अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

‘ससुर का नाम रामसेवक और भाई का नाम रामअवध’…. बोले सपा सांसद अवधेश प्रसाद

Share

 उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उपचुनाव के लिए 5 फरवरी को मतदान होना है. वहीं यूपी की मिल्कीपुर सीट पर होने वाले उपचुाव को लेकर समाजवादी पार्टी के सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा कि चुनाव आयोग के प्रति आभारी हैं और उनकी घोषणा का अभिनंदन और स्वागत करता हूं. उन्होंने कहा कि मिल्कीपुर के देव तुल्य मतदाताओं, जनता जनार्दन को बधाई देता हूं. यह बहुत प्रतीक्षित चुनाव है, यह चुनाव टाला नहीं जाता तो बहुत पहले हो जाता, लेकिन बीजेपी ने उसको टाल रखा था.

इसके साथ ही सपा सांसद ने कहा कि मिल्कीपुर विधानसभा हमारे संसदीय क्षेत्र में है और हमको 2012 में बड़े मार्जिन से जिताया और इस बार भी बड़े मार्जिन से जिताया है. सपा सांसद वीरेंद्र के बयान पर उन्होंने कहा हम सभी देवी देवताओं को मानते हैं कृष्ण भगवान, हनुमान जी को मानते हैं, श्री राम को मानते हैं, सरयू मैया को मानते हैं और हमारे नेता सबको मानते हैं.

वहीं बीजेपी के चुनावी हिंदू के बयान पर सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी क्या कहती है, क्या करती है वह सबको पता है. साल 2024 चुनाव में उन्होंने कहा हम राम को लाए हैं और राम हमको लाएंगे पर उनका दावा उल्टा पड़ गया और राम अवधेश प्रसाद को ले आए. हमारे बाबा का नाम राम नवल था, पिताजी का नाम दुखीराम था, मामा का नाम परशुराम था, हमारे ससुर का नाम रामसेवक, भाई का नाम रामअवध था. राम हमारे हैं, रोम-रोम में है और राम की कृपा से हम नौ बार के विधायक छह बार के मंत्री हैं, हम तो यहां पैदा हुए हैं.

सपा सांसद ने कहा कि बीजेपी में हिंदू वही है जो बीजेपी के साथ हैं, पीडीए के साथ, सभी वर्ग के लोग हमारे साथ हैं. साल 2024 लोकसभा चुनाव में इन्होंने संविधान बदलने की बात कही थी और फिर हमारे देश के गृहमंत्री ने अंबेडकर का अपमान किया है और यह संविधान का अपमान है. आज लोगों ने ठान लिया है मिल्कीपुर में कि वह यह चुनाव सपा को जिताएंगे.

उन्होंने कहा कि बीजेपी कितनी डरी हुई है इसका अंदाजा इसी से लगा लीजिए कि सीएम योगी अब तक छह बार आ चुके हैं. इस महीने भी उनके कार्यक्रम लगे थे और 16 मंत्री 3 महीने से लगे हैं. आखिर क्या कारण है, इसका मतलब यह है कि उनको इस बात की जानकारी है कि भारतीय जनता पार्टी की स्थिति बहुत खराब है. हमको जनता जनार्दन पर और देवतुल्य मतदाताओं पर भरोसा है, पर बीजेपी को भरोसा है सरकारी मशीनरी पर, अपने अधिकारियों पर. अधिकारी पूरी निष्ठा से जिताएंगे चुनाव में काम करेंगे, अपनी ड्यूटी का बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से काम करेंगे ऐसा मुझे विश्वास है.

सपा सांसद अवधेश प्रसाद ने कहा बीजेपी ने अपने हार का पूरा गुणा-भाग लगा लिया है, सरकार के पास तमाम सूचनाओं होती हैं. अधिकारियों के द्वारा रिपोर्ट में इस बात का की रिपोर्ट गई है कि बीजेपी यहां बुरी तरीके से हार रही है और उसका कारण है कि उन्होंने कुछ किया नहीं है और अवधेश प्रसाद ने जो भी काम शुरू कराया उसको इन्होंने रोक रखा था. आज की तारीख में महंगाई है, सांड है, बेरोजगारी है और बाबा साहब अंबेडकर के बयान से लोगों में बहुत गुस्सा है.

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें