*मामला चिमनबाग चौराहा स्थित बने निगम के मार्केट का*
*इंदौर । महानगर इंदौर देश मे सातवीं बार स्वच्छता में नंबर वन तो आ गया किंतु शहर के अब क्या हालत है या किसी से नहीं छिपे है? शहर में जगह-जगह लगे नेताओं के कटआउट वाले बैनर स्वच्छता अभियान को पलीता लगाना से भी बाज नहीं आ रहै है? ज्यादा दूर जाने की जरूरत नहीं है नगर निगम हो या उसके आस-पास ही लगे बड़े-बड़े होर्डिंग निगम के जिम्मेदारो को मुंह चढ़ते नजर आ रहे हैं। आज ही निगम के कमर्चारी चिमनबाग चौराहे पर निगम के ही मार्केट पर लगे के.के. यादव के जन्मदिन के होर्डिंग निकालने पहुँचे तो वहाँ पर यादव के समर्थक भी आ धमके ओर निगम कर्मचारियों को गाली गलौज कर भगा दिया।*
उक्त जानकारी देते हुए रिमुव्हल अधिकारी विनीत तिवारी ने बताया कि शिकायत के बाद निगम के कर्मचारी चिमनगबाग चौराहा स्थित बने निगम के मार्केट पर लगे होर्डिंग हटाने पहुँचे तो वहां कांग्रेस नेता के.के. यादव के समर्थक आ धमके ओर निगम के कर्मचारियों के साथ गाली- गलौज की। निगम कर्मचारी इतने डर गए कि वह बिना होर्डिंग निकाले ही रवाना हो गए। वही के.के. यादव के समर्थकों का कहना था कि किसमे इतनी हिम्मत है कि हमारा होर्डिंग हटा सके। नही हटेगा होर्डिग… आश्चर्य इस बात का है कि एक ओर तो निगम के कर्मचारी आम आदमी चाहे वह ठेला चलाने वाला ही क्यो नही हुआ उससे तो ऐसे पेश आते है जैसे वह बहुत बड़ा अपराधी हो और वही दूसरी ओर होर्डिंग्स लगाने वालो से डर गए।