बेंगलुरु,माइक्रोसॉफ्ट के चेयरमैन एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) सत्य नडेला ने मंगलवार को कहा कि कंपनी भारत में अपनी क्लाउड कंप्यूटिंग और कृत्रिम मेधा (एआई) क्षमताओं के विस्तार के लिए तीन अरब डॉलर (करीब 25,700 करोड़ रुपये) का निवेश करेगी। नडेला ने यहां प्रौद्योगिकी कंपनियों और स्टार्टअप इकाइयों के संस्थापकों तथा अधिकारियों की मौजूदगी में आयोजित सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दिग्गज कंपनी 2030 तक भारत में एक करोड़ लोगों को एआई कौशल का प्रशिक्षण भी देगी। हाल ही में कई प्रौद्योगिकी दिग्गजों ने भारत की यात्रा की है और अब इस सूची में नडेला का भी नाम जुड़ गया है। 1.4 अरब की आबादी वाला भारत कृत्रिम मेधा (एआई) क्षेत्र में काफी प्रगति कर रहा है। चिप विनिर्माता एनवीडिया के प्रमुख जेनसेन हुआंग, एडवांस्ड माइक्रो डिवाइसेज (एएमडी) की लिया सू और दिग्गज प्रौद्योगिकी कंपनी मेटा के प्रमुख एआई वैज्ञानिक यान लेकून ने हाल ही में भारत की यात्रा की है। नडेला ने कहा कि भारत में तीन अरब अमेरिकी डॉलर का निवेश किसी भी देश में किया गया ‘सबसे बड़ा विस्तार’ होगा। उन्होंने कहा, ‘भारत में एआई की प्रसार दर बेहतरीन है।’ हालांकि, उन्होंने इस निवेश के लिए कोई समयसीमा नहीं बताई।
You may also like
आखिर कैसे थमे सड़क हादसों की रफ्तार?
Share नई दिल्ली में बढ़ते सड़क हादसों को देखते हुए, रोड सेफ्टी उपायों की जरूरत है। 1504 लोगों ने पिछले साल हादसों में जान गंवाई। हालांकि दिल्ली में 90% टू वीलर वाले हेलमेट पहनते हैं, परंतु सही तरीके से नहीं। पैदल...
4 min read
बहस Quality Of Work पर होनी चाहिए, Quantity पर नहीं’-आनंद महिंद्रा
Share वर्क लाइफ बैलेंस को लेकर आए दिन सोशल मीडिया पर यूजर्स में बहस छिड़ी रहती है। जहां अक्सर लोग किसी बड़ी कंपनी के फाउंडर के बयान पर अपने विचार रखते नजर आते है। लेकिन इस बार आनंद महिंद्रा ने इस डिबेट में न पड़ते हुए...
3 min read
पापा ने सभी से अच्छा व्यवहार करना सिखाया-जुनैद खान
Share आमिर खान के बेटे जुनैद खान ने अपनी पहली फिल्म ‘महाराज’ में दमदार एक्टिंग से सभी को हैरान कर दिया था और अपना शानदार डेब्यू किया था। ये मूवी नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी। अब उनकी अगली फिल्म थिएटर में आ रही...
5 min read
Add comment