इंदौर. कांग्रेसके कार्यकारी शहर अध्यक्ष विशाल गोलू अग्निहोत्रीके यहां प्रवर्तन निदेशालय (ED) की कार्रवाई का आज दूसरा दिन है। 1.5 करोड़ रुपए की अघोषित नकदी मिलने की जानकारी सामने आई है।गोलू से लेन-देन करने वाले भी रडार पर हैं। सूची में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम हैं। उनकी चैटिंग मिली है। जब्त मोबाइल, लैपटॉप के साथ मिले दस्तावेज से कई राज खुले हैं।
सर्चिंग के दौरान अधिकारियों ने लैपटॉप, मोबाइल के साथ ही कुछ दस्तावेज भी जब्त किए हैं। बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता क्रिकेट सट्टा और डब्बा कारोबार के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के घेरे में है। दुबई से लौट रहे गोलू को ईडी टीम ने रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह गोलू के घर पर छापा मारा गया। ईडी टीम ने इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान तैनात किए गए।
गोलू अग्निहोत्री के घर समेत 16 ठिकानों पर प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाईभी जारी रही। 80 सदस्यों की टीम 360 डिग्री पर सर्चिंग कर रही है। गोलू से लेन-देन करने वाले भी रडार पर हैं। सूची में कांग्रेस के कई नेताओं के नाम हैं। उनकी चैटिंग मिली है। जब्त मोबाइल, लैपटॉप के साथ मिले दस्तावेज से कई राज खुले हैं। ईडी ने फॉरेन एक्सचेंज मैनेजमेंट एक्ट (फेमा) में केस दर्ज किया है। हालांकि अधिकृत घोषणा नहीं की है। बता दें, सोमवार को ईडी दिल्ली की टीम ने इंदौर एयरपोर्ट से गोलू को हिरासत में लिया था।
खुद का क्रिप्टो-कॉइन लाने की तैयारी में था कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री; पाकिस्तान कनेक्शन भी
मध्य प्रदेश के इंदौर में कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री के यहां प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की कार्रवाई तीसरे दिन भी लगातार जारी है। बुधवार को भी टीम सुबह से सर्चिंग कर रही है। सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पूरी कार्रवाई में अब तक 4 करोड़ रुपए से ज्यादा नकदी मिल चुकी हैं। वहीं 8 करोड़ से ज्यादा की रकम अकाउंट में ED ने फ्रिज किया है। इसके अलावा सोने-चांदी और अन्य मूल्यवान वस्तुओं की कीमत का भी आकलन किया जा रहा है।
ईडी की टीम गोलू अग्निहोत्री से जुड़े तरुण श्रीवास्तव के घर सिंगापुर टाउनशिप में भी सर्चिंग कर रही है। तरुण के विरुद्ध फेमा, क्रॉस बार्डर इंटरनेशनल कनेक्शन, हवाला, बैटिंग और डिब्बा कारोबार की जांच चल रही है। ईडी के मुताबिक टीम को तरुण के घर सर्चिंग में एक देसी पिस्टल, दो मैगजीन और पांच कारतूस मिले हैं। इस मामले में मंगलवार देर रात लसूड़िया पुलिस ने तरुण के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है।
बताया जा रहा है कि कांग्रेस नेता गोलू अग्निहोत्री क्रिकेट सट्टा और डब्बा कारोबार के साथ मनी लॉन्ड्रिंग के मामले में जांच के घेरे में है। दुबई से लौट रहे गोलू को ईडी टीम ने रविवार रात मुंबई एयरपोर्ट पर हिरासत में लिया था। इसके बाद सोमवार सुबह गोलू के घर पर छापा मारा गया। ईडी टीम ने इस कार्रवाई की स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगने दी। जांच के दौरान कांग्रेस नेता के घर पर सुरक्षा के लिए सीआरपीएफ के जवान भी तैनात किए गए।
मंगलवार को कार्रवाई में इंदौर ईडी को भी शामिल किया गया। गोलू को लेकर अफसर कुछ जगहों पर भी पहुंचे। जांच में दुबई में शैल कंपनी मिली है। बताते हैं, 5 साल का डेटा तैयार हो रहा है। पैसा कहां से आया और कहां निवेश किया, पता लगा रहे हैं। गोलू के मुंबई, पुणे में भी दफ्तर हैं। वहां पार्टनर हैं। उनकी जानकारी भी खंगाली जा रही है।
Add comment