अग्नि आलोक
script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

एक दर्जन सड़कों पर वाहन चालकों से शिव सरकार वसूलेगी कर

Share

भोपाल। कोरोना महामारी और लॉकडाउन की वजह से पहले से तंगहाली का सामना कर रही जनता पर अब मप्र की शिव सरकार ने एक दर्जन सड़कों से वाहन लेकर निकलने पर कर वसूलना तय कर लिया है। इसकी वजह से पहले से ही तंगहाली में पेट्रोल और डीजल के लगातार बढ़ रहे दामों से परेशान वाहन चालकों को प्रदेश सरकार द्वारा राहत देने की जगह पथकर वसूली के रुप में उनकी जेब काटने की तैयारी पूरी कर ली गई है। यह वे मार्ग हैं जिनपर अब तक कोई टोल टैक्स नहीं वसूला जाता था। अब जिन मार्गों पर यह टोल टैक्स वसूला जाएगा उसमें होशंगाबाद-पिपरिया राजमार्ग में 70 किलोमीटर, होशंगाबाद-टिमरनी राजमार्ग में 72 किलोमीटर, हरदा-खंडवा राजमार्ग पर 113 किलोमीटर, सिवनी-बालाघाट राजमार्ग पर 87 किलोमीटर, रायसेन-गैरतगंज-राहतगढ़ राजमार्ग पर 101 किलोमीटर, पिपरिया-नरसिंहपुर-शाहपुरा राजमार्ग पर 140 किलोमीटर, देवास-उज्जैन-बड़नगर-बदनावर राजमार्ग पर 98 किलोमीटर, रीवा-ब्यौहारी राजमार्ग पर 80 किलोमीटर, ब्यौहारी-शहडोल राजमार्ग पर 85 किलोमीटर, रतलाम-झाबुआ राजमार्ग पर 45 किलोमीटर, मलेहरा-लौदी-चांदला राजमार्ग पर 60 किलोमीटर और चांदला-सर्वई-गोरिहर-मतौद राजमार्ग पर 43 किलोमीटर का मार्ग शामिल है।
किस वाहन से कितना किया जाएगा वसूल
इन मार्गों पर कार के लिए प्रति किलोमीटर 0.35 रुपए, हलके वाणिज्यिक वाहन 0.85 रुपए, बस के लिए 1.75 रुपए, ट्रक के लिए 2.11 रुपए और मल्टी एक्सल ट्रक के लिए 4.21 रुपए प्रति किलोमीटर प्रति फेरा की दर तय की गई है। इसके साथ ही महाप्रबंधक संभागीय प्रबंधक मध्यप्रदेश सड़क विकास निगम किसी व्यक्ति के अनुरोध पर लिखित परिपत्र जारी करेंगे। यह पास 24 घंटे के लिए होगा। इसमें एक तरफ की यात्रा का पास भी जारी किए जाने का प्रावधान किया गया है।

Recent posts

script async src="https://pagead2.googlesyndication.com/pagead/js/adsbygoogle.js?client=ca-pub-1446391598414083" crossorigin="anonymous">

Follow us

Don't be shy, get in touch. We love meeting interesting people and making new friends.

प्रमुख खबरें

चर्चित खबरें