▪️साधु संतो के लिए_
37 कमरों का भक्त सदन
▪️लगभग 1000 श्रद्धालु प्रवचन हाल में एक साथ सुन सकेंगे प्रवचन
▪️ खजराना ब्रिज की
दूसरी भुजा ट्रेफिक के
लिए तैयार
▪️ बड़ा गणपति ब्रिज
महेश नगर की तरफ से शुरू होगा जिंसी की ओर उतरेगा
▪️ नए स्वरूप में होगा
खजूरी बाजार का प्राचीन
श्रीराम मंदिर
इंदौर। प्रदेश की आस्था का केंद्र खजराना गणेश मंदिर में तरह तरह की सुिवधाएं और नई नई व्यवस्थाएं लागू की जा रही है। इसी कड़ी में मंदिर परिसर में भक्त सदन, और प्रवचन हाल जैसी सुविधाएं उपलब्ध होने जा रही है। इसी प्रकार खजराना ब्रिज की दूसरी भूजा भी तैयार हो गई है। उधर बड़ा गणपति चौराहे पर दो लेन का फ्लाय ओव्हर ब्रिज का लोकार्पण तथा खजूरी बाजार स्थित तुलसीदास राम मंदिर का जीर्णोव्दार होने जा रहा है। ये सारे कार्यक्रम एक ही दिन में लोकार्पित होने वाले है। प्रदेश के मुख्यमंत्री तथा इंदौर के प्रभारी मंत्री डॉ मोहन यादव 20 दिसम्बर को शासकीय कला एवं वाणिज्य महाविधालय ( जीएसीसी) में इंदौर संभाग में होने वाले लगभग 1 हजार करोड रुपए के विकास कार्यों का लोकार्पण करेंगे। आईडीए और नगर निगम ने अपने अपने विकास कार्यों की पूरी सूची तैयार कर ली है।
प्रवचन सुनने तथा
हाल और ठहरने के
लिए कमरे तैयार हैं
खजराना गणेश मंदिर
में मिलेगी ये सुविधाएं
खजराना गणेश मंदिर परिसर में भक्त सदन, भक्त निवास तथा प्रवचन हाल की सुविधाएं मिलने जा रही है। जानकारी के मुताबिक मंदिर परिसरह में 7,000 वर्गमीटर भूमि पर भक्त सदन एवं 8000 वर्ग मीटर भूमि पर हजार व्यक्तियों की समस्तयुक्त प्रवचन हॉल निर्माण किया गया है। भक्त सदन में कुल 37 कमरे 5 ड्रामेंट्री एक बहुदेशीय हाल, डाइनिंग रूम, किचन स्थापित की गई है। प्रवचन हाल में कलाकारों की तैयारी हेतु ग्रीन रूम भी निर्मित किए गए हैं,। प्रवचन हाल में मरणोपरांत के कार्यक्रम को छोड़कर अन्य धार्मिक आयोजन हो सकेंगे। दोनों निर्माण में ट्रस्ट द्वारा लगभग 11 करोड़ खर्च किए गए हैं। मुख्यमंत्री जिन कार्यों का लोकार्पण करेंगे उसमें इंदौर विकास प्राधिकरण, नगर निगम , खजराना गणेश मंदिर के कार्य शामिल है।
ट्रेफिक के लिए तैयार है
खजराना फ्लाय ओव्हर
ब्रिज की दूसरी भूजा
आईडीए से मिली जानकारी के मुताबिक खजराना चौराहे पर बनाए गए फ्लाय ओव्हर ब्रिज की एक भुजा का लोकार्पण गत माह हो चुका है। अब दूसरी भूजा का निर्माण भी अंतिम चरणों में पहुंच चुका है। ब्रिज का लोकार्पण पहले हो चुका है। इस कारण अलग से कोई कार्यक्रम नहीं होगा। अगर 20 दिसम्बर तक ब्रिज पूरी तरह से तैयार हो गया तो मुख्यमंत्री लोकार्पण कर सकते है। अगर कार्य पूरा नहीं हुआ तो 25 दिसम्बर से टैफिक शुरु कर दिया जाएंगा।
600 मीटर लंबा
और 12 मीटर चौड़ा
होगा बड़ा गणपति ब्रिज
बड़ा गणपति चौराहे पर ब्रिज बनाने की सारी तैयारियां हो चुकी है। लगभग 600 मीटर लंबा और 12 मीटर चौड़ा होगा। यह फ्लाईओवर टू लेन का बनाया जाएगा, जिसकी लागत 23 करोड़ 45 लाख रुपए होगी। इस फ्लाईओवर पर दोनों तरफ फुटपाथ भी बनाए जाएंगे। यह ब्रिज का महेश नगर वाले हिस्से शुरु होगा और सीधे चौराहे से होते हुए जिंसी की तरफ उतरेगा। इस फ्लाईओवर से एयरपोर्ट रोड की तरफ आने वाला यातायात बिना बाधा के पोलोग्राउंड की तरफ निकल जाएगा। आईडीए ने इस ब्रिज के लिए टेंडर प्रक्रिया शुरू कर दी है। ब्रिज को लेकर आईडीए द्वारा कराए गए सर्वे के मुताबिक खालसा कॉलेज से जिंसी की ओर प्रति घंटे 3000 वाहन आते हैं। ब्रिज के बनने से यह दबाव काफी हद तक कम हो जाएगा। इसी प्रकार बड़ा गणपति चौराहे से प्रतिदिन लगभग 1 लाख वाहनों की आवाजाही होती है। यानी हर घंटे 10 हजार वाहन आते-जाते हैं। इस चौराहे पर सुबह करीब 11 बजे से दोपहर एक बजे तक तथा शाम को 5 बजे से 8 बजे तक वाहनों का सर्वाधिक दबाव रहता है। ————————————
खजुरी बाजार में
500 साल पुराना
मंदिर फिर निखरेगा
गोपाल मंदिर, बांके बिहारी के मंदिर के बाद अब आईडीए खजूरी बाजार में स्थित लगभग 500 साल पुराने प्राचीन तुलसीदास राम मंदिर का जीर्णोव्दार करने जा रहा है। मंदिर के जीर्णोव्दार को लेकर ब्ल्यू प्रिंट तैयार कर लिया है। लगभग ढाई करोड़ रुपए की लागत से मंदिर को नया रुप दिया जाएंगा। यह मंदिर राज्य सरकार के अधीन है। 2004 में मंदिर का जीर्णोद्धार हुआ था। तब नई टाइल्स सहित कुछ काम हुए थे। गोपाल मंदिर, बांके बिहारी मंदिर सहित पांच मंदिरों के जीर्णोद्धार का जिम्मा शासन ने लिया। इन मंदिरों में करोड़ों रुपए खर्च किए गए। खजुरी बाजार में अवैध निर्माण और अतिक्रमण होने से मंदिर ठीक से दिखाई नहीं देता था। 3 साल पहले इस मंदिर के आगे का हिस्सा अतिक्रमण से मुक्त हुआ। तब से पूरा स्वरूप दिखाई देने लगा है।
इंदौर के 0 प्रमुख चौराहे संवरेंगे…
नगर निगम शहर के करीब 20 चौराहों के सौंदर्यीकरणसे लेकर उन्हें संवारने के काम आने वाले दिनों में शुरू करने वाला है। इसके लिए प्रस्ताव बनाकर टेंडर जारी किए गए हैं। इनमें कई स्थानों पर प्रवेश द्वार बनाने से लेकर ग्रीन बेल्ट , रोटरी और लेफ्ट टर्न चौड़े करने के काम भी होंगे।
नगर निगम अधिकारियों के मुताबिक सडक़ों के चौड़ीकरण के साथ साथ अब चौराहों को संवारने का काम भी एक साथ शुरू किया जाएगा। शहर के कई प्रमुख क्षेत्रों में 23 सडक़ों को मास्टर प्लान के तहत बनाया जाना है। इसी के चलते अब चौराहों को संवारने के काम भी निगम द्वारा शुरू किए जाएंगे। लक्ष्मीपुरी कॉलोनी में प्रवेश द्वार बनाने के साथ चाणक्यपुरी चौराहे से गोपुर चौराहे तक मुख्य मार्ग का सौंदर्यीकरण करने और वहां लेफ्ट टर्न चौड़े करने का काम डेढ़ करोड़ की लागत से होगा। वहीं मदनमोहन मालवीय चौराहे को भी संवारा जाएगा। झोन 4, 10, 12, 13, 18, 21 के तहत आने वाले कई प्रमुख चौराहों को भी संवारा जाएगा। इन पर करोड़ों रुपए की भी राशि खर्च होगी। चौराहों पर छोटी रोटरी बनाने से लेकर ग्रीन बेल्ट, मिडियन और आकर्षक विद्युत साज-सज्जा की जाएगी। कुछ समय पहले निगम ने रेडिसन, विजयनगर, पाटनीपुरा आदि क्षेत्रों में भी काम शुरू कराए हैं। पाटनीपुरा चौराहे पर लगी रामसिंहभाई वर्मा की प्रतिमा शिफ्ट कर चौराहे का सौंदर्यीकरण किया जा रहा है। इनमें पिछले दो सालों से कृष्णपुरा मृगनयनी चौराहा और भंवरकुआं चौराहे को संवारने का मामला लेफ्ट टर्न की बाधाओं के कारण उलझन में पड़ा हुआ है। शहर के सबसे व्यस्त इन दो चौराहों पर कई काम होने हैं, लेकिन मामला अभी तक अटका हुआ है।
Add comment