टाइगर जिंदा है, पठान अभी भी जवान है, सिंघम की अब भी सटकती है, खिलाड़ी आज भी सरफिरा है, मगर इस बात से इंकार नहीं किया जा सकता कि सिनेमा के ये दिग्गज सुपरस्टार 50 पार कर चुके हैं और अब नए साल 2025 में सिनेमा की पूरी जनरेशन बदल रही है। आर्यन खान, इब्राहिम खान, राशा थडानी, ख़ुशी कपूर, शनाया कपूर, अमन देवगन जैसे 25 साल की नई जनरेशन एंटरटेनमेंट की दुनिया में अपनी जमीन तलाश कर सिनेमा के विजन को बदलने के लिए बेताब हैं, तो नितांशी गोयल, अभय वर्मा और लक्ष लालवानी सरीखे युवा होनहार सिनेमा को निखारने के लिए तैयार। एक पड़ताल।
नया साल 2025 बॉलीवुड में नई शुरुआत और बदलावों का संकेत दे रहा है। जहां एक तरफ सलमान खान, शाहरुख खान, अजय देवगन और अक्षय कुमार जैसे सुपरस्टार्स ने दशकों तक सिनेमा की कमान संभाली, रणवीर सिंह, रनबीर कपूर, कार्तिक आर्यन, राजकुमार राव, सिद्धार्थ मल्होत्रा सरीखे स्टार्स बीते सालों से बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते रहे, वहीं अब बॉलीवुड की नई पीढ़ी अपने अंदाज और जोश के साथ मैदान में उतर रही है। 2025 में ऐसे कई स्टार किड्स अभिनय की विरासत को आगे बढ़ाने को तैयार हैं, तो कई आउटसाइडर्स अपनी प्रतिभा को संवारने पर आमादा हैं, जिनकी उम्र भी लगभग 25 की है।
नए साल में यंग स्टार किड्स की होगी भरमार
शाहरुख खान के बेटे आर्यन खान अपने निर्देशन के डेब्यू को लेकर काफी समय से सुर्खियां बटोर रहे हैं। नए साल में वे अपनी वेब सीरीज ‘स्टारडम’ में निर्देशन की बागडोर संभालते दिखेंगे। किंग खान के बेटे को लेकर हमेशा से ये कयास लगाए गए कि वे सुपरस्टार पिता की तरह एक्टिंग की विरासत को आगे बढ़ाएंगे, मगर निर्देशन की राह चुनकर आर्यन ने सभी को चौंका दिया है। सैफ अली खान के बेटे इब्राहिम खान भी करण जौहर की सरजमीन से अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे। अपनी खूबसूरती के लिए चर्चित रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी नए साल में आज़ाद से अभिनय के मैदान में एंट्री लेंगी। सोशल मीडिया पर हमेशा चर्चा में रहने वाली संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर भी इस साल गलैमर जगत में अपना दमखम दिखा सकती हैं। अनन्या पांडे के कजन अहान पांडे के भी इस साल बॉलिवुड में आगमन की तैयारियां चल रही हैं, तो वहीं अजय देवगन के भतीजे अमन देवगन भी राशा थडानी के साथ आजाद में अपना एक्टिंग डेब्यू करेंगे।
एक्सपेरिमेंट्स के लिए तैयार है नई पीढ़ी
ये सभी स्टार किड्स काफी यंग हैं, जिनमें राशा की उम्र मात्र 19 साल की है,इब्राहिम खान अभी 23 के हुए हैं। शनाया 25 की हैं, आर्यन और अहान 27 के। जाने-माने ट्रेड एनालिस्ट तरन आदर्श कहते हैं, ‘मैं समझता हूं, नए लोगों का आना जरूरी है। जब भी नई पीढ़ी का आगमन होता है, नई एनर्जी और फ्रेश कॉन्टेंट और नई सोच आती है। मुझे लगता है, 2025 से सिनेमा का विजन इन यंगस्टर्स केव कारन काफी बदलेगा। खान्स, कुमार और देवगन जैसे बड़े स्टार्स कहीं न कहीं अपने कंफर्ट जोन या सालों से बनी-बनाई इमेज को लेकर नई चीज करने से हिचकिचाते हैं, मगर कलाकारों की युवा पीढ़ी एक्सपेरिमेंट्स के लिए रेडी है। आर्यन खान का ही उदाहरण ले लीजिए। उन्होंने अपने पिता से अलहदा निर्देशन का मार्ग चुना। हालांकि भविष्य में उनके अभिनय के डेब्यू की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता। आमिर खान के बेटे जुनैद ने अपने एक्टिंग डेब्यू के लिए महाराज जैसी एक मुद्दे वाली पीरियड फिल्म का चयन किया। नई पीढ़ी की बदौलत हम यंग लव स्टोरीज के दौर को भी लौटा पाएंगे, जो सदियों से इंडियन सिनेमा की जान रही हैं।’
टैलेंट और कॉन्टेंट का होगा राज
नई पीढ़ी ने अपने आगमन की दस्तक बीते सालों से देनी शुरू कर दी थी, जब राजवीर देओल ने दोनों से अभिनय के क्षेत्र में कदम रखा। अहान शेट्टी ने तड़प और मिजान जाफरी ने मलाल से एंट्री ली। उसी तरह पिछले जोया अख्तर की आर्चीज में शाहरुख खान की बेटी सुहाना खान, अमिताभ बच्चन के नाती अगस्त्य नंदा, श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर ने अभिनय के क्षेत्र में अपना सिक्का जमाने की कोशिश की, मगर इन यंग स्टार किड्स को उस तरह का वेलकम नहीं मिला। स्टार किड्स के विपरीत इंडस्ट्री में आउटसाइडर्स ने अपना परचम लहराया। 28 साल के युवा लक्ष लालवानी अपनी एक्शन फिल्म किल से रातों-रात चर्चा में आ गए, तो तकरीबन इसी उम्र के रोहित सराफ अपनी फिल्मों और सीरीज के जरिए यंग हार्ट थ्रोब बने। महाराज में स्टार किड यंग जुनैद खान के साथ शरवरी वाघ और शालिनी पांडे ने अपनी जगह बनाई, तो वहीं मुंज्या में एक बार फिर 27 साल की शरवरी ने अपनी प्रतिभा का कमाल दिखा कर 26 वर्षीय अभिनेता अभय वर्मा के साथ 100 करोड़ से ज्यादा का बिजनेस किया। और तो और किरण राव की ऑस्कर तक पहुंच बनाने वाली फिल्म लापता लेडीज में भी 17 वर्षीय नितांशी गोयल, 24 साल की प्रतिभा रांटा और 25 साल के स्पर्श श्रीवास्तव ने लोगों का दिल जीता।
नाम नहीं काम बोलेगा
सिनेमा के माध्यम में भले हमेशा से ‘कॉन्टेंट इज द किंग’ का नारा बुलंद किया जाता है, मगर इस सचाई से भी इंकार नहीं किया सकता कि इंडस्ट्री हमेशा से स्टार ड्रिवन रही है, तो क्या भविष्य में भी यही परंपरा जारी रहेगी या नई जनरेशन बदलाव लाएगी? इस मुद्दे पर मुंज्या के युवा निर्देशक आदित्य सरपोतदार कहते हैं, ‘नई पीढ़ी का जलवा बीते चार सालों से तब से देखने मिल रहा है, जब से ओटीटी बूम पर आई। असल में ये प्रतिभाएं हमेशा से थीं, मगर उन्हें अवसर ओटीटी से मिले। इस माध्यम पर कलाकारों की निखरती प्रतिभा को देख कर निर्माता-निर्देशकों का भी नए टैलेंट पर यकीन पुख्ता हुआ है और इसी के साथ ऑडियंस काफी इवॉल्व हुई है। मुझे लगता है सिनेमा का आगे का विजन भी काफी इवॉल्व होगा। चाहे कोई कितना भी बड़ा नाम क्यों न हो? अगर वो कॉन्टेंट और क्वालिटी के स्तर पर मजबूत नहीं होता, तो ऑडियंस उसे एक मिनट में रिजेक्ट कर देगी। आज दर्शक नए टैलेंट्स के साथ फ्रेश कॉन्टेंट और अप्रोच को गले लगाने के लिए तैयार है, जिसका सबूत आपको मुंज्या के बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड और लापता लेडीज के ऑस्कर की रेस में शामिल होने से मिला। एक बात और, फ्यूचर में यंगस्टर्स सिनेमा में AI के सकारात्मक इस्तेमाल से नहीं हिचकिचाएंगे। हमारी फिल्म मुंज्या में सीजीआई जनरेटेड किरदार ने खूब वाहवाही बटोरी।’
एक्ट्रेस नितांशी गोयल ने कहा, ‘नए साल में दमदार स्टोरी टेलिंग ही मेन हीरो साबित होगा। अगर आपकी कहानी दर्शकों को कनेक्ट करेगी, तभी आप याद किए जाएंगे। लापता लेडीज की कहानी भले अस्सी के दशक की थी, मगर उसके इमोशन और स्टोरी टेलिंग ने हर किसी को छुआ।’
Add comment