निवेशकों की संपत्ति 6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ी
शेयर बाजार में निवेशकों की संपत्ति शुक्रवार को 6.24 लाख करोड़ रुपये बढ़ गई। फ्रंटलाइन बैंक शेयरों में तेजी और ग्लोबल मार्केट से मिल रहे पॉजिटव रुझानों के बीच भारतीय शेयर बाजार में आज तूफानी तेजी देखी गई। बेंचमार्क इक्विटी इंडेक्स, BSE सेंसेक्स 1,359.51 अंक की बढ़त के साथ पहली बार ऐतिहासिक 84,000 अंक के स्तर को पार कर गया। इससे निवेशकों की संपत्ति बढ़ी है।
BSE का मार्केट कैप बढ़कर 5.65 हजार अरब डॉलर पर पहुंचा
बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 1,359.51 अंक उछलकर 84,544.31 अंक के ऑलटाइम हाई पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान यह 1,509.66 अंक चढ़कर 84,694.46 अंक के उच्चतम स्तर पर पहुंच गया था। शेयर बाजार में तेजी के बाद, बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का बाजार पूंजीकरण (MCap) 6,24,468.11 करोड़ रुपये बढ़कर 4,71,71,745.83 करोड़ रुपये (5.65 हजार अरब डॉलर) हो गया।
गुरुवार को 30 शेयरों वाला बीएसई बेंचमार्क पहली बार 83,000 के स्तर पर पहुंचा था।
मोतिलाल ओसवाल फाइनेंशियल सर्विसेज लिमिटेड में रिसर्च प्रमुख – वेल्थ मैनेजमेंट, सिद्धार्थ खेमका ने कहा, “शुरुआती बेरोजगारी के दावों के चार महीने के निचले स्तर पर आने के बाद सकारात्मक वैश्विक संकेतों के समर्थन से घरेलू इक्विटी में लगातार दूसरे दिन तेजी रही।”
M&M का शेयर सबसे ज्यादा लाभ में रहा
सेंसेक्स के समूह में शामिल कंपनियों में से महिंद्रा एंड महिंद्रा ने सर्वाधिक पांच प्रतिशत की छलांग लगाई। इसके अलावा जेएसडब्ल्यू स्टील, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो, भारती एयरटेल, नेस्ले, अदाणी पोर्ट्स, हिंदुस्तान यूनिलीवर, एचडीएफसी बैंक, टेक महिंद्रा, मारुति, कोटक महिंद्रा बैंक और टाटा स्टील के शेयर भी बढ़त के साथ बंद हुए। हालांकि भारतीय स्टेट बैंक, इंडसइंड बैंक, टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज और बजाज फाइनेंस के शेयरों में गिरावट का रुख देखने को मिला।
मेहता इक्विटीज लिमिटेड में सीनियर वीपी (रिसर्च), प्रशांत तापसे ने कहा, “बाजारों में जबरदस्त तेजी रही क्योंकि व्यापक स्तर पर खरीदारी देखी गई। अमेरिकी ब्याज दरों में कटौती ने भारतीय और अमेरिकी बॉन्ड यील्ड में गिरावट का सिलसिला शुरू कर दिया है, जिससे भारत की वित्तीय परिसंपत्तियां और अधिक आकर्षक हो गई हैं।”
मिड और स्मॉलकैप समेत तमात इंडेक्स में तेजी
छोटे शेयरों की अगुवाई करने वाला बीएसई स्मॉलकैप इंडेक्स 1.37 प्रतिशत और मझोले शेयरों का प्रतिनिधित्व करने वाला मिडकैप इंडेक्स 1.16 प्रतिशत चढ़ा। रियल्टी इंडेक्स 3.21 प्रतिशत, कैपिटल गुड्स 2.32 प्रतिशत, ऑटो 2.12 प्रतिशत, इंडस्ट्रियल्स 2.08 प्रतिशत, मेटल 1.82 प्रतिशत, कंज्यूमर डिस्क्रिशनरी 1.78 प्रतिशत, फाइनेंशियल सर्विसेज 1.55 प्रतिशत, बैंकिंग इंडेक्स 1.44 प्रतिशत और हेल्थकेयर 1.10 प्रतिशत बढ़ा।
कुल मिलाकर, बीएसई पर 2,442 शेयरों में बढ़त देखी गई जबकि 1,502 शेयर गिरे और 115 शेयर बिना बदलाव के रहे। साप्ताहिक आधार पर, बीएसई बेंचमार्क 1,653.37 अंक या 1.99 प्रतिशत बढ़ा।