अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

विचार  रहेगा तो  विवाद खत्म  हो जाएगा –  रघु ठाकुर 

Share

देश दुनिया समाज की व्यवस्था को बेहतर करने के लिए जो भी लड़ेगा उसे अपमान सहना ही पड़ेगा ।प्रसिद्ध समाजवादी चिंतक रघु ठाकुर ने   दिल्ली के कांस्टीट्यूशन क्लब में अध्यक्षीय उद्बोधन देते हुए यह बात कही ।अवसर था रघु जी की हाल में प्रकाशित पुस्तक 

         स्वप्न विकल्प और मार्ग के विमोचन समारोह का उन्होंने कहा कि देश समाज को निर्भर बनाना है इसलिए ऐसे लोगों को आयोजन में बुलाया जाए जिन्हें न किसी का भय  है ना सुरक्षा की जरूरत इस तरह की वैचारिक पृष्ठभूमि के लोगों के साथ बैठने और संवाद की जरूरत बताते हुए रघु ठाकुर ने कहा विचार रहेगा तो विवाद खत्म हो जाएगा लोकतंत्र समता व अच्छे शासन की जरूरत बताते हुए उन्होंने कहा कि चिकित्सा को मौलिक अधिकार बनाना जरूरी है इस दिशा में अच्छी योजनाएं बन रही है लेकिन उनको ठीक ढंग से लागू नहीं किया जा रहा है जिसके कारण हजारों करोड़ का भ्रष्टाचार सामने आता है सरकार सब को चिकित्सा दे तो है भ्रष्टाचार नहीं रहेगा ।

रघु जी ने कहा आलोचना अपने की और अपनी सरकार की भी होना चाहिए डॉक्टर लोहिया ने ऐसा करके आदर्श कायम किया था ।

 गरिमामय भव्य समारोह में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय कला केंद्र के अध्यक्ष रामबहादुर राय ने पुस्तक  स्वप्न   विकल्प  और  मार्ग को सार्वजनिक जीवन में आने वाले हर व्यक्ति की राजनीतिक राह तय करने में मार्गदर्शन बताते हुए कहा कि 1970 के दशक में मध्य प्रदेश की राजनीति में सबसे बड़ा नाम रघु ठाकुर का था उनके जीवन यात्रा को जानने के बाद किसी में भी आदर्श स्थापित करने की इच्छा हो सकती है रघु ठाकुर ने जनता पार्टी के दिनों में संसदीय बोर्ड के सदस्य रहते हुए ना खुद टिकट लिया ना ही आपातकाल में बंद अपने भाई को टिकट दिया और ना मिशा बंदी की पेंशन ली साथियों के परिवार के संरक्षण का दायित्व  भी निभाते हैं । समाजवाद घर से जीवन से और आचरण से आता है 

रघु ठाकुर की दृष्टि सच्चे अर्थों में लोकतांत्रिक है क्योंकि वह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की कुछ नीतियों की प्रशंसा करते हैं तो कुछ की आलोचना भी लोकतंत्र की रक्षा के लिए रघु ठाकुर ने अमानुषित यातनाएं झेली पुस्तक में आपातकाल से जुड़े अध्याय को सबसे पहले पढ़ने की अपील करते हुए श्री राय ने कहा लोकनायक जयप्रकाश नारायण दो गुटों की  प्रीतिस्पर्धा में जिस तरह इस्तेमाल हुए उसे संपूर्ण क्रांति आंदोलन की ईमानदारी भी प्रभावित हुई ।

राज्यसभा सदस्य डॉक्टर संजय सिंह ने कहा की रघु ठाकुर जैसा व्यक्तित्व हासिल करना बहुत कठिन काम है  ।   रघु ठाकुर द्वारा लिखित पुस्तक का वर्णन पृष्ठ का चित्र प्रसिद्ध चित्रकार कलाकार अशोक भौमिक का तैयार किया हुआ है 

कार्यक्रम का संचालन करते हुए प्रोफेसर जयंत सिंह तोमर ने कहा की पुस्तक की सफलता यह है कि सभी विचार और पक्ष के लोग इस विचार पक्ष पर एक मत होते हैं। आम सहमति का यह दौर आवश्यक है ।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

चर्चित खबरें