संस्था में काबिज होने के लिए गोल्डी को संस्था अध्यक्ष श्यामसुंदर राठौर के अधिकारी पुत्र योगेंद्र सिंह राठौर उर्फ कृष्णा से नजदीकियों का मिला फायदा…. कृष्णा पर भी जमीनों के फर्जीवाड़े में इसी साल दर्ज हुई है एफआईआर….
नगर निगम हवा बंगला जोन क्रमांक 14 के ठीक पीछे वार्ड 81 में अवैध कॉलोनी काटने वाले, भूमाफिया गौरव द्विवेदी उर्फ गोल्डी एंड गैंग पर ब्लिट्ज लगातार नए खुलासे कर रहा है….
अब पता चला है कि यह वही ‘व्यापारी’ गौरव द्विवेदी है जो सुदामा नगर शिक्षक कल्याण समिति की मौजूदा विवादास्पद समिति में भी शामिल है….
बताया जा रहा है कि संस्था में काबिज होने के लिए गोल्डी को संस्था के अध्यक्ष श्यामसुंदर राठौर के अधिकारी पुत्र योगेंद्र सिंह राठौर उर्फ कृष्णा से नजदीकियों का फायदा मिला था….
संचालक पद दिया गया है….
इस बात को बल इसलिए भी मिलता है क्योंकि गोल्डी और कृष्णा की दोस्ती महनाका तरण पुष्कर स्विमिंग पूल में भी चर्चा का विषय बनी हुई रहती है….
इधर, संस्था सदस्यों का आरोप है कि कृष्णा राठौर
भी मनमाने ढंग से यहां संस्था पर संचालक पद पर ही काबिज है….
उसी के साथ सालों पुरानी दोस्ती के मद्देनजर गौरव द्विवेदी उर्फ गोल्डी को भी संस्था में एंट्री दी गई थी…. संस्था सदस्यों का कहना है कि ऐसे ही फर्जीवाड़े करके गुरुजनों की शिक्षक कल्याण समिति में अधिकांश व्यापारी, भूमाफियाओं और अपने नजदीकी रिश्तेदारों को भर लिया गया है….
अब यहां दिनभर भूमाफियों का ही जमावड़ा लगा रहता है जो यहां बैठ के खाली जमीनों को कागजों पर ढूंढा करते हैं….
कई तो राम नाम जपने की उमर में यहां जमीनें जपने की तैयारी में ही लगे दिखते हैं….
शिक्षकों के नाम से बसाई गई इस कॉलोनी की समिति में शिक्षक भी अब केवल नाम के बचे हैं….
वहीं, गौरतलब है कि इसी साल फरवरी मार्च में योगेंद्र उर्फ कृष्णा राठौर ने भी राजेंद्र नगर थाने पर ब्लैकमेलिंग,
अड़ीबाजी और 420 जैसी धाराएं झेली थी,
अब अपने खास मित्र की राह पर आगे बढ़ते हुए गोल्डी ने भी अवैध कॉलोनी काटने के नाम पर थाना द्वारकापुरी में तमाम धाराएं झेल ली है….
क्षेत्रीय जानकारों का कहना है कि अगर पुलिस ने बिना किसी राजनीतिक दवाब प्रभाव के जांच आगे बढ़ाई,
तो हो सकता है कि गोल्डी वाले मामले में जमीनों के और भी कई ‘मास्टरमाइंड्स’ पर एफआईआर हो जाए….
इधर, पार्षद और एमआईसी सदस्य अभिषेक बबलू शर्मा के वार्ड-81 में ही जमीनों के मामले में गोल्डी गैंग लगातार अपनी मौजूदगी दर्ज करवा रही थी…..
कहना गलत ना होगा कि सुदामा नगर संस्था तत्वावधान में एक के बाद एक खेल करने की तैयारी थी….
ऐसी ही एक और करोड़ों की बेशकीमती जमीन पर अवैध कॉलोनी काटने का मामला ‘ब्लिट्ज’ उठा ही चुका है….
जल्दी ही इस गैंग के कुछ और नए कारनामे भी जनता के सामने बेनकाब किए जाएंगे….
Add comment