अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

प्रेम ऋण की अदायगी का प्रयास मात्र है ऑल इज वेल….

Share

संकल्प, मिशन और विजन के लक्ष्य पूर्ति के सारथी बन आनन्द प्रकाश चौकसे शहर की दशा – दिशा -विश्वास अर्जित कर सौगात दे रहे है।
बेटे कबीर बहु रानी देव्यांशी नायक बन बराबर का सहयोग कर मिशाल बने हुए है… चिकित्सा विज्ञान के मानकों पर खरा उतरकर (एन.ए.बी.एच) का तमगा हासिल किया ऑल इज वेल ने….
बुरहानपुर :- आपसी समझ रिश्ते की संजीवनी के बूते ऑल इज वेल मल्टी स्पेशलिटी के रचनाकार आनंद प्रकाश चौकसे नई मंजिल की और……
खुद से तू बात कर
शून्य से तू शुरुआत कर

के लक्ष्य को लेकर जीवन पथ पर स्व. जीवनलाल जी के सपूत आनंद प्रकाश चौकसे ने शहर बुरहानपुर मे नया अध्याय लिखकर जन मानस की जुबां पर बेटा हो तो आनद जैसा लाने पर विवश कर दिया……
आज परिवार,शहर, जिले, प्रदेश और देश से ऊपर उठकर विश्व पटल पर आनंद प्रकाश चौकसे अनमोल रत्न बनकर चमक रहे……
ख्वाब तेरे है बड़े यह जानता है यह शहर
आंसमा का हर सितारा चाहता है तू…..

को अमलीय जामा पहनाने के लिए अंध विश्वास से परे रह घड़ी (समय) की पुजा के बूते मुकम्मल स्थान पर आसीन हो शहर को और सौगात दे जन मानस की सेवा का जूनून दिल मे रख
तू ही जख्म तू ही दवा…
तू ही बादल तू ही हवा…
आसमां पर छा तू बनकर एक बादल
फिर घटा बनकर शहर मे बरसात कर
क्या सम ? क्या विषम?
आर्थिक परिस्थिति से समझोता कर
जिंदगी की शुरुआत

1990 मे शिक्षक के रूप मे कर आने वाली अनेक चुनौतियों का सामना कर शहर की आंखो के तारे ने अपेक्षा के अनुरूप न्यू विजन -मैक्रो विजन बुरहानपुर -मैक्रो विजन खंडवा – ऑल इज वेल – एन ए सी एल रेस्टोरेंट – सर ताज फार्म्स एवम् ट्रेनिंग सेंटर – आनंद नगर (इंफ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेंट प्रोजेक्ट) जैसी आधुनिक विकसित सोच की शाखाएं विभिन्न क्षेत्रो मे सहयोगात्मक रूप से दिए गए प्रेम, विश्वास, अपनापन का ऋण उतारने के लिए खड़ी की है….
संकल्प-मिशन -विजन लक्ष्य के उद्वेश्य को फलीभूत करने के लिए ऑल इज वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल अनेक सौगातों के साथ आस्ट्रेलिया से ग्रेजुएशन पुरा कर कोषाध्यक्ष का भार उठाकर आनंद सर का भार कम करने का दायित्व बेटे कबीर चौकसे और पुत्र वधू देवांशी चौकसे ने आयरलैंड से डबल एम एस सी /पी.जी.सी. (हेल्थ केयर मैनेजमेंट) पी जी डी( मेडिको लीगल सिस्टम ) की पढ़ाई पूरी कर आनंद सर के गरीबों की सेवा के संकल्प के भागीरथी प्रयास को पूरा करने मे सहायक की भुमिका निभा रहे है।
संकल्प तकनीकी रूप से स्वास्थ्य मे उत्कृष्टता के केंद्र से सुसज्जित एन.ए.बी.एच. (NABH) के साथ जे.सी.आई.(JCI) की गुणवत्ता पर खरा उतर कर गतिशील होकर सकारात्मकता की सोच के साथ किसी भी बीमारी का एक मात्र हल है ऑल इज वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल मे उपचार और लाभ का मिलना ।
मिशन शिक्षा – स्वास्थ्य – रोजगार – वृद्धजनों को भोजन – वातावरण मे शुद्धता लाकर शहर का नाम अग्रणीय पंक्ति मे खडा करना।
विजन नैतिकता का कवच धारण करवाकर अनुभवी -विशेषज्ञ टीम द्वारा प्रेम अपनत्व का वातावरण निर्मित कर मानव सेवा को प्रभु सेवा मानकर चौबीसों घंटे महानगरीय स्तर की अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवा रियायती दाम पर देकर ईलाज और उपचार लाभ देना है।
ऑल इज वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल चिकित्सा क्षैत्र मे वृहत स्तर की मरीजों की पाठशाला है जिसमे मरीजों के ईलाज के लिए सेवाए ह्रदय रोग /मस्तिष्क और रीड की हड्डी विभाग/कैंसर रोग/मूत्र रोग/गुर्दा रोग विभाग/ प्लास्टिक व कॉस्मेटिक सर्जरी/ पेट व लिवर रोग/ जनरल मेडिसिन/ जनरल लेप्रोस्कॉपी सर्जरी /अस्थि व जोड़ प्रत्यारोपण/प्रसूति व स्त्री रोग विभाग/ क्रिटिकल केयर/ बाल एवम शिशु रोग/त्वचा सौंदर्य, गुप्त रोग विभाग/नाक कान गला (ENT)/ मैक्सिलोफेशियल सर्जरी /नेत्र रोग/उच्च स्तरीय टेक्नीशियन से लेस पैथोलॉजी/दंत रोग/ब्लड बैंक/रेडियोलोजी/ मनोरोग/ फिजियोथेरेपी/नि: संतानता/एनेस्थीसिया/आहार विभाग/ के साथ साथ आपातकालीन सुविधाओ मे अग्रणीय सेवा प्रदान कर रहा है ऑल इज वेल
ह्रदय रोग रोगी की जटिलता के लिए व्यापक रूप से तकनीकी स्तर पर विशेषज्ञ डॉक्टर की टीम सेवा दे रही है।
दुर्घटनाओ मे गंभीर रूप से घायलों के ईलाज लिए वरदान साबित हो रहे ऑल इज वेल मे सर दर्द माइग्रेन के मरीजों को ईलाज से राहत मिली है। ई.ई.जी. /बी.ई.आर.ए. सहीत अन्य जांचों के लिए केन्द्र बना हुआ है ऑल इज वेल मल्टी स्पेशलिटी हॉस्पिटल।
देश के अस्पतालों मे मरीज की अंतर्राष्ट्रीय स्तर की देखभाल, सुविधाओ एवम सुरक्षा उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत सरकार ने 2005 से नेशनल एक्रेडिटेशन बोर्ड फॉर हॉस्पिटल एंड हेल्थ केयर प्रोवाइडर्स (NABH) प्रारंभ कर अस्पताल से मिलने वाली सुविधाओं का बारीकी से उच्चस्तरीय टीम द्वारा निरीक्षण करवाकर प्रमाणित किया गया की ऑल इज वेल हॉस्पिटल समस्त अंतरार्ष्ट्रीय मापदंडों पर खरा उतर रहा है।
बुरहानपुर के जन मानस से मिले प्रेम ऋण की अदायगी का प्रयास मात्र है ऑल इज वेल……
विश्वास का ऋणी भी………

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें