अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

बीजेपी का बड़े चेहरों पर दांव

Share

कपिल मिश्रा, हरीश खुराना से लेकर पवन शर्मा तक, जानें दूसरी लिस्ट में बीजेपी ने किन-किन बड़े चेहरों को दिया टिकट

अनिल कुमार

नई दिल्ली: बीजेपी ने दिली विधानसभा चुनाव के लिए शनिवार को अपने 29 उम्मीदवारों की दूसरी सूची जारी की। लिस्ट में पार्षदों के साथ ही 5 महिलाएं भी शामिल हैं। बीजेपी की दूसरी लिस्ट में कई मौजूदा विधायकों और संगठन को मजबूत करने के लिए काम करने वाले कुछलोगों की टिकट दिया गया है। सूची में कुछ प्रमुख नामों में लक्ष्मी नगर से मौजूदा विधायक अभय वमी और चार पूर्व विधायक – प्रद्युम्न राजपूत, पवन शमी, कपिल मिश्रा और नीरज बसोया शामिल हैं। इसके साथ ही पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना शामिल हैं। जानते हैं बीजेपी के इन उम्मीदवारों के बारे में…

कपिल मिश्रा, करावल नगर:

कपिल मिश्रा को करावल नगर से टिकट दिया गया है। कपिल शमी आम आदमी पार्टी सरकार में मंत्री रह चुके हैं। साल 2015 में मिश्रा को तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल और मंत्री सत्येंद्र जैन पर भ्रष्टाचार का आरोप लगाने के बाद

पार्टी से निलंबित कर दिया गया था। इसके बाद वह भाजपा में शामिल हो गए। उन्होंने मॉडल टाउन विधानसभा क्षेत्र से 2020 का चुनाव लड़ा, लेकिन हार गए। उनकी मां अनपूर्णा मिश्रा ईस्ट एमसीडी में भाजपा की मेयर रह चुकी हैं।

नीरज बसोया, कस्तूरबा नगर नीरज बसोया ने अपना करियर एक छात्र नेता के रूप में शुरू किया। वह 1999 में इसू अध्यक्ष चुने गए। वह 2008 में कांग्रेस के टिकट पर

करतूरबा नगर से विधायक चुने गए, लेकिन 2013 और 2020 के चुनाव हार गए। 2024 के लोकसभा चुनाव से पहले वह अरविंदर सिंह लवली और राजकुमार चौहान के साथ बीजेपी में शामिल हो गए।

अभय वर्मा, लक्ष्मी नगरः मौजूदा विधायक अभय वमी ने पिछले विधानसभा चुनाव में करीब 880 वोटों के मामूली अंतर से जीत दर्ज की थी। पेशे से वकील अभय वमी पार्टी के एक प्रमुख पूर्वींचली चेहरे हैं।

पवन शमी, उत्तम नगरः पवन शमी कई सालों से पार्टी के संगठनात्मक ढांचे से जुड़े हुए है। उन्होंने 2013 का विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन 2015 में हार गए थे। वे दिल्ली भाजपा के महासचिव भी रह चुके हैं। हरीश खुराना, मोती नगर, दिवी के पूर्व सीएम मदन लाल खुराना के बेटे हरीश खुराना कई सालों से दिल्ली भाजपा के प्रवक्ता हैं। यह उनका पहला विधानसभा चुनाव होगा।

प्रद्युम्न राजपूत, द्वारका प्रद्युम्न राजपूत ने 2009 में द्वारका से उपचुनाव जीता था। वह पहली बार विधायक बने थे। उन्होंने 2013 के विधानसभा चुनाव में भी इसी सीट से जीत हासिल की थी, लेकिन 2015 में हार गए थे। इस बार राजपूत द्वारका से आप के विनय मिश्रा केसामने है।

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें