ओंटिमिट्टा: राम नवमी को लेकर पूरे देश में अभी से तैयारियां शुरू हो गई हैं. इसी क्रम में आंध्रप्रदेश के ओंटिमिट्टा स्थित कोडंडारामा मंदिर में राम नवमी को लेकर सीता राम कल्याण महोत्सव की तैयारियां शुरू हो गई हैं. जिसके तहत तिरुमाला तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के उच्च अधिकारियों ने सीता राम कल्याण महोत्सव के लिए 150 किलोग्राम मोती लाने का आदेश दिया है. इन मोतियों को दानदाताओं के सहयोग से खरीदा जाएगा.


भक्तों को बांटे जाएंगे तलम्बर के 1.50 लाख पैकेट: सीता राम कल्याण महोत्सव में जानकी राम विवाह देखने के लिए आने वाले भक्तों को भगवान के तलम्बर निशुल्क बांटने के लिए 1.50 लाख पैकेट तैयार किए जाएंगे. साथ ही अनुमान है कि तलम्बरा बनाने के लिए 30 क्विंटल चावल, 40 किलो घी, 20 बोरी केसर, 20 पैकेट हल्दी (25 किलो की बोरी) और 1.50 लाख चूड़ियों की आवश्यकता होगी.

श्रद्धालु ने सुरक्षा व्यवस्था को बेहतर करने की उठाई मांग: तिरुपति देवस्थानम (टीटीडी) के उच्च अधिकारियों ने यह योजना बनाई थी कि कल्याण वेदिका परिसर में प्रवेश करते समय श्रद्धालुओं को तिरुमाला श्रीवारी चिन्ना लड्डू (25 ग्राम) के दो विशेष बैग और तलम्बरा के पैकेट उपलब्ध कराए जाएंगे. इसके लिए विशेष वितरण केंद्र स्थापित किए जा रहे हैं. वहीं, पहले हुई घटनाओं के बाद श्रद्धालु ने मांग उठाई है कि सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर किया जाए, ताकि पिछली गलतियां दोहराई ना जाएं.
आंध्र प्रदेश के वोंटिमिता में स्थित है कोडंडारामा मंदिर: बता दें कि कोडंडारामा मंदिर भगवान राम का मंदिर है. ये मंदिर आंध्र प्रदेश के वोंटिमिता शहर में स्थित है. मंदिर का निर्माण 16वीं शताब्दी के आसपास चोलकिंग अग्निकुलस और विजयनगर राजाओं के शासनकाल के दौरान किया गया था.
Add comment