अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

सामाजिक मुद्दों को करती हैं उजागर राज कपूर की चर्चित फिल्में

Share

राज कपूर की फिल्मों और अपने किरदारों के कारण चर्चा में रहते हैं। राज कपूर के 100वें जन्मदिन पर हम आपको बताने जा रहे हैं, उनकी चर्चित फिल्मों और किरदारों के बारे में।

राज कपूर की फिल्मों 90 के दशक में ही नहीं बल्कि आज भी प्रशंसक देखना पसंद करते हैं। राज कपूर की फिल्मों की कहानी सामाजिक मामलों पर आधारित रहती थी। उनकी फिल्में और उसके किरदारों को लेकर अक्सर बातें होती हैं। आइए आपको बताते हैं राज कपूर की चर्चित फिल्मों, उनके किरदार और उसकी कहानी के बारे में…

100th birthday of Raj Kapoor famous films and characters that highlight social issues

राज कपूर की चर्चित फिल्में – फोटो : सोशल मीडिया

आवारा
राज कपूर की फिल्म ‘आवारा’ की कहानी दर्शक आज भी देखना पसंद करते हैं। फिल्म में ‘जातिवाद’ जैसी कुरीति को दिखाया गया। इस फिल्म में राज कपूर के किरदार को प्रशंसकों ने पसंद किया। इस फिल्म उन्होंने ‘राज’ यानी ‘राजू’ का किरदार निभाया था। फिल्म का निर्देशन भी राज कपूर ने ही किया था। फिल्म में उनके साथ नरगिस ने काम किया था।

राज कपूर की चर्चित फिल्में – फोटो : सोशल मीडिया

श्री 420
श्री 420 फिल्म राज कपूर की खास फिल्मों में से एक रही है। इस फिल्म की कहानी समाज के वंचित लोगों की परेशानियों और समस्याओं पर आधारित रही। इस फिल्म में भी राज कपूर के साथ नरगिस नजर आईं थीं।

100th birthday of Raj Kapoor famous films and characters that highlight social issues

राज कपूर की चर्चित फिल्में – फोटो : सोशल मीडिया

जागते रहो
राज कपूर की फिल्म ‘जागते रहो’ उनकी खास फिल्मों में से एक है। इस फिल्म में  गांव के लड़के की कहानी है, जिसे शहर में अलग-अलग तकलीफों से गुजरना पड़ता है। राज कुमार ने फिल्म में गरीब किसान का किरदार निभाया था।

100th birthday of Raj Kapoor famous films and characters that highlight social issues

राज कपूर की चर्चित फिल्में – फोटो : सोशल मीडिया

संगम
फिल्म ‘संगम’ राज कपूर की निर्देशित शानदार फिल्म है। इस फिल्म का किरदार सामाजिक रूप से बहुत खास है। यह तीन दोस्तों की कहानी है। राज कपूर ने इसमें एक पायलट की भूमिका निभाई है। फिल्म में उनके साथ वैजयंती माला नजर आईं थीं।

100th birthday of Raj Kapoor famous films and characters that highlight social issues

राज कपूर की चर्चित फिल्में – फोटो : सोशल मीडिया

मेरा नाम जोकर
राज कपूर की फिल्म ‘मेरा नाम जोकर’ उनकी बेहतरीन फिल्मों में से एक है। फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, लेकिन फिल्म की कहानी को आज भी दर्शक देखकर भावुक हो जाते हैं। इसमें राज कपूर का ‘जोकर’ का किरदार दर्शकों के दिल के बहुत करीब है।

100th birthday of Raj Kapoor famous films and characters that highlight social issues

राज कपूर की चर्चित फिल्में – फोटो : सोशल मीडिया

तीसरी कसम
साल 1966 में आई राज कपूर की फिल्म तीसरी कसम की कहानी बेहद खास रही। इस फिल्म में राज कपूर के साथ वहीदा रहमान नजर आईं। फिल्म में राज कपूर ने ‘मीता’ का किरदार निभाया। ये कहानी फणीश्वर नाथ रेणु के ‘मारे गए गुल्फाम उर्फ तीसरी कसम’ उपन्यास पर आधारित है।

Add comment

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें