यूक्रेन लगातार रूसी शहरों पर बमबारी कर रहा है। अमेरिका से सहायता और बिडेन प्रशासन से विनाशकारी मिसाइलों के इस्तेमाल की अनुमति मिलने के बाद यूक्रेन और भी घातक हो गया है। रिपोर्ट्स के मुताबिक यूक्रेन ने शनिवार को रूस पर 9/11 जैसा हमला किया है। यूक्रेनी सेना ने कज़ान में 6 इमारतों पर ड्रोन हमला किया, हमले के बाद पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई। हमले के बाद इमारतों को खाली करा लिया गया है और स्कूलों को बंद करने के निर्देश दिए गए हैं।
एक हमला उस समय हुआ जब हमले के बाद बचाव कार्य चल रहा था। वहीं, एयरपोर्ट को बंद कर दिया गया है। शुरुआती जानकारी के मुताबिक यूक्रेनी सेना ने करीब 8 ड्रोन से 6 इमारतों को निशाना बनाया है। लगातार हमलों के चलते रूसी लोग भूमिगत आश्रयों में रहने को मजबूर हैं। कज़ान शहर के मेयर ने लोगों से सुरक्षित जगहों पर रहने को कहा है।
कहां हुआ हमला?
शुरुआती जानकारी के मुताबिक ड्रोन ने कामलेव एवेन्यू, क्लारा जेटकिन स्ट्रीट, युकोजिंस्काया, खादी तक्ताश और क्रास्नाया पोसिट्सिया की इमारतों को निशाना बनाया। दो और ड्रोन ने ऑरेनबर्गस्की ट्रैक्ट स्ट्रीट पर एक घर को निशाना बनाया।इन हमलों में अभी तक किसी के हताहत होने या घायल होने की कोई खबर नहीं है। अधिकारियों ने बताया कि हमले वाले इलाके में मौजूद सभी लोगों को बाहर निकाल लिया गया है।
सभी समारोह रोक दिए गए
हमले के बाद रूस के तातारस्तान क्षेत्र की सरकार ने घोषणा की कि अगले दो दिनों तक राज्य में सभी सामूहिक कार्यक्रम रद्द रहेंगे। सरकार ने सुरक्षा कारणों को देखते हुए यह कदम उठाया है। इस फैसले से लगता है कि रूस यूक्रेन की हमलावर ताकत को हल्के में नहीं ले रहा है और भविष्य में भी ऐसे हमलों का डर है। हालांकि रूस ने हमेशा कहा है कि वह हर हमले का मुंहतोड़ जवाब देगा। अब देखना यह है कि रूस इस हमले के जवाब में क्या करता है।
Add comment