पप्पू यादव ने लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया और कहा कि अगर कानून से इजाजत मिले तो वह इस गैंग के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे।लॉरेंस बिश्नोई. वो नाम जो खौफ का पर्याय बनता जा रहा है. वो नाम जिससे लोगों की रूह कांप जाती है. वो नाम जो सलमान खान को भी जान से मारने की धमकी देता है. लेकिन सवाल ये उठता है कि आखिरकार लॉरेंस बिश्नोई के अपराधों की दुनिया देखते ही देखते इतनी बढ़ती कैसे चली गई. कैसे वो जेल से ही अपराध को अंजाम दे रहा है. शनिवार रात एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की जान ले ली गई. इस हत्याकांड ने पूरे देश में सनसनी मचा दी. शूटर्स के बारे में पहले कोई खबर नहीं मिली. बाद में तीन शूटर्स गिरफ्तार हुआ. पुलिस मामले की तहकीकात में जुड़ी ही थी कि सोशल मीडिया पर एक पोस्ट वायरल हुआ. पोस्ट में बाबा सिद्दीकी पर हमले की जिम्मेदारी बिश्नोई गैंग ने ले ली. पोस्ट में बाकायदा बताया कि आखिर उन्होंने बाबा सिद्दीकी को क्यों मारा. इसके बाद फिर से चर्चा होने लगी कि आखिर बाबा सिद्दीकी जैसे रसूखदार इंसान को कैसे मार दिया गया. जबकि उनके पास वाइ स्तर की सुरक्षा भी थी. अपराध की दुनिया में लॉरेंस का कद कैसे बढ़ता चला गया.
बाबा सिद्दीकी हत्याकांड पर पप्पू यादव का गुस्सा सरकार पर फूट पड़ा है। उन्होंने इस दौरान लॉरेंस बिश्नोई को दो टके का अपराधी बताया और कहा कि अगर कानून से इजाजत मिले तो वह इस गैंग के पूरे नेटवर्क को 24 घंटे में खत्म कर देंगे।
पप्पू यादव ने एक्स (ट्विटर) पर एक पोस्ट कर कहा, “यह देश है या हिजड़ों की फौज… एक अपराधी जेल में बैठ चुनौती दे लोगों को मार रहा है, सब मूकदर्शक बने हैं। कभी मूसेवाला, कभी करणी सेना के मुखिया, अब एक उद्योगपति राजनेता को मरवा डाला। कानून अनुमति दे तो 24 घंटे में इस लारेंस बिश्नोई जैसे दो टके के अपराधी के पूरे नेटवर्क को खत्म कर दूंगा।”
इससे पहले एक दूसरे पोस्ट में पप्पू यादव ने महाराष्ट्र की कानून व्यवस्था पर सवाल खड़े किए थे। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र में महाजंगलराज है। Y सिक्योरिटी सुरक्षा में सरकार समर्थक पूर्व मंत्री बाबा सिद्दीकी जी की हत्या इसका शर्मनाक प्रमाण! बिहार के बेटे बाबा सिद्दीकी की हत्या अत्यंत दुःखद है। BJP गठबंधन सरकार अपने दल के इतने रसूख वाले नेताओं की रक्षा नहीं कर पा रही है, तो आमलोगों का क्या होगा?