अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

छत्तीसगढ़ के फायर ब्रांड नेताओं को निगम मंडल की सूची में नहीं मिला स्थान

Share

रायपुर। छत्तीसगढ़ की भाजपा सरकार ने आखिरकार निगम, मंडल और आयोगों में राजनीतिक नियुक्तियों की सूची जारी कर दी है। डेढ़ साल की लंबी प्रतीक्षा के बाद आई इस सूची में 36 नेताओं को विभिन्न पदों पर नियुक्त किया गया है। लेकिन जैसा कि राजनीति में होता आया है, हर किसी की किस्मत साथ नहीं देती। सालों से आस लगाए बैठे कई वरिष्ठ नेता इस सूची में अपना नाम देखने के लिए तरस गए, और अब वे अपने जले पर नमक छिड़कने का इंतजार कर रहे हैं।

सूत्रों की मानें तो पार्टी के भीतर इस सूची को लेकर भारी असंतोष है। कुछ नेताओं ने संगठन के लिए दिन-रात एक कर दिए, घोटालों को उजागर किया, विरोध प्रदर्शनों में लाठियां खाईं, लेकिन बदले में सिर्फ आश्वासन ही मिले। एक वरिष्ठ नेता, जिन्होंने महादेव सट्टा, कोयला घोटाला, पीएससी घोटाला और बुलेटप्रूफ जैकेट घोटाले जैसे मुद्दे उठाए थे, उन्हें तो ऐसा नजरअंदाज किया गया जैसे वे किसी विपक्षी पार्टी के कार्यकर्ता हों। इतना ही नहीं, पूर्व विधानसभा अध्यक्ष और पार्टी के धनकुबेर पुत्र को तो उपाध्यक्ष पद की पेशकश की गई थी, लेकिन उनकी महत्वाकांक्षाएं इससे कहीं ऊंची थीं। गुस्से में उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को खरी-खोटी सुनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी।

राजनीतिक गलियारों में चर्चा है कि इन नियुक्तियों को जातीय और क्षेत्रीय संतुलन साधने के लिए बड़े ही चतुराई से तैयार किया गया है। पार्टी की रणनीति साफ है—जिन्होंने चुनावी मैदान में झंडे गाड़े, वे मलाई चाटेंगे, और जो संगठन के नाम पर दिन-रात मेहनत कर रहे थे, वे सिर्फ तालियां बजाने के लिए रह जाएंगे।

गौर करने वाली बात यह भी है कि यह नियुक्तियां अमित शाह के दौरे से महज दो दिन पहले की गई हैं। ऐसे में यह कहना गलत नहीं होगा कि पार्टी ने अपने असंतुष्ट नेताओं को शांत रखने के लिए यह मास्टरस्ट्रोक चला है। अब देखना यह होगा कि अगले कुछ दिनों में पार्टी के भीतर और कौन-कौन बागी सुर अलापता है और कौन इस नई सूची को ‘संतुलन’ का मास्टरपीस मानकर मौन साध लेता है।

लिस्ट में देखें किसे कौन से जिम्मेदारी मिली

छत्तीसगढ़ सरकार ने लंबे इंतजार के बाद राजनीतिक नियुक्तियां कर दी हैं। अमित शाह के दौरे से ठीक दो दिन पहले सरकार की तरफ से यह नियुक्तियां की गई हैं। निगम और मंडल में पार्टी के कई सीनियर नेताओं को शामिल किया गया है। जिन नेताओं ने विधानसभा, लोकसभा और नगरीय निकाय चुनाव में अच्छा प्रदर्शन दिया था बीजेपी ने उन्हें बड़ा इनाम दिया है। पहली लिस्ट में 36 नेताओं के नामों की घोषणा की गई है।

लिस्ट में किनका किनका नाम

नामपदआयोग का नाम
भूपेश सवन्नीअध्यक्षछत्तीसगढ़ अक्षय ऊर्जा विकास अभिकरण
मोना सेनअध्यक्षछत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
लोकेश कवाड़ियाअध्यक्षछत्तीसगढ़ निशक्तजन वित्त एवं विकास निगम
गौरीशंकर श्रीवासउपाध्यक्षछत्तीसगढ़ राज्य केश शिल्पी कल्याण बोर्ड
शालिनी राजपूतअध्यक्षराज्य समाज कल्याण बोर्ड
चंद्रकांति वर्माउपाध्यक्षराज्य समाज कल्याण बोर्ड
वर्णिका शर्माअध्यक्षराज्य बाल संरक्षण आयोग
राकेश पांडेयअध्यक्षखादी तथा ग्रामउद्योग बोर्ड
शंभुनाथ चक्रवर्तीअध्यक्षराज्य माटीकला बोर्ड
सौरभ सिंहअध्यक्षछत्तीसगढ़ खनिज विकास निगम
अमरजीत सिंह छाबड़ाअध्यक्षराज्य अल्पसंख्यक आयोग
सुरेन्द्र कुमार बेसराअध्यक्षअंतव्यवसायी सहकारी वित्त एवं विकास निगम
जितेन्द्र कुमार साहूअध्यक्षराज्य तेलघानी विकास बोर्ड
प्रफुल्ल विश्वकर्माअध्यक्षलौह शिल्पकार विकास बोर्ड
प्रहलाद रजकअध्यक्षरजककार विकास बोर्ड
ध्रुव कुमार मिर्धाअध्यक्षराज्य चर्म शिल्पकार बोर्ड
शशांक शर्माअध्यक्षछत्तीसगढ़ संस्कृति परिषद
भरत लाल मटियाराअध्यक्षमछुआ कल्याण बोर्ड
लखन लाल धीवरउपाध्यक्षमछुआ कल्याण बोर्ड
राजा पांडेयअध्यक्षछत्तीसगढ़ पाठ्य पुस्तक निगम
राजीव अग्रवालअध्यक्षस्टेट इंडस्ट्रीयल डव्हलपमेंट कॉर्पोरेशन लिमिटेड
नीलू शर्माअध्यक्षछत्तीसगढ़ पर्यटन मंडल
सुरेश कुमार चंद्रवंशीअध्यक्षछत्तीसगढ़ कृषक कल्याण परिषद
चंद्रहास चंद्राकरअध्यक्षराज्य बीज एवं कृषि विकास निगम
संदीप शर्माअध्यक्षराज्य खाद्य आयोग
चंदूलाल साहूअध्यक्षराज्य भंडार गृह निगम
अनुराग सिंहदेवअध्यक्षछत्तीसगढ़ गृह निर्माण मंडल
केदार नाथ गुप्ताअध्यक्षराज्य सहकारी दुग्ध महासंघ मर्यादित रायपुर
संजय श्रीवास्तवअध्यक्षस्टेट सिविल स्पलाइज कॉर्पोरेशन (नागरिक आपूर्ति)
नंद कुमार साहूअध्यक्षरायपुर विकास प्राधिकरण, रायपुर
रामप्रताप सिंहअध्यक्षभवन एवं अन्य सनिर्माणकर्मकार कल्याण मंडल
योगेश दत्त मिश्राअध्यक्षश्रम कल्याण मंडल
श्रीनिवास राव मद्दीअध्यक्षराज्य वित्त आयोग
राम सेवक पैंकराअध्यक्षराज्य वन विकास निगम
दीपक महस्केअध्यक्षमेडिकल सर्विस कॉर्पोरेशन लिमिडेट
विकास मरकामअध्यक्षआदिवासी स्थानीय स्वास्थ्य परंपरा एवं औषधी पादप बोर्ड

Ramswaroop Mantri

Add comment

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें