अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

एक ऐसी ट्रेन जो साल में सिर्फ एक बार चलती है

Share

  भारत में एक ऐसी ट्रेन है जो साल में सिर्फ एक बार 15 दिन का सफर तय करती है, लेकिन जब यह सफर करती है तो करीब 500 लोगों का करियर बनाती है और भारत का भविष्य बनाती है।

 #मुंबई के #जागृतिसेवासंस्थान नामक एनजीओ द्वारा संचालित यह ट्रेन 2008 से हर साल यात्रा पर निकल रही है, जिसमें अब तक 23 देशों के 75 हजार से ज्यादा युवा शामिल हो चुके हैं.

 इस ट्रेन के अधिकांश यात्री युवा उद्यमी हैं।  यात्रा का एकमात्र उद्देश्य इसमें शामिल युवा उद्यमियों को जोड़ना, नेटवर्क बनाना और मार्गदर्शन करना है।

 15 दिनों की इस यात्रा में लगभग 100 गुरु युवाओं को कृषि, #शिक्षा, #ऊर्जा, #स्वास्थ्य, #विनिर्माण, #जल और #स्वच्छता, #कला-साहित्य और #संस्कृति जैसे विषयों पर उपलब्ध अवसर और उपाय सुझाते हैं।

 कुल 8000 किमी की यात्रा के दौरान यह ट्रेन भारत के 10 से 12 शहरों में जाती है और ट्रेन में 500 यात्री सवार होते हैं।  इस साल 16 नवंबर को शुरू होने वाली जागृति यात्रा की यात्रा मुंबई से शुरू होगी, जो हुबली, बेंगलुरु, मदुरै, चेन्नई, विशाखापत्तनम, दिल्ली सहित शहरों से होकर गुजरेगी और 1 दिसंबर को अहमदाबाद में समाप्त होगी। यह दुनिया की सबसे खास और लंबी यात्राओं में से एक है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें