अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

मोदी की विदेश यात्रा अडानी के प्रोजेक्ट को पास कराने की यात्रा: कांग्रेस

Share

नई दिल्ली। कांग्रेस ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर अडानी के एजेंट की तरह काम करने का आरोप लगाया है। उसने कहा है कि पीएम मोदी की कोई भी विदेश यात्रा कुछ और नहीं बल्कि अडानी के प्रोजेक्ट को पास कराने की यात्रा होती है।

इस कड़ी में मुख्य विपक्षी पार्टी ने अपने एक्स हैंडल के जरिये मोदी के पिछले 10 सालों के राजनयिक रिश्तों का पूरा विवरण दिया है। और फिर उसी समय काल में उस देश के साथ अडानी के विभिन्न प्रोजेक्टों की डील का भी विवरण है। और वह सब कुछ उसी देश के साथ हुआ जिसमें पीएम मोदी की यात्राएं हुईं। कहा जा सकता है कि पीएम यात्रा पर गए और फिर उसके कुछ दिनों बाद गौतम अडानी और उस देश के बीच व्यवसायिक डील हुई।

बांग्लादेश: 

जून, 2015: नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

अगस्त, 2015: अडानी ने बांग्लादेश को बिजली देने के लिए डील कर ली

मलेशिया:

मार्च, 2017: नरेंद्र मोदी ने मलेशिया के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

अप्रैल, 2017: अडानी ने मलेशिया में मेगा कंटेनर पोर्ट प्रोजेक्ट से जुड़ी डील साइन की

इजराइल:

जनवरी, 2018: नरेंद्र मोदी ने इजराइल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

दिसंबर, 2018: अडानी ने इजराइल की कंपनी के साथ मिलिट्री ड्रोन बनाने का काम शुरू किया

सिंगापुर:

जून, 2018: नरेंद्र मोदी ने सिंगापुर के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जुलाई, 2018: सिंगापुर की कंपनी ने अडानी पोर्ट्स में 1000 करोड़ रुपये लगा दिए

श्रीलंका:

फरवरी, 2020: नरेंद्र मोदी ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जुलाई, 2020: अडानी के श्रीलंका में पोर्ट आपरेट करने से जुड़ी डील की खबरें आईं

नेपाल:

जून, 2023: नरेंद्र मोदी ने नेपाल के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जनवरी, 2024: नेपाल सरकार ने बताया कि अडानी यहां एयरपोर्ट बनाएंगे, उसका मैनेजमेंट भी देखेंगे और पब्लिक सेक्टर में निवेश भी करेंगे

तंजानिया:

अक्तूबर, 2023: नरेंद्र मोदी ने तंजानिया के राष्ट्रपति से मुलाकात की

मई, 2024: अडानी ने दार-एस-सलाम बंदरगाह के कंटेनर टर्मिनल-2 को 30 साल तक आपरेट करने की डील हासिल कर ली

केन्या:

दिसंबर, 2023: नरेंद्र मोदी ने केन्या के राष्ट्रपति से मुलाकात की

जून, 2024: अडानी को केन्या के नैरोबी हवाई अड्डे का काम मिला (हाईकोर्ट ने इस पर रोक लगा दी)

वियतनाम:

जुलाई, 2024: नरेंद्र मोदी ने वितयनाम के प्रधानमंत्री से मुलाकात की

जुलाई, 2024: वियतनाम के हवाई अड्डों में इन्वेस्ट करेगा अडानी समूह- वियतनाम की सरकार ने कहा 

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें