योगी को 2024 में वही सब झेलना पड़ रहा है जो दिवंगत कल्याण सिंह को 1999 में यूपी के सीएम पद से हटाए जाने से पहले झेलना पड़ा था.दोनों में काफी समानताएं हैं. भले ही एक क्षत्रिय है और दूसरा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में लोध थे, लेकिन दोनों को हिंदू हृदय सम्राट के रूप में देखा जाता था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हिंदुत्व के दोनों पोस्टर बॉय को पसंद करता था. कल्याण सिंह को भाजपा के भीतर से विद्रोह का सामना करना पड़ा और योगी भी भीतर से घेरे में हैं.
डीके सिंह
दिप्रिंट के पॉलिटिकल एडिटर
उत्तर प्रदेश के दो हालिया दृश्य — एक विधानसभा से और दूसरा विधान परिषद से — और एक दिल्ली से — जो भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) में हो रहे अंदरूनी युद्ध को दर्शाता है.
विधानसभा में अपनी बुलडोजर नीति का बचाव करते हुए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि वह नौकरी करने के लिए नहीं आए हैं बल्कि इसलिए आए हैं कि अगर कोई सामान्य लोगों की सुरक्षा से खेला है, तो जो करेंगे, वो भुगतेंगे.उन्होंने कहा, “ये प्रतिष्ठा की लड़ाई नहीं है. मुझे प्रतिष्ठा प्राप्त करनी होती है तो उससे ज्यादा प्रतिष्ठा अपने मठ में मिल जाती है.
वे लगभग प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तरह लग रहे थे, जिन्होंने 2016 में नोटबंदी पर विपक्ष के हमले का जवाब दिया था: “ज्यादा से ज्यादा ये मेरा क्या कर लेंगे भाई? अरे हम तो फकीर आदमी हैं, झोला लेके चल पड़ेंगे जी.”
बस, योगी विपक्ष को संबोधित नहीं कर रहे थे. उनका संदेश भाजपा के लिए था. आलाकमान के साथ-साथ उनके मंत्रिमंडल और पार्टी के सहयोगी भी उन पर निशाना साध रहे हैं.
विधान परिषद के एक अन्य दृश्य में योगी सरकार के बागी विधायकों केशव प्रसाद मौर्य और ब्रजेश पाठक को नजूल संपत्ति (सार्वजनिक प्रयोजनों के लिए प्रबंधन और उपयोग) विधेयक को प्रवर समिति को भेजे जाने के बाद हाथ मिलाते नज़र आए. परिषद के सदस्य यूपी भाजपा अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी ने मांग की कि विधेयक को समिति को भेजा जाना चाहिए.
पिछले दिन विधानसभा ने विधेयक पारित कर दिया था, लेकिन अभी तक पारित नहीं हुआ है. इससे पहले कि भाजपा के दो विधायकों — सिद्धार्थ नाथ सिंह और हर्षवर्धन बाजपेयी — और एक सहयोगी निषाद पार्टी के विधायक ने आपत्ति जताकर योगी को शर्मिंदा कर दिया. उन्हें अपनी पार्टी के सहयोगियों के सामने झुकना पड़ा और विधान परिषद में विधेयक को प्रवर समिति के पास भेज दिया गया, जिसका प्रभावी अर्थ यह है कि नजूल संपत्ति पर अध्यादेश समाप्त हो जाएगा.
यह विधेयक उस अध्यादेश की जगह लेगा जो सरकारी स्वामित्व वाली ज़मीन को निजी स्वामित्व में बदलने से रोकता है. विधेयक का विरोध करने वाले भाजपा सांसदों का दावा है कि सरकार के इस कदम से नजूल संपत्ति पर बसे गरीब लोगों को नुकसान होगा, लेकिन वो यह नहीं बताते कि इससे भू-माफिया को क्या फायदा होगा जिन्होंने बहुत सारी ज़मीन पर कब्ज़ा कर लिया है. मार्च में जब अध्यादेश लाया गया था तब ये भाजपा के नेता चुप थे.
आइए नई दिल्ली से वायरल हुए एक वीडियो क्लिप में कैद तीसरे दृश्य को देखें. यह मोदी की भाजपा के मुख्यमंत्रियों और उपमुख्यमंत्रियों के साथ बैठक का था. योगी रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह का हाथ जोड़कर अभिवादन करते दिखे, लेकिन जब प्रधानमंत्री और गृह मंत्री उनके सामने से गुज़रे, तो उनका हाथ अभिवादन के लिए नहीं उठे.
क्या यूपी में इतिहास खुद को दोहरा रहा है?
ये तीन दृश्य सिर्फ इस बात का ताज़ा सबूत हैं कि योगी को 2024 में वही सब झेलना पड़ रहा है जो दिवंगत कल्याण सिंह को 1999 में यूपी के सीएम पद से हटाए जाने से पहले झेलना पड़ा था.दोनों में काफी समानताएं हैं. भले ही एक क्षत्रिय है और दूसरा अन्य पिछड़ा वर्ग (ओबीसी) में लोध थे, लेकिन दोनों को हिंदू हृदय सम्राट के रूप में देखा जाता था. राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) हिंदुत्व के दोनों पोस्टर बॉय को पसंद करता था. कल्याण सिंह को भाजपा के भीतर से विद्रोह का सामना करना पड़ा और योगी भी भीतर से घेरे में हैं.
राजनाथ सिंह, कलराज मिश्र और लालजी टंडन कल्याण विरोधियों के समूह का नेतृत्व करते थे जिन्होंने वाजपेयी के साथ मिलकर उन्हें सीएम की कुर्सी से हटा दिया. 25 साल बाद योगी के खिलाफ विद्रोह का नेतृत्व उनके दो डिप्टी — मौर्य और पाठक कर रहे हैं और पार्टी में अमित शाह के कई अन्य वफादारों का समर्थन है.
शाह द्वारा एनडीए में शामिल किए गए निषाद पार्टी और अपना दल जैसे गठबंधन सहयोगियों ने भी योगी की नीतियों की आलोचना शुरू कर दी. योगी के नेतृत्व वाली सरकार में मंत्री संजय निषाद ने बुलडोजर के दुरुपयोग की बात कही थी. सीएम अपने मंत्री को भी नहीं हटा सकते क्योंकि मंत्री को भाजपा आलाकमान का आशीर्वाद है.
अपना दल की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल लोकसभा चुनाव के नतीजों के बाद से ही योगी के नेतृत्व वाली सरकार पर निशाना साध रही हैं — नजूल संपत्ति विधेयक को वापस लेने की मांग, यूपी में सरकारी नौकरियों में ओबीसी/एससी/एसटी उम्मीदवारों की नियुक्ति में पक्षपात का आरोप और टोल प्लाजा पर “अवैध” धन उगाही का आरोप.
1999 के लोकसभा चुनाव से पहले कल्याण सिंह के खिलाफ खुले विद्रोह में भाजपा के 36 विधायकों और चार एमएलसी ने तत्कालीन पार्टी अध्यक्ष कुशाभाऊ ठाकरे को त्यागपत्र सौंप दिया था, ताकि यूपी में सत्ता परिवर्तन के लिए दबाव बनाया जा सके. योगी को पूरे समय आलाकमान के निशानेबाजों से निपटना पड़ा. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के इस दावे पर भाजपा चुप रही कि अगर पीएम मोदी को तीसरा कार्यकाल मिलता है तो योगी को हटा दिया जाएगा. उनकी चुप्पी इस बात की पुष्टि करने के बराबर थी.
1999 के लोकसभा चुनावों से पहले कल्याण सिंह पार्टी में अलग-थलग दिख रहे थे, जैसा कि 2024 के लोकसभा चुनावों से पहले योगी भी अलग-थलग दिख रहे थे.
इन दोनों चुनावों के नतीजे भी काफी हद तक एक जैसे थे. 1999 में भाजपा को यूपी में 29 सीटें मिलीं — 1998 के चुनावों में 57 से लगभग आधी कम. 2024 में भाजपा को यूपी में 33 सीटें मिलीं — 2019 के चुनावों में 62 से लगभग आधी कम. पिछले चुनावों की तुलना में इन दोनों चुनावों में यूपी में भाजपा के वोट शेयर में कमी भी लगभग वैसी ही रही — 1999 में 8.9 प्रतिशत और 2024 में 8.2 प्रतिशत.
योगी आज भी आलोचकों के उन्हीं आरोपों का सामना कर रहे हैं, जिनका सामना कल्याण सिंह ने 1999 में किया था — पहुंच के बाहर, दूसरों की नहीं सुनने और संगठन की उपेक्षा करने वाले. अक्टूबर 1999 में लोकसभा के नतीजे आने के बमुश्किल पांच हफ्ते बाद कल्याण सिंह की जगह राम प्रकाश गुप्ता को यूपी का सीएम बना दिया गया.
यह भी पढ़ें: भाजपा बंगाल को फिर से विभाजित करना चाहती है, यह श्यामा प्रसाद मुखर्जी के हिंदू बंगाल का अलग रूप है
योगी कल्याण से कैसे अलग हैं
तो क्या योगी का हश्र कल्याण सिंह जैसा होने वाला है? दोनों नेताओं की घटनाओं और परिस्थितियों में जहां एक ओर समानताएं हैं, वहीं दूसरी ओर कुछ अंतर भी हैं. सबसे पहले, चुनाव नतीजों के आठ सप्ताह बाद योगी अपनी कुर्सी पर अपेक्षाकृत सुरक्षित दिख रहे हैं.
कल्याण सिंह की करीबी युवा पार्षद कुसुम राय ने उन्हें कई विवादों और उनके आलोचकों के कटाक्षों का सामना कराया, जिससे उनकी छवि को नुकसान पहुंचा. योगी की छवि बिल्कुल साफ है.
योगी की तरह कल्याण सिंह भी हिंदुत्व के पोस्टर बॉय बन गए, क्योंकि सीएम के तौर पर उनके कार्यकाल में अयोध्या में मस्जिद गिराई गई थी — लेकिन बस इतना ही. उनके शासन के बारे में बात करने के लिए AUR कुछ भी नहीं था. दूसरी तरफ, योगी मोदी की तरह विकास पुरुष के रूप में उभरे हैं, जिन्होंने डॉन और माफिया से छुटकारा दिलाकर यूपी को काफी सुरक्षित बना दिया है.
योगी के प्रशंसक केवल हिंदुत्व समर्थकों में सीमित नहीं हैं. गोरखनाथ मंदिर के मुख्य पुजारी के रूप में योगी के पास देश भर में नाथ पंथ (शैव उप-परंपरा) के अनुयायियों की एक बड़ी संख्या है. मोदी के बाद योगी भारत में दूसरे सबसे लोकप्रिय भाजपा नेता हैं, कल्याण सिंह के पास ऐसा कद नहीं था.
यह भी अलग है कि 2024 में भाजपा आलाकमान के पास वैसा प्रभाव नहीं है जैसा 1999 में वाजपेयी के पास था. तब पीएम वाजपेयी की लोकप्रियता अभी भी बढ़ रही थी; लेकिन पीएम मोदी की लोकप्रियता घट रही है. वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा ने 1999 में 182 सीटें जीती थीं, जो 1998 में भी उतनी ही थीं. मोदी के नेतृत्व में भाजपा ने 2024 में अपनी लोकसभा सीटों की संख्या में 63 सीटों की गिरावट देखी है.
वाजपेयी के नेतृत्व में भाजपा ने 1998 में कांग्रेस की सीटों की संख्या को 141 से घटाकर 1999 में 114 कर दिया. 2024 में कांग्रेस की लोकसभा सीटों की संख्या लगभग दोगुनी हो गई है, जो पुनरुत्थान के संकेत दे रही है. कई राज्यों में मतदाताओं ने जिस तरह से ‘मोदी की गारंटी’ पर अविश्वास दिखाया, उसे देखते हुए प्रधानमंत्री के पास एक शक्तिशाली और लोकप्रिय मुख्यमंत्री को हटाने का नैतिक अधिकार नहीं है, जैसा कि 1999 में प्रधानमंत्री वाजपेयी के पास था.
इससे भी महत्वपूर्ण बात यह है कि 1999 में भाजपा अभी भी एक अलग तरह की पार्टी थी, जिसमें कार्यकर्ता और नेता नैतिक आचरण और अनुशासन को प्राथमिकता देते थे. इसलिए जब वाजपेयी ने कल्याण सिंह को मुख्यमंत्री पद से हटाया और जब पार्टी ने उन्हें निलंबित और निष्कासित किया, तब भी विरोध की कोई आवाज़ नहीं उठी. जब कल्याण सिंह ने नई पार्टी बनाई, तो कोई भी भाजपा विधायक या सांसद उनके साथ नहीं गया.
आज जब ‘किसी भी कीमत पर सत्ता’ भाजपा का एकमात्र आदर्श बन गया है, तो पार्टी संगठन के साथ कार्यकर्ताओं और नेताओं को जोड़ने वाला कोई वैचारिक या नैतिक बंधन नहीं है. पिछले लोकसभा चुनावों में आरएसएस के कार्यकर्ताओं ने भी खुद को अलग कर लिया था.
1999 में कल्याण सिंह बहुत सीमाएं लांघ गए थे. उन्होंने वाजपेयी के अधिकार को चुनौती दी, जिससे आरएसएस के लिए भी हिंदुत्व के मशहूर ओबीसी चेहरे का बचाव करना मुश्किल हो गया. 2024 में योगी पीड़ित की तरह दिखते हैं. यह बात स्पष्ट होती जा रही है कि उनके खिलाफ अभियान का उद्देश्य भावी प्रधानमंत्री पद के दावेदार को हटाना है.
पिछले गुरुवार को विधानसभा में योगी ने जो कहा, वह उनके विरोधियों के लिए चुनौती थी. अगर सबसे बुरा समय आता है, तो उन्हें अपने मठ में लौटना होगा. उन्हें रोका नहीं जा सकेगा. वे पीछे नहीं हटेंगे और वे किसी और के लिए रास्ता नहीं छोड़ेंगे.