अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मध्य प्रदेश में सरपंच के लिए पहली बार कागज रहित चुनाव

Share

भोपाल: मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने भोपाल जिले में हुए पंचायत उपचुनाव के एक मतदान केंद्र पर सफलतापूर्वक कागज रहित मतदान करवाया। इस मतदान केंद्र पर 84 प्रतिशत लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। अधिकारी ने बताया कि मध्य प्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग ने बैरसिया विकासखंड के रतुआ रतनपुर ग्राम पंचायत के मतदान केंद्र-295 पर बुधवार को देश में पहली बार कागज रहित मतदान करवाया।

राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव अभिषेक सिंह ने बताया कि पंचायतों एवं नगर निगमों में सरल, सुचारू और पारदर्शी मतदान कराने के लिए कागज रहित मतदान केंद्र स्थापित करने का फैसला किया गया। जब कोई गलती होती है तो विवाद होते हैं और अदालत में भी मामले दायर किए जाते हैं।

सिंह ने कहा कि कागज रहित मतदान केंद्र बनाकर इन फॉर्म को डिजिटल किया जा रहा है। रतुआ रतनपुर में पहली बार इसका उपयोग किया गया और यहां 84 प्रतिशत मतदान हुआ। कागज रहित मतदान प्रक्रिया में मतदाताओं की पहचान और मतदान रिकॉर्ड के लिए हस्ताक्षर और अंगूठे के निशान को इलेक्ट्रॉनिक रूप से दर्ज किया गया है। मतदान प्रतिशत और मतपत्रों का लेखा-जोखा भी ऑनलाइन किया गया।

अभिषेक सिंह ने बताया कि हर दो घंटे में सभी मंचों पर मतदान प्रतिशत की जानकारी उपलब्ध कराई गई। मतदान समाप्त होने के बाद बैलेट पेपर का लेखा-जोखा भी उम्मीदवारों और मतदान एजेंट को उनकी ई-मेल आईडी पर भेजा गया था। आगामी चुनावों में पेपरलेस वोटिंग के कराये जाने के बारे में पूछने पर सिंह कि अभी तक हमने इसे एक बूथ पर संचालित किया है और आने वाले दिनों में धीरे-धीरे इसकी संख्या बढ़ाई जाएगी। कुछ वर्षों में हम इसे राज्य में 100 प्रतिशत लागू करेंगे। यह एक विकसित प्रक्रिया है, हमने इसे पहली बार किया है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें