और अपमानित किया गया है: पत्रकारों को चौथे स्तंभ के रूप में देखने का विचार.

18वीं शताब्दी में अंग्रेजी सरकार तीन स्तंभों पर आधारित थी : पादरी, हाउस ऑफ लॉर्ड्स और हाउस ऑफ कॉमन्स. पत्रकारों को चौथे स्तंभ के रूप में देखने का विचार, जो एक सार्वजनिक प्रहरी के रूप में कार्य करता है और नागरिकों को उनकी सरकार के बारे में सूचित करता है, राजशाही से लोकतंत्र में संक्रमण के दौरान क्रांतिकारी युग में उभरा जब थॉमस पेन जैसे पत्रकारों ने अमेरिकी क्रांति को प्रेरित किया और 13 उपनिवेशों से ब्रिटिश साम्राज्य से अलग होने और स्वयं शासन करने का आग्रह किया.

इन साहसी पत्रकारों की विरासत अमेरिकी संविधान में पहला संशोधन था, जो मुक्त भाषण और स्वतंत्र प्रेस के अधिकार की गारंटी देता है, एक गारंटी जो जूलियन असांजे के उत्पीड़न के साथ अपने सबसे बड़े हमले के अधीन है, जिन्हें पत्रकारिता के अपराध के लिए क्रूरतापूर्वक दंडित किया जा रहा है.

वॉकली पुरस्कार पैनल ने जनहित पत्रकारिता में असांजे की असाधारण उपलब्धि को स्वीकार किया, तथा इसे ‘वैश्विक प्रकाशन क्रांति में असुविधाजनक सच्चाइयों का तूफान’ बताया. पुरस्कार में लिखा था –

‘इस वर्ष के विजेता ने पत्रकारिता की उत्कृष्ट परम्परा – पारदर्शिता के माध्यम से न्याय – के प्रति साहसी और विवादास्पद प्रतिबद्धता दर्शाई है.

‘विकीलीक्स ने सरकार के अंदरूनी कामकाज में घुसपैठ करने के लिए नई प्रौद्योगिकी का प्रयोग किया, जिससे वैश्विक प्रकाशन क्रांति के तहत असुविधाजनक सच्चाइयों का ढेर सामने आ गया.

‘आतंकवाद के खिलाफ युद्ध के तरीके से लेकर कूटनीतिक भ्रष्टाचार, उच्च स्तरीय सौदेबाजी और राष्ट्रों के घरेलू मामलों में हस्तक्षेप तक, इसके खुलासों का एक निर्विवाद प्रभाव पड़ा है.’

कॉर्पोरेट मीडिया असांजे के उत्पीड़न की निंदा करने से आंशिक रूप से ईर्ष्या के कारण बचता है, लेकिन मुख्य रूप से इसलिए क्योंकि उन्हें भ्रष्ट युद्ध-प्रेमी के रूप में उजागर किया गया है, जो लगातार बेईमान हैं और बड़े पैमाने पर समझौतावादी हैं. थॉमस पेन और अमेरिकी क्रांति से अलग सदियों में, पत्रकारिता पर विशाल निगमों और पैकर्स और मर्डोक जैसे पारिवारिक राजवंशों का प्रभुत्व हो गया.

इन प्रेस दिग्गजों ने अपनी मीडिया शक्ति का दुरुपयोग करके खबरों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया, ताकि वे शक्तिशाली राजनीतिक अभिनेता बन सकें, अपने चुने हुए राजनेताओं और नीतियों के समर्थक बन सकें. उनके द्वारा नियुक्त कॉरपोरेट पत्रकारों के लिए जो मायने रखता है, वह सत्य नहीं है, बल्कि वह कथा है जो कॉरपोरेट एजेंडे की मांग करती है.

पूर्व प्रधानमंत्री मैल्कम टर्नबुल के अनुसार, ‘मर्डोक प्रेस ऑस्ट्रेलिया की सबसे शक्तिशाली राजनीतिक पार्टी बन गई है. एक अन्य पूर्व प्रधानमंत्री केविन रुड ने इसे ऑस्ट्रेलियाई लोकतंत्र के दिल को खा जाने वाला कैंसर बताया. क्वींसलैंड में मर्डोक के साम्राज्य का लगभग एकाधिकार है, जो न केवल कूरियर मेल को नियंत्रित करता है, बल्कि क्षेत्रीय क्वींसलैंड के हर  समाचार पत्र को नियंत्रित करता है.

प्रथम विश्व युद्ध ने कॉर्पोरेट पत्रकारिता को और अधिक विकृत कर दिया, क्योंकि राज्य ने कॉर्पोरेट मीडिया की प्रचार शक्ति का उपयोग कर हर जगह युवाओं को औद्योगिक पैमाने पर एक-दूसरे का कत्लेआम करने के लिए प्रेरित किया. इस युग के पत्रकारों को ‘सत्ता के आशुलिपिक’ का नाम दिया गया था, जो युद्ध समर्थकों और युद्ध निर्माताओं के आदेशों को बिना किसी सवाल के रिपोर्ट करते थे.

द्वितीय विश्व युद्ध ने डीप स्टेट और कॉर्पोरेट मीडिया के बीच इस विवाह को और भी गहरा कर दिया. जब हिटलर के जर्मनी के खिलाफ ब्रिटेन का सहयोगी स्टालिन का सोवियत संघ था, तो ब्रिटिश प्रेस ने सोवियत तानाशाह जोसेफ स्टालिन की प्रशंसा की और उन्हें अंकल जो नाम दिया. स्टालिन के महिमामंडन से चिंतित एक रूढ़िवादी ने चर्चिल का सामना किया.

‘चिंता मत करो,’ चर्चिल ने जवाब दिया – ‘हम इसे नल की तरह चालू और बंद कर सकते हैं.’ और ऐसा हुआ भी. अंकल जो नए हिटलर बन गए, फिर चेयरमैन माओ, अंकल हो, सद्दाम हुसैन, ओसामा बिन लादेन, कर्नल गद्दाफी और सीरिया के बशर अल-असद, जैसे-जैसे अंतहीन युद्ध चलते रहे.

2003 में ऑस्ट्रेलिया के हर  अख़बार ने इराक युद्ध के लिए अभियान चलाया, जो एक संप्रभु राष्ट्र के खिलाफ़ सैन्य आक्रमण का अपराध था, जो अंतिम युद्ध अपराध है. उनके एम्बेडेड रिपोर्टरों ने अमेरिकी सेना के दृष्टिकोण से युद्ध की रिपोर्टिंग की, जब तक कि विकीलीक्स ने कोलैटरल मर्डर वीडियो और इराक युद्ध लॉग के साथ उनके झूठ का खुलासा नहीं किया. इन खुलासों ने विकीलीक्स को प्रसिद्ध बना दिया और असांजे को फाइव आईज़ का लक्ष्य बना दिया.

पिछले एक साल में, हमारे मीडिया ने चीन के साथ युद्ध के लिए बेतहाशा अभियान चलाया है. चीन के पक्षधरों के अनुसार, 2027 इस युद्ध के लिए सबसे उपयुक्त वर्ष है. गिद्धों का यह झुंड हमारे ग्रह के चारों ओर चक्कर लगाता है, और ऑरवेल के प्रसिद्ध विरोधाभास ‘युद्ध ही शांति है’ को जोर-जोर से चिल्लाता है.

2006 में जूलियन असांजे ने पत्रकारिता के चौथे स्तंभ के आदर्श को अपनाकर पत्रकारिता में क्रांति ला दी, जिसे मुख्यधारा के मीडिया ने त्याग दिया था. युद्धों को भड़काने के बजाय, विकीलीक्स ने उन्हें रोक दिया.

जूलियन असांजे का उत्पीड़न फाइव आईज की असाधारण प्रचार शक्ति को दर्शाता है. उनके अपराधों को उजागर करने के लिए, सत्य के नायक असांजे को दुनिया के सबसे खतरनाक व्यक्ति में बदल दिया गया, उनके घृणित उत्पीड़न – खुलेआम, कानूनी रूप से – ने पत्रकारों को हर जगह आज्ञा मानने या नष्ट हो जाने का आदेश दिया !

  • डॉ. जॉन जिगेंस
    डॉ. जॉन जिगेंस एक लेखक और पत्रकार हैं जो वर्तमान में बायरन बे में बे-एफएम के सामुदायिक समाचार कक्ष में कार्यरत हैं. इनका यह लेख अंग्रेजी वेबसाइट में प्रकाशित हुआ था.
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें