अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

चेक पोस्टों पर नहीं रुक रही अवैध वसूली

Share

प्रदेश में 1 जुलाई 2024 से कागजों में चेक पोस्ट भले ही बंद कर दिए गए हों , लेकिन जमीनी हकीकत इसके ठीक उलट है। जी हां, प्रदेश के तमाम चेक पोस्टों में अभी भी अवैध वसूली धड़ल्ले से जारी है। यह हम नहीं कह रहे, बल्कि प्रदेश सरकार में पूर्व मंत्री और वर्तमान विधायक भूपेंद्र सिंह का दावा है। भूपेंद्र सिंह ने आरटीओ चेकपोस्ट को लेकर विधानसभा के शीतकालीन सत्र में अपने ही सरकार के खिलाफ ध्यानाकर्षण लगाया है। पूर्व मंत्री विधानसभा के शीतकालीन सत्र में मामले पर अपना वक्तव्य देंगे और परिवहन मंत्री राव उदय प्रताप सिंह से इसका जवाब भी मांगेंगे। प्रदेश की मोहन यादव सरकार ने चेक पोस्टों पर हो रही अवैध वसूली को रोकने के लिए ही 1 जुलाई 2024 से इसे बंद करने का फैसला लिया था। जिससे ट्रक चालकों और उनके मालिकों को इससे राहत मिल सके। लेकिन प्रदेश में चेक पोस्टों पर वाहन चालकों से अवैध वसूली का गोरखधंधा अभी भी खूब फल फूल रहा है।

धुर्वे ने अपनी ही सरकार के कामों पर खड़े किए सवाल
जबलपुर में संभागीय बैठक में भाजपा विधायकों ने अपनी ही सरकार में हो रहे कामों पर सवाल खड़े किए। 5 घंटे चली इस मैराथन बैठक में खूब हंगामा हुआ। शहपुरा से भाजपा विधायक ओमप्रकाश धुर्वे ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना जल जीवन मिशन की इस बैठक में पोल खोल कर रख दी। पीएचई मंत्री संपतिया उईके की मौजूदगी में उन्होंने कहा, डिंडौरी ही नहीं, जबलपुर संभाग के अधिकतर जिलों में जल जीवन मिशन के काम अधूरे हैं। उन्होंने कहा, ताजुब्ब की बात यह है कि जल जीवन मिशन योजना के तहत 3 साल पहले काम स्वीकृत हुए। इसका बजट भी आया और ठेकेदार ने घटिया काम किया। डिंडौरी कलेक्टर ने ठेकेदार पर कार्रवाई भी की, लेकिन वही ठेकेदार भोपाल से फिर काम का आदेश लेकर हमारे जिले में आ गए। विधायक ने कहा कि हमारी छाती पर मूंग दलने के लिए ऐसे ठेकेदार बार-बार आ जाते हैं, आखिर ऐसा क्यों हो रहा है? पिछली बार भी एसीएस ने बैठक में यही कहा था, आखिर ऐसे ठेकेदारों पर कार्रवाई क्यों नहीं हो रही है?

जहां आरोपी ही जांचकर्ता हैं, वहां भी लागू हो कोर्ट का निर्णय : पटवारी
नर्सिंग घोटाले को लेकर कोर्ट के निर्देश का हवाला देते हुए प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी ने सीएम से कहा कि कोर्ट का यह आदेश वहां भी तुरंत लागू किया जाना चाहिए, जहां सरकारी संरक्षण में आरोपी ही जांचकर्ता बने हुए हैं। व्यापमं से शुरू हुआ जांच प्रभावित करने का खेल कब रुकेगा, यह तो भाजपा को सुनिश्चित करना ही चाहिए। पटवारी ने कहा है कि मध्य प्रदेश के नर्सिंग कॉलेज घोटाले को लेकर न्यायालय ने फिर निर्णायक व्यवस्था दी है, हाईकोर्ट ने नर्सिंग काउंसिल के चेयरमैन डॉ. जितेन शुक्ला और रजिस्ट्रार अनीता चांद को तत्काल हटाने के आदेश दिए हैं। पटवारी ने कहा कि कोर्ट ने यह भी कहा कि जब मामला हाईकोर्ट की मॉनिटरिंग और सीबीआई जांच में है.. ऐसी परिस्थितियों में गड़बड़ी में लिप्त अफसरों को जिम्मेदारी कैसे दी जा सकती है? ये प्रमुख पदों पर बैठकर साक्ष्य प्रभावित कर सकते हैं।

झूठे मुद्दे उठाकर अपना अस्तित्व बचाना चाहती है कांग्रेस: कविता पाटीदार
कांग्रेस नेत्री मीनाक्षी नटराजन द्वारा पत्रकार वार्ता में उठाए गए मुद्दों को भारतीय जनता पार्टी की सांसद कविता पाटीदार ने झूठा और मनगढं़त बताया है। उन्होंने कहा कि इन झूठे मुद्दों के सहारे कांग्रेस पार्टी अपना अस्तित्व बचाना चाहती है। कांग्रेस के नेताओं ने जनता की चुनी हुई मध्यप्रदेश सरकार को फर्जी कहकर जनादेश का जो अपमान किया है, उसके लिए कांग्रेस पार्टी को जनता से माफी मांगनी चाहिए। पाटीदार ने कहा कि प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष जीतू पटवारी अपना वर्चस्व बनाना चाहते हैं और इसीलिए उन्होंने विधानसभा के घेराव का निर्णय लिया है। लेकिन इसके लिए वो जिन मुद्दों की बात कर रहे हैं, वो सभी झूठे और मनगढ़ंत हैं। जिस जिम्मेदारी के साथ भाजपा की सरकारें अपने वादों को पूरा करती है, वह जनता को पसंद आ रही है। इसलिए प्रदेश की जनता भाजपा के साथ है और हर चुनाव में जनता भारतीय जनता पार्टी को आशीर्वाद दे रही है।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें