अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

*गुंडों के बल पर की जाती है घटिया राजनीति वो भी इंदौर जैसे शहर में?*

Share

* इंदौर*

*यदी भाजपा संगठन और सरकार में थोड़ी सी भी मानवता बची हो तो इस लोम हर्षक और जघन्य राजनैतिक घटना को अंजाम देने वालो को ऐसी सज़ा दी जाए कि आपराधिक तत्वों की रूह कांप जाए।*

*किसी भी पिता के सामने उसके पुत्र को नंगा करके मारना! मानव समाज की सबसे क्रूर और जघन्य अपराधिक घटना है! निश्चित ही इतना जघन्य कृत्य कैलाश विजयवर्गीय (जो खुद दो पुत्रों के पिता है) और रमेश जी (दादा दयालू) जैसे नेताओ के मन मष्तिक को झकझोर तो रहा ही होगा?*

*भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के पुत्र और माँ के साथ हुई जघन्य अपराधिक घटना पर शहर की चुप्पी और भाजपा के कद्दावर नेता और विधायको का मौन यह दर्शाता है कि इंदौर शहर नपुंसकता और कायरता में भी अव्वल है?*

*अखिर ऐसी क्या गुस्ताखी कर दी थी भाजपा पार्षद कमलेश कालरा ने जिसकी इतनी बड़ी सजा उनके पुत्र को आपके वरदहस्त पर पलने वाले लोगों ने दी है!? और आप मौन है?*

*जिन भी पाशविक लोगों ने इस तरह के अमानवीय अपराधिक कृत्य को अंजाम दिया है! वो राजनीति तो बहुत दूर की बात है इंसानो और मनुष्यों के बीच भी रहने के लायक नहीं है*

*बेहद खतरनाक साबित हो सकती है इंदौर के भाजपाई कार्यकर्ताओ, नेताओ और शहर के बुद्धिजीवियों के लिए यह कायराना चुप्पी!*

पार्षद कमलेश कालरा बोले- न्याय नहीं मिला तो परिवार जान दे देगा

इंदौर में भाजपा पार्षद कमलेश कालरा के परिवार पर हुए हमले की घटना के विरोध में सिंधी समाज ने प्रदर्शन किया और बाजार बंद रखे। पार्षद कालरा ने कहा है कि अगर उन्हें न्याय नहीं मिला तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और उनका परिवार आत्महत्या कर लेगा।

एमआईसी सदस्य जीतू यादव और वार्ड 65 से पार्षद कमलेश कालरा के बीच चल रहा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा। कालरा के बेटे और मां से हुई मारपीट को लेकर सिंधी समाज लामबंद हो गया है।

मंगलवार को समाज ने सिंधी कॉलोनी क्षेत्र में बाजार बंद का आह्वान किया, जिसके बाद दोपहर करीब दो बजे तक क्षेत्र की दुकानें बंद रहीं। समाजजन मामले में पुलिस कमिश्नर और भाजपा नगर अध्यक्ष को ज्ञापन देने भी पहुंचे।

समाजजन ने आरोपितों की गिरफ्तारी और सख्त कार्रवाई की मांग की है। कालरा ने कहा कि मुझे न्याय नहीं मिला तो मैं भाजपा से इस्तीफा दूंगा और मेरा पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। भाजपा संगठन ने कालरा और यादव दोनों को नोटिस जारी कर दो दिन में जवाब मांगा है।

naidunia_image

कालरा के घर में घुसकर हुई बदसलूकी

मंगलवार को किसी भी पक्ष का जवाब नहीं आया। चार दिन पहले हुई घटना का वीडियो मंगलवार को सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुआ। वीडियो में असमाजिक तत्वों की भीड़ कालरा के घर में घुसकर उनकी पत्नी, मां और बेटे के साथ बदसलूकी करती नजर आ रही है।

गौरतलब है कि शनिवार को 50-60 गुंडों ने कालरा के खातीवाला टैंक स्थित निवास में घुसकर उनकी मां, पत्नी और बेटे के साथ बदसलूकी की थी। भीड़ में से कुछ लोगों ने कालरा के बेटे को निर्वस्त्र कर उसका वीडियो भी बनाया था।

बंद रखकर किया विरोध प्रदर्शन

इसके विरोध में सोमवार रात सिंधी समाज के लोगों ने प्रीतमलाल सभागृह में एक बैठक बुलाई। इसमें निर्णय लिया गया कि सिंधी कॉलोनी क्षेत्र के बाजार मंगलवार दोपहर दो बजे तक बंद रखकर विरोध जताया जाए।

समाजजन मंगलवार को पुलिस कमिश्नर से मिलने भी पहुंचा। सिंधी समाज ने पार्षद कालरा के साथ हुई घटना पर आक्रोश व्यक्त किया। समाजजन का कहना था कि जब एक पार्षद के साथ ऐसा हो सकता है तो आम आदमी शहर में कहां सुरक्षित है।

naidunia_image

न्याय नहीं मिला तो परिवार के साथ आत्महत्या कर लूंगा

पुलिस कमिश्नर से मिलने के बाद कालरा ने कहा कि उन्हें उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया है। इसके बाद भी अगर न्याय नहीं मिला तो वे पार्टी से इस्तीफा दे देंगे और उनका पूरा परिवार आत्महत्या कर लेगा। कालरा ने बताया कि इस घटना के बाद उनके परिवार की स्थिति खराब है। बेटी ने शर्म के मारे नौकरी छोड़ी दी है। बेटा पढ़ाई बंद करने की बात कह रहा है।

जो पद्धति से दाएं-बाएं जाएगा परिणाम भुगतेगा

भाजपा नगराध्यक्ष गौरव रणदिवे ने कहा कि यह मामला मुख्यमंत्री और प्रदेशाध्यक्ष के संज्ञान में है। संगठन इस मामले में सख्त है। उन्होंने कहा कि भाजपा संगठन की एक पद्धति है। जो भी इस पद्धति से दाएं-बाएं जाएगा उसे उसका परिणाम भुगतना पड़ेगा। मंगलवार तक दोनों पक्षों में से किसी का जवाब नहीं आया है।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें