अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सेक्स के बाद ब्लीडिंग से युवती की मौत : आखिर क्या बन रहा है मर्द 

Share

   ~>  शिफ़ा ख़ान, फेसमॉडल 

गुजरात के नवसारी जिले में 23 साल की एक युवती की पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग की वजह से मौत हो गई। उसके साथ मौजूद उसका 26 वर्षीय दोस्त डॉक्टर के पास लड़की को ले जाने की बजाए इंटरनेट पर रेमेडीज ढूंढता रहा। 

*हवसी सेक्स का मामला :*

    सेक्स पॉवर का हैवी ड्रग्सडोज लेकर बॉयफ्रेंड ने हैवानियत की. हलांकि ऐसी दवाएं एक दिन पेनिस डेड कर देती हैं, लेकिन हवस का अंधत्व सच देखता नहीं है. होटल में जब इंटरकोर्स के बाद लड़की को सेक्स के बाद ब्लीडिंग शुरू हुई, तो उसका बॉयफ्रेंड घंटों इंटरनेट पर होम रेमेडीज की तलाश करता रहा। जबकि पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग पर तुरंत ध्यान दिया जाना चाहिए। डॉक्टर के पास न जाकर, अनाप-शनाप नुस्खे ट्राई करना खतरनाक साबित हुआ। अंतत: अधिक खून बहने की वजह से लड़की की मौत हो गई।

   लडके को ब्लड देखकर मज़ा इसलिए आ रहा था की उसको लगा लड़की वर्जिन है. आज क़े दौर क़े कुंवारी लड़की नहीं मिलती, उसे मिली. अभी तक वर्जिनिटी को लेकर हमारे समाज में इतना बड़ा टैबू है कि कई लोग अब भी इसे प्राउड या पॉजीटिविटी मानते हैं। 

    शुरुआती सेक्स के बाद वेजाइनल ब्लीडिंग हमेशा नॉर्मल नहीं होती। लेकिन ड्रग लेज़र पशुता करने क़े बाद हुई ब्लीडिंग नार्मल नहीं होती. 

      मैं वर्जिन थी, डॉ. मानवश्री से सारी रात इंटीमेट हुई. उनका एक राउंड एक घंटे से कम नहीं होता. दो राउंड तक थोड़ी-सी ब्लीडिंग हुई. फिर कभी नहीं हुई. स्त्री फूल-सी कोमल होती है. स्त्री रौँदने- मसलने की चीज नहीं होती. सेक्स एक साधना है, जिसका बेस प्रेम है. प्रेम पीड़ा देता नहीं, पीड़ा हरता है. प्रेमपूर्ण सेक्स आनंद, परमानंद देता है. अगर किसी बहन को निःशुल्क शिखर अनुभव लेना है तो व्हाट्सप्प +91 9997741245 पर संपर्क कर सकती है. लेकिन यह सुविधा सिर्फ़ एक बार क़े लिए है. बार- बार चाहिए तो अपने पार्टनर को उनसे योग्य बनवा लेना ही बेहतर रहेगा.

      पोस्ट इंटरकोर्स ब्लीडिंग के कई कारण हो सकते हैं। इनमें से कुछ बेहद गंभीर होते हैं, जिन्हें फौरन मेडिकल केयर की आवश्यकता होती है। अन्यथा यह जानलेवा साबित होती है.

*पोस्टकोइटल हेमरेज यानी की पीसीबी के कारण :*

    पोस्टकोइटल हेमरेज, या सेक्स के बाद ब्लीडिंग के लिए कई अलग-अलग फैक्टर जिम्मेदार हो सकते हैं। आम कारणों में सेक्सुअल एक्टिविटी के दौरान अधिक फ्रिक्शन या योनि का सूखापन शामिल है।

      जब आप सेक्स के लिए मानसिक रूप से तैयार नहीं हैं, और जबरन इसके लिए बाध्य हैं, तो इसका जोखिम अधिक हो सकता है।

     हालांकि मेनोपॉज के बाद, जब योनि में सूखापन बढ़ जाता है, तब भी यह समस्या हो सकती है।

      ब्लीडिंग बैक्टीरियल वेजिनोसिस, यीस्ट संक्रमण या यौन संचारित बीमारियों (STI) जैसे गोनोरिया या क्लैमाइडिया जैसे संक्रमणों के कारण भी हो सकता है। कुछ मामलों में गर्भाशयग्रीवाशोथ या गर्भाशय ग्रीवा की सूजन, इसका कारण हो सकती है।

     हार्मोनल असामान्यताएं युवतियों में सेक्स के बाद ब्लीडिंग का कारण हो सकती हैं, खासकर अगर वे बर्थ कंट्रोल का उपयोग कर रही हों।     

      एट्रोफिक वैजिनाइटिस, या योनि अस्तर का कमजोर होना, या प्रजनन अंगों में अन्य असामान्यताएं मेनोपॉज के बाद की महिलाओं में ब्लीडिंग कारण हो सकती हैं।

*गंभीर हो सकती है सेक्स के बाद ब्लीडिंग :*

     हालांकि, इंटरकोर्स के बाद यदि आपको हल्की-फुल्की स्पॉटिंग हो रही है और ऐसा फ्रिक्शन के कारण हुआ है, तो यह खुद ब खुद रिकवर हो जाता है।

     परंतु यदि आपको लगातार ब्लीडिंग हो रही है, तो इसे नजरअंदाज नहीं करना चाहिए। आप या आपका पार्टनर अंदरुनी सेहत का अंदाजा नहीं लगा सकते। इस प्रकार की ब्लीडिंग को मेडिकल अटेंशन चाहिए होता है।

     पोस्टकोइटल ब्लीडिंग कभी-कभी अधिक गंभीर समस्याओं का संकेत हो सकता है। भले ही यह असामान्य हो, पर एंडोमेट्रियल या सर्वाइकल कैंसर अचानक से होने वाली मिस्टीरियस ब्लीडिंग का कारण हो सकते हैं। 

     यदि ब्लीडिंग गंभीर, निरंतर हो, या इसके साथ पैल्विक दर्द, अलग दिखने वाला डिस्चार्ज, या यौन क्रिया के दौरान दर्द जैसे लक्षण हों, तो चिकित्सकीय सहायता लेना अनिवार्य है.

*सेक्स के बाद ब्लीडिंग होने पर क्या करना चाहिए?*

      यदि आपको वेजाइनल इंटरकोर्स के बाद कभी कभार जैसे कि महीने में एक बार ब्लीडिंग होती है, तो इसमें अधिक चिंता की बात नहीं है।

       लेकिन इसे नजरअंदाज नहीं करना है, आपको अपनी गाइनेकोलॉजिस्ट से नॉर्मल फिजिकल एग्जामिनेशन करवाना है। जिसमें आपके रिप्रोडक्टिव हेल्थ से लेकर पेल्विक हेल्थ की जांच शामिल होती है। इस प्रकार यह सुनिश्चित हो जाएगा कि आपको किसी प्रकार की परेशानी नहीं है।

      इसके अलावा यदि आपको सेक्स के बाद ब्लीडिंग बहुत ज्यादा या हैवी है, या बार-बार हो रही है, तो बिना इंतजार किए फौरन डॉक्टर के पास जाएं। 

      यदि ब्लीडिंग नहीं रुक रही है, तो पैड लगाएं और डॉक्टर से संपर्क करें। इस प्रकार के गंभीर समस्याओं को लेकर की गई लापरवाही आपको बड़ी मुसीबत में डाल सकती है। (चेतना-स्टेमिना विकास मिशन).

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें