अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*जीरो से रीस्टार्ट” फिल्म अगले माह*

Share

*उपन्यास को फिल्म स्क्रिप्ट में बदलने में करना पड़ी बड़ी मशक्कत : पाठक*

*इंदौर।* 12वीं फेल फिल्म की जबरदस्त सफलता के बाद निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा इस फिल्म की प्रीक्वल ‘जीरो से रीस्टार्ट’ ला रहे हैं। यह फिल्म 13 दिसंबर 2024 को रिलीज होगी। हाल ही में इस फिल्म का टीजर जारी हुआ।

यह जानकारी 12 वीं फेल फिल्म के लेखक अनुराग पाठक ने स्टेट प्रेस क्लब, म.प्र. के संवाद कार्यक्रम में दी। मीडियाकर्मियों से चर्चा करते हुए वाणिज्यिककर विभाग के संयुक्त आयुक्त श्री पाठक ने बताया कि आईपीएस अधिकारी मनोज कुमार शर्मा और उनकी आईआरएस इंस्पेक्टर पत्नी श्रद्धा जोशी के जीवन पर आधारित 12वीं फेल फिल्म हाल ही के वर्षों में सबसे प्रेरणादायक फिल्म रही। उन्होंने बताया कि वे और आईपीएस अधिकारी शर्मा दोनों की प्रारम्भिक शिक्षा ग्वालियर अंचल में हुई इसलिए वे सारे संघर्षों से वाकिफ रहे। शिक्षा और शासकीय सेवा में आने के बाद जब उन्हें लगा कि युवाओं को प्रेरणा देना चाहिए तब उन्होंने शर्मा की सहमति लेकर 12वीं फेल किताब लिखी। हिंदी के बाद अब यह किताब अंग्रेजी, असमिया, पंजाबी, मराठी आदि भाषाओं में प्रकाशित होकर खूब बिक रही है। प्रीक्वल फिल्म जीरों से रीस्टार्ट में अभिनेता विक्रम मैसी ही रहेंगे। उनकी भी छोटी सी भूमिका नज़र आएगी।

श्री पाठक को हाल ही में आईफा अवार्ड में दो कैटेगिरी में सम्मानित किया गया। उन्होंने बताया कि वर्ष 2019 से 2023 तक 12वीं फेल पुस्तक को फिल्म की कहानी में बदलने का काम चलता रहा। इस अवधि में उन्होंने सैकड़ों मर्तबा निर्माता-निर्देशक विधु विनोद चोपड़ा से प्रत्यक्ष और ज़ूम पर मीटिंग की। श्री पाठक ने बताया कि उपन्यास और किताब को फ़िल्म स्क्रिप्ट में बदलने के लिए काफी मशक्कत करना पड़ी। किताब लिखने में लेखक के पास पूर्ण स्वतंत्रता होती है जबकि फ़िल्मी स्क्रिप्ट में कई बंदिशों का ख्याल रखना पड़ता है। प्रसिद्ध फिल्म निर्देशक राजकुमार हिरानी ने मेरी पुस्तक पढ़कर इस पर बेहतरीन फिल्म बनाए जाने का सुझाव श्री चोपड़ा को दिया था। 

लेखक श्री पाठक ने कहा कि उनकी प्रारंभ से इच्छा रही कि मनुष्यता को ऊपर उठाने के लिए कोई कार्य किया जाए। इस दिशा में उन्होंने लेखन का कार्य चुना। इस पुस्तक के पहले वे व्हाट्सएप पर क्रान्ति पुस्तक भी लिख चुके हैं। अन्य विषयों पर उनका लेखन कार्य जारी है। एक प्रश्न के जवाब में उन्होंने बताया कि लेखन के दौरान विभाग के उच्च अधिकारी राघवेन्द्र कुमार सिंह एवं लोकेश जाटव का प्रोत्साहन प्राप्त हुआ है। उनका मानना है कि लेखन कार्य करने की वजह से उनके कार्यालयीन कार्यक्षमता में भी वृद्धि हुई। लेखन कार्य से वे अपने अन्य कार्यों में उर्जा प्राप्त करते हैं।

प्रराम्न्भ में श्री पाठक का स्वागत अध्यक्ष प्रवीण खारीवाल, महासचिव अभिषेक बड़जात्या, रचना जौहरी, सोनाली यादव, मीना राणा शाह, अर्जुन नायक एवं डॉ दीपक जैन ने किया। कार्टूनिस्ट गोविन्द लाहोटी ‘कुमार’ ने श्री पाठक को कैरीकेचर भेंट किया। कार्यक्रम में बड़ी संख्या में मीडियाकर्मी एवं लेखन-अभिनय में रूचि रखने वाले विद्यार्थी मौजूद थे।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें